scorecardresearch

Cheapest Personal Loan: पर्सनल लोन की है जरूरत? ये बैंक दे रहे हैं सबसे कम ब्याज दर पर कर्ज

पर्सनल लोन लेना आज के समय में काफी आसान हो गया है क्योंकि इसके लिए ज्यादातर बैंकों में ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा है

पर्सनल लोन लेना आज के समय में काफी आसान हो गया है क्योंकि इसके लिए ज्यादातर बैंकों में ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा है

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Cheapest Personal Loan

पर्सनल लोन, एक अनसिक्योर्ड लोन है, जिसमें किसी तरह की गारंटी नहीं दी जाती.

Cheapest Personal Loan: किसी भी तरह की फाइनेंशियल इमरजेंसी से निपटने के लिए कई बार हमें फौरन पैसों की जरूरत पड़ती है. ऐसी स्थिति में आप पर्सनल लोन का विकल्प चुन सकते हैं. पर्सनल लोन, एक अनसिक्योर्ड लोन है, जिसमें किसी तरह की गारंटी नहीं दी जाती. यह लोन ग्राहक की आमदनी के हिसाब से उसकी कर्ज चुकाने की क्षमता को देख कर दिया जाता है. पर्सनल लोन का इस्तेमाल आप कोई चीज खरीदने. परिवार को छुट्टी पर घूमाने ले जाने या त्योहार के समय होने वाले खर्चों जैसी जरूरतों में कर सकते हैं.

पर्सनल लोन की मांग लगातार बढ़ रही है. इसे ऐसे समझ सकते हैं कि यह वित्त वर्ष 2019 में 75,088 करोड़ रुपये से लगभग दोगुना बढ़कर वित्त वर्ष 2022 में 147,236 करोड़ रुपये हो गया. अकाउंट्स की संख्या की बात करें तो यह वित्त वर्ष 2019 में 39.9 लाख थी, जो वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 158.1 लाख हो गई. इस तरह इसमें भी चार गुना बढ़ोतरी हुई है.

Advertisment

Health Insurance: क्या है स्वास्थ्य बीमा खरीदने का सही समय? कम उम्र में हेल्थ पॉलिसी लेने के ये हैं फायदे

लोन मंजूर होने में लगता है कम समय

पर्सनल लोन लेना आज के समय में काफी आसान हो गया है क्योंकि इसके लिए ज्यादातर बैंकों में ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा है. आवेदन करने की प्रक्रिया के बाद जल्द ही लोन मंजूर हो जाता है. Paisabazaar.com के सीनियर डायरेक्टर साहिल अरोड़ा कहते हैं, “अगर आपका लेंडर के साथ पहले से ही कोई संबंध है, तो लोन मंजूर होने में और भी कम समय लगता है. हालांकि, उन चुनिंदा कस्टमर सेगमेंट्स को लोन मिलना और आसान है, जो प्री-अप्रुव्ड ऑफ़र के लिए एलिजिबल हैं. आमतौर पर, आवेदन करने के कुछ घंटों के भीतर लोन अप्रुव हो जाता है, वहीं कुछ मामलों में कुछ ही मिनट का समय लगता है.”

CBSE Term 2 Board Exam 2022: सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्ज़ाम कल से शुरू, परीक्षा के दौरान इन बातों को हरगिज़ न भूलें

इन बैंकों में मिल रहा है सस्ता पर्सनल लोन

publive-image

इन दिनों पर्सनल लोन के लिए ईएमआई की गणना करने वाले कैलकुलेटर ऑनलाइन उपलब्ध हैं. आप अमाउंट, ब्याज दर और टेन्योर जैसी डिटेल सबमिट करके अपने EMI की आसानी से गणना कर सकते हैं. यहां हमने बैंकों की एक लिस्ट साझा की है. इस बात का ध्यान रखें कि आपके लिए लागू ब्याज दर आपके लोन अमाउंट, टेन्योर, क्रेडिट स्कोर आदि के आधार पर इससे कुछ ज्यादा भी हो सकती हैं.

(Article: Sunil Dhawan)

Personal Loan Interest Rates Personal Loan