scorecardresearch

Car Loan: किस बैंक से मिल रहा है सबसे सस्ता कार लोन? किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत, क्या हैं शर्तें?

Cheapest Car Loan: कई बैंक कार की कीमत का 100 फीसदी फाइनेंस कर देते हैं.

Cheapest Car Loan: कई बैंक कार की कीमत का 100 फीसदी फाइनेंस कर देते हैं.

author-image
Jeevan Deep Vishawakarma
एडिट
New Update
Cheapest Car Loan sbi hdfc icici bank canara bank of baroda bob know here documents required to avail car loan

कोरोना के चलते अधिकतर लोग सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए अपनी गाड़ी से ही कहीं आने-जाने के प्रमुखता दे रहे हैं.

Cheapest Car Loan: कोरोना के चलते अधिकतर लोग सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए अपनी गाड़ी से ही कहीं आने-जाने के प्रमुखता दे रहे हैं. ऐसे में अपनी कार को लेकर लोगों का रूझान बढ़ा है. लोगों को कार के सपने सच करने के लिए अगर पैसे का इंतजाम नहीं हो पाता है तो कई बैंक कार की कीमत का 100 फीसदी फाइनेंस कर देते हैं. देश में लगभग हर बैंक कार लोन उपलब्ध कराते हैं, हालांकि सबसे सस्ती दरों पर कार लोन की बात की जाए तो केनरा बैंक से 7.3 फीसदी की दर से भी कार लोन लिया जा सकता है. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की बात करें तो एसबीआई योनो ऐप के जरिए आवेदन करने पर 7.5 फीसदी की दर से कार लोन दे रही है और कोई प्रोसेसिंग शुल्क भी नहीं ले रही है.

SBI

  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सबसे सस्ती दरों पर कार लोन उपलब्ध करा रहा है.
  • योनो ऐप के जरिए कार लोन के लिए आवेदन करने पर 7.5 फीसदी की दर से लोन मिल सकता है और कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी होगी.
  • योनो ऐप से आवेदन न करने पर 7.75-8.45 फीसदी सालाना की दर से लोन मिलता है और लोन राशि के 0.4 फीसदी (जीएसटी अलग) प्रोसेसिंग फीस देनी होती है, न्यूनतम 1 हजार वअधिकतम 7500 रुपये, जीएसटी अतिरिक्त.
  • एसबीआई ऑन रोड प्राइस पर 90 फीसदी तक फाइनेंस उपलब्ध कराती है और ब्याज हर दिन घटते बैलेंस पर कैलकुलेट की जाती है.
  • 7 साल तक का रीपेमेंट पीरियड मिलता है.

Bank Of Baroda

Advertisment
  • एसबीआई की तरह बैंक ऑफ बड़ौदा भी कार के ऑन रोड का 90 फीसदी फाइनेंस करता है.
  • बैंक ऑफ बड़ौदा के वर्तमान होम लोन बॉरोअर्स जिनका क्रेडिट हिस्ट्री अच्छा है, बैंक उन्हें कार लोन के इंटेरेस्ट रेट में 0.25 फीसदी की छूट भी दे रही है.
  • मैक्सिमम लोन टेन्योर 7 साल है.
  • हर दिन घटते बैलेंस पर इंटेरेंस्ट कैलकुलेट किया जाता है.
  • कार लोन के 0.5 फीसदी प्रोसेसिंग फीस लगती है. हालांकि अधिकतम 10 हजार की प्रोसेसिंग फीस है.
  • कार लोन की ब्याज दर 7.25 फीसदी से 10.1 फीसदी सालाना तक है.
  • अधिकतम लोन राशि: 1 करोड़ रुपये.

Canara Bank

  • केनरा बैंक सेंट्रल/स्टेट/गवर्नमेंट/ऑटोनॉमस बॉडीज/पीएसयूज कर्मियों के लिए 25 लाख तक की कार के लिए 90 फीसदी और इससे महंगी कारों के लिए 80 फीसदी तक फाइनेंस करता है. अन्य कर्मियों के लिए 10 लाख तक की कार के लिए 90 फीसदी,10-25 लाख की कार के लिए 85 फीसदी और 25 लाख से अधिक की कार के लिए 80 फीसदी फाइनेंस उपलब्ध कराता है.
  • इंटेरेस्ट रेट: 7.3 फीसदी से 9.9 फीसदी.
  • रीपेमेंट टेन्योर: 84 महीना.
  • प्रोसेसिंग फीस: लोन अमाउंट का 0.25 फीसदी, न्यूनतम 1 हजार रुपये और अधिकतम 5 हजार रुपये.

HDFC बैंक

  • एचडीएफीसी बैंक कुछ गाड़ियों पर 100 फीसदी फाइनेंसिंग उपलब्ध कराती है.
  • 12 महीने से 84 महीने तक का फ्लेक्सिबल रीपेमेंट टेन्योर.
  • अधिकतम लोन राशि: 3 करोड़ रुपये.
  • लोन राशि का न्यूनतम 1 फीसदी प्रोसेसिंग फीस, न्यूनतम 5 हजार रुपये और अधिकतम 10 हजार रुपये.
  • इंटेरेस्ट रेट: 8.8-10 फीसदी.

ICICI Bank

  • कार के ऑन रोड प्राइस की 100 फीसदी फाइनेंसिंग.
  • 3500-8500 रुपये की प्रोसेसिंग फीस. कार सेग्मेंट के ऊपर डिपेंड.
  • आईसीआईआई बैंक 12-35 महीने के लिए 9.85 फीसदी और 36-84 महीने की अवधि के लिए 7.9-8.80 फीसदी सालाना की दर से कार लोन उपलब्ध कराता है.

कार लोन के आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • पिछले छह महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • पहचान प्रमाण पत्र (पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईटी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि)
  • एड्रेस प्रूफ (राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, टेलीफोन बिल, इलेक्ट्रिसिटी बिल या लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी इत्यादि)
  • आय प्रमाण पत्र सैलरी स्लिप, फॉर्म 16
  • पिछले दो साल का आईटी रिटर्न्स या फॉर्म 16
  • नॉन-सैलरीड/प्रोफेशनल/कारोबारी के मामले में ऑडिटेड बैलेंस शीट, दो साल का प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट, शॉप एंड एस्टैबलिशमेंट सर्टिफिकेट/ सेल्स टैक्स सर्टिफिकेट/एसएसआई रजिस्टर्ड सर्टिफिकेट/कॉपी ऑफ पार्टनरशिप
  • कृषि या उससे संबंधित एक्टिविटीज से जुड़े लोगों के मामले में फोटो लगी हुई खसरा/चिट्टा (जिसमें क्रॉपिंग पैटर्न दिया हो)-पट्टा/खतौनी (लैंड होल्डिंग दी हो). सभी जमीन फ्री होल्ड बेसिस पर होना चाहिए और ओनरशिप प्रूफ लोन लेने वाले के नाम पर होना चाहिए.

(Note:  सभी जानकारियां संबंधित बैंक की वेबसाइट से लिए गए हैं. जरूरी दस्तावेजों की दी हुई सूची में कुछ सभी बैंक मांगते हैं जैसेकि एड्रेस प्रूफ, आइडेंटिटी प्रूफ, आय प्रमाण पत्र.) 

Sbi Icici Bank Hdfc Bank Bank Of Baroda Canara Bank