scorecardresearch

Car Loan: कार खरीदने के लिए 5 लाख रुपये चाहिए कर्ज, मंथली कितनी बनेगी EMI, कहां मिल रहा है सस्ता कार लोन

Cheapest Car Loans : फेस्टिव सीजन में इस बार 5 लाख रुपये तक लोन लेकर कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो कहां सबसे सस्ते दर पर 5 साल के लिए कार लोन मिल रहा है, कितनी बनेगी EMI, और कितना लगेगा प्रासेसिंग चार्ज, सभी जरूरी डिटेल चेक करें.

Cheapest Car Loans : फेस्टिव सीजन में इस बार 5 लाख रुपये तक लोन लेकर कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो कहां सबसे सस्ते दर पर 5 साल के लिए कार लोन मिल रहा है, कितनी बनेगी EMI, और कितना लगेगा प्रासेसिंग चार्ज, सभी जरूरी डिटेल चेक करें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Car Loans

कहां मिल रहा है सबसे सस्ता कार लोन, बैंकों की लिस्ट चेक करें. (Image : Freepik)

Affordable Car Loans: फेस्टिव सीजन और नई कारों की लॉन्चिंग के बीच, कई लोग अपनी पसंद की कार खरीदने के लिए बैंक लोन की मदद लेते हैं. अगर आप भी इस सीजन में 5 लाख रुपये तक लोन कार खरीदने की सोच रहे हैं और उसके अभी से सस्ते लोन की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए मददगार साबित हो सकती है.

त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे देश कुछ प्रमुख सरकारी बैंकों ने हाल ही में अपने कार लोन की ब्याज दरों में कटौती कर दी है, ताकि ग्राहक अपने सपनों की कार खरीदने के वास्ते कम लागत में लोन प्राप्त कर सकें. गणेश उत्सव और आगामी नवरात्रि-दुर्गा, दिवाली जैसे बड़े त्योहारों के मद्देनजर बैंक सस्ते लोन ऑफर देकर ग्राहकों को आकर्षित करने का प्रयास करते हैं.

Advertisment

सस्ते कार लोन के लिए चेक करें बैंकों की लिस्ट

फिलहाल कौन से बैंक में सबसे सस्ते दर पर 5 लाख रुपये तक कार लोन मिल रहा है. 5 साल की अवधि वाले इन लोन पर कितनी मंथली ईएमआई बनेगी? कुछ बैंक कार लोन की प्रासेसिंग के लिए चार्ज भी करते हैं. किस बैंक द्वारा कितना चार्ज किया जा रहा है. यहां बैंकों की लिस्ट चेक कर सकते हैं.

कार लोन ब्याज दर और प्रासेसिंग चार्ज
बैंक का नामसालाना ब्याज दर (%)5 साल टेन्योर वाले 5 लाख तक लोन के लिए कितनी बनेगी EMIलोन अमाउंट के हिसाब प्रासेसिंग चार्ज (%)
Union Bank of India7.80-9.7010,090 - 10,550Up to Rs 1,000
Punjab National Bank7.85-9.7010,102 - 10,550Up to 0.25% (Rs. 1,000 - Rs. 1,500)
Bank of Baroda8.15-11.6010,174 - 11,021Up to Rs. 2,000
Canara Bank7.70-11.7010,067 - 11,0470.25% (Rs 1,000 - Rs. 5,000)
(100% waiver on processing fee under Retail Loan Festival from 01.07.2025 to 30.09.2025)
Bank of India7.85-12.1510,102 - 11,160Up to 0.25% (Rs. 2,500 - Rs. 10,000)
UCO Bank7.60-10.2510,043 - 10,6850.50% (Rs 5,000)
State Bank of India8.90-9.9010,355 - 10,599Rs 750 - Rs 1,500
IDBI Bank8.30-9.1510,210 - 10,416Rs 2,500
(Zero processing fee till 30.09.2025)
Indian Overseas Bank7.80-12.0010,090 - 11,1220.50% (Rs 500 - Rs 5,000)
ICICI Bank9.10 onwards10,403 onwardsUp to 2%
HDFC Bank9.20 onwards10,428 onwardsUp to 1% (Rs. 3,500 - Rs. 9,000)
Karnataka Bank8.95-11.6410,367 - 11,031Up to 0.60% (Rs. 2,500 - Rs. 11,000)
Federal Bank10.00 onwards10,624 onwardsRs. 2,000 - Rs. 4,500
Indian Bank7.75-9.8510,078 - 10,587Rs. 1,000
IDFC FIRST Bank9.99 onwards10,621 onwardsUp to Rs. 10,000
Central Bank of India7.85-9.4510,102 - 10,4890.50% of loan amount (Rs. 2,000 - Rs. 20,000)

(नोट: विभिन्न बैंकों के कार लोन दर, EMI और प्रोसेसिंग चार्ज से जुड़ी ये लिस्ट पैसा बाजार डॉट कॉम द्वारा तैयार की गई है. 27 अगस्त 2025 तक की ये अपडेट सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं. लिस्ट में  बैंक समय-समय पर अपने दरों में बदलाव करते रहते हैं. ऐसे में नई कार खरीदने के लिए किसी बैंक के लोन स्कीन को चुनने से पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या शाखा से जानकारी की पुष्टि कर लें.)

