scorecardresearch

PF Balance: एक SMS, एक मिस कॉल या एक क्लिक में जानें अपना पीएफ बैलेंस

EPF Balance Check : अब आप यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) का इस्तेमाल करके और उसके बिना भी, सिर्फ एक क्लिक, एक मिस्ड कॉल या एक SMS से अपनी बचत की जानकारी ले सकते हैं.

EPF Balance Check : अब आप यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) का इस्तेमाल करके और उसके बिना भी, सिर्फ एक क्लिक, एक मिस्ड कॉल या एक SMS से अपनी बचत की जानकारी ले सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PF balance

PF अकाउंट बैलेंस चेक करने के 4 आसान तरीके, जानें पूरी प्रोसेस Photograph: (Image: X/@EPFO)

How to Check PF Balance: एम्प्लॉइज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) अपने लाखों मेंबर्स के लिए पीएफ बैलेंस (PF Balance) चेक करना अब और भी आसान बना दिया है. अब कोई भी ईपीएफओ मेंबर यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) का इस्तेमाल करके और उसके बिना भी, सिर्फ एक क्लिक, एक मिस्ड कॉल या एक SMS से अपनी बचत की जानकारी ले सकते हैं. यह सुविधा कंपनियों और संगठित क्षेत्रों के कर्मचारियों को न सिर्फ अपनी रिटायरमेंट कॉर्पस पर नजर रखने में मदद करती है, बल्कि वित्तीय आपात स्थितियों के लिए भी बेहतर योजना बनाने में मदद करती है.

EPF: क्या है एम्प्लॉइज प्रॉविडेंट फंड?

एम्प्लॉइज प्रॉविडेंट फंड (EPF) एक महत्वपूर्ण रिटायरमेंट बचत योजना है, जिसमें कर्मचारी और एंप्लॉयर यानी कंपनी, दोनों हर महीने एक तय राशि का कॉन्ट्रीब्यूशन करते हैं. यह राशि समय के साथ ब्याज के साथ बढ़ती है, जिसका मौजूदा दर सालाना 8.25% है. यह संचित राशि कर्मचारी को रिटायरमेंट के समय या कुछ विशेष परिस्थितियों, जैसे कि मेडिकल इमरजेंसी, शिक्षा, या घर खरीदने के लिए समय से पहले निकालने की सुविधा देती है. अपने पीएफ बैलेंस को नियमित रूप से चेक करने से आप अपने कॉन्ट्रीब्यूशन, ब्याज, निकासी को ट्रैक कर सकते हैं, और धारा 80C के तहत मिलने वाले कर लाभ का भी फायदा उठा सकते हैं.

Advertisment

पीएफ बैलेंस चेक करने के आसान तरीके

ईपीएफओ ने अपने सदस्यों के लिए कई तरह की सेवाएं शुरू की हैं, जिससे पीएफ बैलेंस चेक करना बहुत सुविधाजनक हो गया है. आइए, जानते हैं कि आप अपना बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं:

1. यूएएन के साथ पीएफ बैलेंस चेक करें

अगर आपके पास आपका यूएएन नंबर है, तो आप इन तरीकों का उपयोग कर सकते हैं:

ईपीएफओ पोर्टल के माध्यम से:

ईपीएफओ पोर्टल पर जाएं और अपने यूएएन और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें.

'सेवाएं' सेक्शन में 'सदस्य पासबुक' पर क्लिक करें.

आधार से जुड़े आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करने के बाद आप अपनी पासबुक देख सकेंगे.

उमंग ऐप (UMANG App) के माध्यम से:

उमंग ऐप डाउनलोड करें और अपने यूएएन से लिंक करें.

'ईपीएफओ' सेक्शन में जाकर 'पासबुक देखें' पर क्लिक करें.

अपना यूएएन और ओटीपी दर्ज करें और अपनी पासबुक देखें और डाउनलोड करें.

2. बिना यूएएन के पीएफ बैलेंस चेक करें

अगर आप अपना यूएएन नंबर याद नहीं रख पा रहे हैं या पोर्टल पर लॉग इन नहीं करना चाहते, तो भी आप अपना पीएफ बैलेंस जान सकते हैं:

SMS के माध्यम से:

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 'EPFOHO UAN ENG' लिखकर 7738299899 पर भेजें.

कुछ ही सेकंड में आपके मोबाइल पर पीएफ बैलेंस की जानकारी वाला एक एसएमएस आ जाएगा. आप अपनी पसंद की भाषा में जानकारी पाने के लिए 'ENG' की जगह 'HIN' (हिंदी) या कोई अन्य भाषा कोड इस्तेमाल कर सकते हैं.

मिस्ड कॉल के माध्यम से:

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर एक मिस्ड कॉल दें.

कुछ ही देर में आपको पीएफ बैलेंस की जानकारी वाला एक एसएमएस मिल जाएगा. यह सेवा बिलकुल मुफ्त है.

समय-समय पर पीएफ बैलेंस की जांच करना बेहद जरूरी है. इससे आपको यह समझने में मदद मिलती है कि अब तक आपने रिटायरमेंट के लिए कितनी बचत कर ली है और भविष्य की वित्तीय योजना बनाना आसान हो जाता है.

अगर आप ऐसे संस्थान में काम करते हैं जो ईपीएफओ (Employees’ Provident Fund Organisation) से छूट प्राप्त है, तो आप अपना पीएफ बैलेंस ईपीएफओ पोर्टल पर नहीं देख पाएंगे. ऐसे मामलों में आपका पीएफ का पैसा कंपनी के अपने ट्रस्ट के जरिए मैनेज किया जाता है.

ऐसे कर्मचारियों को अपनी बचत की जानकारी के लिए वेतन पर्ची (Salary Slip) देखनी चाहिए, कंपनी के आंतरिक कर्मचारी पोर्टल पर लॉगिन करना चाहिए या फिर सीधे एचआर (HR) विभाग से संपर्क करना चाहिए.

(Credit :EPFO, cleartax)

Epfo Epf