/financial-express-hindi/media/post_banners/qrDHaXnqp0SXnDJcpyFh.jpg)
गोल्ड लोन एक सिक्योर्ड लोन है जिसके चलते इसके जरिए कम दरों पर पैसों का प्रबंध किया जा सकता है. पंजाब एंड सिंध बैंक सबसे कम दर पर गोल्ड लोन उपलब्ध करा रहा है. (Image- IE)
Cheapest Loan Rate: कभी-कभी एकाएक अधिक पैसों की जरूरत आ पड़ती है. ऐसी स्थिति में पर्सनल लोन लेकर पैसों का इंतजाम किया जा सकता है. हालांकि इसकी दरें अधिक होती हैं जैसे कि देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की बात करें तो यहां 9.6 फीसदी से 15.65 फीसदी की सालाना दर पर पर्सनल लोन मिलता है और अधिकतम 1.5 फीसदी की दर से प्रोसेसिंग फीस चुकानी होती है. ऐसे में कुछ लोगों के लिए पर्सनल लोन लेना महंगा पड़ जाता है. इस प्रकार की परिस्थितियों में Gold Loan बेहतर विकल्प के तौर पर सामने आता है, जहां आप 7 फीसदी की दर से भी पैसों का इंतजाम कर सकते हैं.
गोल्ड लोन एक प्रकार का सिक्योर्ड लोन है जिसे गोल्ड ज्वैलरी या गोल्ड क्वाइन गिरवी रखकर लिया जा सकता है. इस लोन को पाने के लिए बैंक या एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान) के पास अपने गोल्ड को जमा करना होता है जो ब्याज समेत पूरा लोन चुकता होने पर वापस मिल जाता है. गिरवी रखे गोल्ड के मूल्य के 80 फीसदी के बराबर तक लोन पा सकते हैं.
HRA: कंपनी एचआरए नहीं देती तो भी किराए पर पा सकते हैं टैक्स छूट, जानिए क्या हैं इससे जुड़े नियम
विभिन्न बैंकों में गोल्ड लोन की दरें
गोल्ड लोन एक सिक्योर्ड लोन है जिसके चलते इसके जरिए कम दरों पर पैसों का प्रबंध किया जा सकता है. पंजाब एंड सिंध बैंक सबसे कम दर पर गोल्ड लोन उपलब्ध करा रहा है. इस बैंक से 2-25 लाख रुपये का लोन 0.50 फीसदी की प्रोसेसिंग फीस के साथ 7 फीसदी की दर पर गोल्ड लोन हासिल कर सकते हैं. एसबीआई समेत अन्य बैंक/एनबीएफसी किस दर और प्रोसेसिंग फीस पर लोन दे रहे हैं, इसकी जानकारी नीचे दी जा रही है-
Gold Loan के खास फीचर्स
- चूंकि यह सिक्योर्ड लोन है तो जिनकी क्रेडिट हिस्ट्री बहुत अच्छी नहीं है यानी कि क्रेडिट स्कोर कम हो, उन्हें भी आसानी से लोन मिल जाता है.
- आपके पार सिर्फ ब्याज चुकाने का विकल्प भी होता है और मूल लोन राशि को लोन अवधि पूरा होने पर एकमुश्त में चुका सकते हैं.
- यह लोन गोल्ड को गिरवी रखकर हासिल किया जाता है तो इसे हासिल करने में बहुत कम पेपरवर्क करना होता है. इसमें आमतौर पर पर्सनल आईडी और एड्रेस प्रूफ की जरूरत पड़ती है.
- यह लोन महज 5 मिनट में भी हासिल किया जा सकता है.
- एक बात का ध्यान रहे कि जो गोल्ड ज्वैलरी आप गिरवी रख रहे हैं, उसमें कोई कीमती पत्थर लगा हो तो भी उसका वैल्यूएशन गहने में सोने के वजन पर किया जाएगा. इसके अलावा बैंक या एनबीएफसी गोल्ड ज्वैलरी गिरवी रख लेते हैं लेकिन बार्स नहीं लेते हैं. कुछ विशेष गोल्ड क्वाइन्स जरूर स्वीकार किया जाता है.
- लोन चुकता नहीं कर पाते हैं तो गिरवी रखे गोल्ड को बैंक/एनबीएफसी जब्त कर सकता है. ऐसे में जितनी राशि को चुका पाएं, उतना ही लोन लेना बेहतर होगा.