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 5 साल टेन्योर वाले 5 लाख रुपये तक कार लोन सालान 7.80-9.70 फीसदी की ब्याज दर पर मिल रहा है, जिसकी मंथली EMI 10,090 से 10,550 रुपये के बीच बनेगी. कार लोन प्रोसेसिंग के बदले यह सरकारी बैंक ग्राहकों से लोन अमाउंट के हिसाब से अधिकतम 1,000 रुपये तक चार्ज कर सकता है.

पंजाब नेशनल बैंक

इसी तरह पंजाब नेशनल बैंक 7.85 से 9.70 फीसदी की सालाना ब्याज दर पर कार लोन ऑफर कर रहा है, EMI 10,102 से 10,550 रुपये तक होगी, और ग्राहकों से प्रोसेसिंग फीस 0.25 फीसदी यानी 1,000 से 1,500 रुपये तक ली सकती है.

बैंक ऑफ बड़ौदा

हाल ही में इस सरकारी बैंक ने फेस्टिव सीजन को देखने हुए कार लोन सस्ती की. बैंक में अब कार लोन सालाना 8.15% ब्याज दर से शुरू है. इस हिसाब से अगर कोई ग्राहक 5 लाख रुपये का लोन इस बैंक से 5 साल के लिए लेता हैं, तो उसे मंथली ईएमआई 10,174 के आसपास भरनी होगी. समान लोन टेन्योर और अमाउंट के लिए बैंक में अधिकतम ब्याज दर 11.60 फीसदी तक है. यानी मंथली किस्त 11,021 रुपये तक चुकानी होगी. बैंक इसके लिए प्रोसेसिंग चार्ज अधिकतम 2,000 रुपये तक किया है.

कैनरा बैंक

कैनरा बैंक में 7.70 से 11.70 फीसदी ब्याज दर पर EMI 10,067 से 11,047 रुपये तक बनेगी, प्रोसेसिंग फीस 0.25 प्रतिशत (1,000 – 5,000 रुपये) है, और 01 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक चल रहे रिटेल लोन फेस्टिवल में प्रोसेसिंग फीस पूरी तरह से माफ की जा रही है. 

बैंक ऑफ इंडिया

बैंक ऑफ इंडिया में समान टेन्योर और अमाउंट वाले कार लोन के लिए ब्याज दर 7.85 से 12.15 फीसदी है, EMI 10,102 से 11,160 रुपये तक होगी, और प्रोसेसिंग फीस 0.25 प्रतिशत (2,500 – 10,000 रुपये) तक है.

यूको बैंक

यूको बैंक में 7.60 से 10.25 प्रतिशत ब्याज दर पर EMI 10,043 से 10,685 रुपये तक होगी, प्रोसेसिंग फीस 0.50 प्रतिशत (5,000 रुपये) है.

एसबीआई

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई में 5 साल की अवधि वाले 5 लाख रुपये तक कार लोन सालाना ब्याज दर 8.90 से 9.90 फीसदी दर पर मिल रहा है, जिसमें मंथली EMI 10,355 से 10,599 रुपये तक बनेगी, प्रोसेसिंग फीस 750 से 1,500 रुपये तक है.

इसी तरह इंडियन ओवरसीज बैंक में 7.80 से 12 प्रतिशत ब्याज दर पर EMI 10,090 से 11,122 रुपये तक बनेगी, प्रोसेसिंग फीस 0.50 प्रतिशत (500 – 5,000 रुपये) तक है.

ICICI Bank में ब्याज दर 9.10 प्रतिशत से शुरू होती है, EMI 10,403 रुपये से ऊपर होगी, और प्रोसेसिंग फीस 2 प्रतिशत तक है. HDFC Bank में ब्याज दर 9.20 प्रतिशत से शुरू होती है, EMI 10,428 रुपये से ऊपर होगी, प्रोसेसिंग फीस 1 प्रतिशत (3,500 – 9,000 रुपये) तक है. Karnataka Bank में ब्याज दर 8.95 से 11.64 प्रतिशत है, EMI 10,367 से 11,031 रुपये तक होगी, प्रोसेसिंग फीस 0.60 प्रतिशत (2,500 – 11,000 रुपये) है. Federal Bank में ब्याज दर 10 प्रतिशत से शुरू है, EMI 10,624 रुपये से ऊपर होगी, प्रोसेसिंग फीस 2,000 – 4,500 रुपये तक है. IDFC FIRST Bank में ब्याज दर 9.99 प्रतिशत से शुरू है, EMI 10,621 रुपये से ऊपर होगी, प्रोसेसिंग फीस 10,000 रुपये तक है.

बात करें इंडियन बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की तो इनमें क्रमशः 5 साल की अवधि वाले 5 लाख रुपये तक कार लोन सालान ब्याज दर 7.75-9.85 फीसदी और 7.85-9.45 फीसदी है. इंडियन बैंक में इसके लिए मंथली EMI 10,078-10,587 रुपये और 10,102-10,489 रुपये तक बनेगी.इंडियन बैंक में कार लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस 1,000 रुपये है, जबकि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में लोन अमाउंट के हिसाब से प्रोसेसिंग फीस 0.50 फीसदी (2,000 – 20,000 रुपये) तक ली जा सकती है.

loan Car Loans Car Loan