/financial-express-hindi/media/post_banners/mWOGZh8vMeJtiYTL9zUH.jpg)
अपने घर के सपने को पूरा करने के लिए आप न्यूनतम 6.50 फीसदी की दर से भी कर्ज हासिल कर सकते हैं.
Cheapest Home Loan Rate: रेपो रेट बढ़ने के बाद बैंकों से कर्ज लेना महंगा होता जा रहा है. बैंकों में होम लोन की दरें बढ़ रही हैं लेकिन अभी भी कुछ बैंक ऐसे हैं जहां आप सात फीसदी से कम दर पर अपने आशियाने के लिए कर्ज ले सकते हैं. केंद्रीय बैंक आरबीआई ने लंबे समय रेपो रेट में बदलाव नहीं किया था लेकिन मई और जून में लगातार दो बार में इसे बढ़ाकर 4.9 फीसदी कर दिया है. इसके चलते बैंक भी अपने यहां कर्ज महंगा कर रहे हैं. नीचे कुछ ऐसे बैंकों की डिटेल्स दी जा रही हैं, जहां आप सात फीसदी से कम की ब्याज दर पर कर्ज हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस की भी जानकारी दी जा रही है.
Cheapest Car Loan: नई कार खरीदने की है योजना? चेक करें कौन सा बैंक दे रहा सस्ता लोन
LIC Housing Finance
- एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस से आप न्यूनतम 6.9 फीसदी सालाना की फ्लोटिंग रेट से कर्ज हासिल कर सकते हैं.
- प्रोसेसिंग फीस की बात करें तो लोन राशि के 0.5 फीसदी का शुल्क आपको चुकाना होगा. न्यूनतम प्रोसेसिंग फीस 10 हजार रुपये है. इसमें टैक्स शामिल नहीं है.
- एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस से आप 5-30 साल के लिए 30 लाख-5 करोड़ रुपये का होम लोन हासिल कर सकते हैं.
Axis Bank
- एक्सिस बैंक से आप न्यूनतम 6.9 फीसदी की फिक्स्ड या फ्लोटिंग रेट पर होम लोन हासिल कर सकते हैं.
- प्रोसेसिंग फीस 0.50 फीसदी है और यह कम से कम 10 हजार रुपये होगा.
- एक्सिस बैंक से 1-30 साल की अवधि के लिए 5 लाख-10 करोड़ रुपये का कर्ज हासिल कर सकते हैं.
Overdraft Facility: बैंक अकाउंट में है जीरो बैलेंस? तो भी निकाल सकते हैं पैसा, जानिए कैसे
IDFC
आईडीएफसी से आप 6.50 फीसदी के सालाना फ्लोटिंग दर पर कर्ज ले सकते हैं.
प्रोसेसिंग फीस 5 हजार रुपये और टैक्स अतिरिक्त है.
आईडीएफसी से 5-30 साल की अवधि के लिए न्यूनतम 30 लाख का कर्ज हासिल कर सकते हैं.
Bank Of Baroda (BOB)
- बैंक ऑफ बड़ौदा से आप न्यूनतम 6.90 फीसदी की फ्लोटिंग दर से होम लोन हासिल कर सकते हैं.
- 30 साल की अवधि के लिए बीओबी से 1 लाख से लेकर 10 करोड़ रुपये तक का कर्ज हासिल कर सकते हैं.
Small Finance Bank में FD पर अधिक ब्याज, लेकिन कितना सुरक्षित है इनमें निवेश करना?
Sundaram Home Finance
- सुंदरम होम फाइनेंस न्यूनतम 6.95 फीसदी की फ्लोटिंग रेट से होम लोन ऑफर कर रहा है.
- कर्ज पर तीन हजार रुपये (टैक्स अतिरिक्त) का टैक्स चुकाना होगा.
- यहां से आप 1-20 साल की अवधि के लिए 12 लाख-5 करोड़ रुपये का कर्ज ले सकते है.
Bank of Maharashtra
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र से न्यूनतम 6.80 फीसदी की दर से होम लोन हासिल किया जा सकता है.
- प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 0.25 फीसदी है.
- यहां से आप एक से तीस साल की अवधि के लिए कर्ज हासिल कर सकते हैं.
(इनपुट: बैंकबाजारडॉटकॉम)