scorecardresearch

चाइल्‍ड म्‍यूचुअल फंड: बच्‍चों के भविष्‍य के लिए बेहतर स्‍कीम, 5000 रु की SIP से 10 साल में कितना जुटा सकते हैं फंड

Investment for Children: बाजार में बच्‍चों के भविष्‍य को ध्‍यान में रखते हुए और अलग अलग निवेश लक्ष्य के हिसाब से चिल्‍ड्रेंस गिफ्ट फंड, चिल्‍ड्रेंस एसेट्स प्‍लान और चिल्‍ड्रेंस करियर प्लान के नाम से कई स्‍कीम म्‍यूचुअल फंड हाउस द्वारा चलाई जा रही हैं.

Investment for Children: बाजार में बच्‍चों के भविष्‍य को ध्‍यान में रखते हुए और अलग अलग निवेश लक्ष्य के हिसाब से चिल्‍ड्रेंस गिफ्ट फंड, चिल्‍ड्रेंस एसेट्स प्‍लान और चिल्‍ड्रेंस करियर प्लान के नाम से कई स्‍कीम म्‍यूचुअल फंड हाउस द्वारा चलाई जा रही हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Child Plan

Child Mutual Funds: बाजार में कई फंड हाउस हैं जो बच्चों के लिए खास म्यूचुअल फंड ऑफर कर रहे हैं. (pixabay)

Children's Mutual Funds: आज के दौर में पैरेंट्स के लिए एक बड़ी चिंता यह होती है कि वह अपने बच्चे के एडल्ट होने से पहले उसके लिए अच्छी खासी बचत कर पाएं, जिससे भविष्य को लेकर तनाव कम हो सके. इसके लिए पैरेंट्स कई तरह की बचत योजनाओं में निवेश करते हैं. लेकिन स्माल सेविंग्स पर अब रिटर्न इतना कम हो गया है कि उद्देश्य पूरा करना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में चाइल्ड म्यूचुअल फंड बेहतर विकल्प हो सकता है. बाजार में कई फंड हाउस हैं जो बच्चों के लिए खास म्यूचुअल फंड आफर कर रहे हैं. इसमें एचडीएफसी, एसीबीआई, एक्सिस, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, टाटा और यूटीआई जैसे फंडों के चिल्ड्रेन प्लान मौजूद हैं. अगर इनके रिटर्न की बात करें तो इन्होंने पिछले 15 से 20 साल में 12 से 15 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न दिए हैं.

IPO 2023: इस साल आधे से ज्यादा आईपीओ ने दिया 46% से 102% रिटर्न, प्राइमरी मार्केट को लेकर क्यों है निवेशकों में क्रेज

Advertisment

चाइल्‍ड केयर फंड्स की खासियत

बाजार में बच्‍चों के भविष्‍य को ध्‍यान में रखते हुए और अलग अलग निवेश लक्ष्य के हिसाब से चिल्‍ड्रेंस गिफ्ट फंड, चिल्‍ड्रेंस एसेट्स प्‍लान और चिल्‍ड्रेंस करियर प्लान के नाम से कई स्‍कीम म्‍यूचुअल फंड हाउस द्वारा चलाई जा रही हैं. इन फंड का उद्देश्य अलग अलग निवेश विकल्पों में निवेश के जरिए पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाइड करना है और इस प्रक्रिया के जरिए रिस्‍क और रिटर्न को बैलेंस करना है. इसमें सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) के जरिए भी निवेश किया जा सकता है. हालांकि जरूरी नहीं है कि बच्चों के नाम से सिर्फ चाइल्ड फंड में ही निवेश किया जाए, आप बच्चों के नाम से किसी भी अच्छे म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. लेकिन यह ध्यान रहे कि बच्चों के नाम से एसआईपी कर रहे हैं तो निवेश का लक्ष्य कम से कम 10 साल या 15 साल जरूर रहे.

SIP करना ज्‍यादा सुरक्षित

चिल्‍ड्रेंस म्यूचुअल फंड 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए है, जिसमें पैरेंट्स की देखरेख में निवेश किया जाता है. इनमें से कुछ में 5 साल की लॉन इन अवधि होती है, जिससे लंबी अवधि को बढ़ावा मिलता है. बच्चे के 18 साल की उम्र पूरा करने के बाद उनको इस अकाउंट को मैनेज करने का अधिकार मिल जाता है. इसमें एकमुश्त और सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान यानी SIP दोनों का विकल्‍प है. हालांकि एक्‍सपर्ट एसआईपी को प्राथमिकता देते हैं. यहां एक बात ध्यान देने की जरूरत है कि बच्‍चों के नाम से अगर म्‍यूचुअल फंड में निवेश करना है तो यह जरूरी नहीं है कि सिर्फ उन्‍हीं स्‍कीम में निवेश कर सकते हैं, जिनके साथ चाइल्‍ड प्‍लान जुड़ा हुआ है. बल्कि बच्चों के नाम से किसी भी अच्छे म्यूचुअल फंड स्‍कीम में निवेश किया जा सकता है.

रिटायरमेंट के बाद चाहिए हर महीने 1.50 लाख, बुढ़ापे में रेगुलर इनकम के लिए कितनी कारगर है SIP+SWP की डबल स्‍ट्रैटेजी

ICICI प्रू चाइल्ड केयर गिफ्ट प्लान

5 साल का एसआईपी रिटर्न: 13.50%
5 साल में मंथली 5000 रु एसआईपी की वैल्यू: 4.21 लाख रुपये
कुल निवेश: 3 लाख रुपये
10 साल का एसआईपी रिटर्न: 12.40%
10 साल में मंथली 5000 रु एसआईपी की वैल्यू: 11.42 लाख रुपये
कुल निवेश: 6 लाख रुपये
एक्सपेंस रेश्यो: 1.6%

HDFC चिल्ड्रेंस गिफ्ट फंड

5 साल का एसआईपी रिटर्न: 18.20%
5 साल में मंथली 5000 रु एसआईपी की वैल्यू: 4.72 लाख रुपये
कुल निवेश: 3 लाख रुपये
10 साल का एसआईपी रिटर्न: 15.50%
10 साल में मंथली 5000 रु एसआईपी की वैल्यू: 13.54 लाख रुपये
कुल निवेश: 6 लाख रुपये
एक्सपेंस रेश्यो: 0.96%

Tata यंग सिटीजंस फंड

5 साल का एसआईपी रिटर्न: 17.20%
5 साल में मंथली 5000 रु एसआईपी की वैल्यू: 4.60 लाख रुपये
कुल निवेश: 3 लाख रुपये
10 साल का एसआईपी रिटर्न: 13%
10 साल में मंथली 5000 रु एसआईपी की वैल्यू: 11.87 लाख रुपये
कुल निवेश: 6 लाख रुपये
एक्सपेंस रेश्यो: 2.17%

UTI चिल्ड्रेंस करियर फंड इन्वेस्टमेंट प्लान

5 साल का एसआईपी रिटर्न: 15%
5 साल में मंथली 5000 रु एसआईपी की वैल्यू: 4.38 लाख ,37,475 रुपये
कुल निवेश: 3 लाख रुपये
10 साल का एसआईपी रिटर्न: 13.70%
10 साल में मंथली 5000 रु एसआईपी की वैल्यू: 12.25 लाख रुपये
कुल निवेश: 6 लाख रुपये
एक्सपेंस रेश्यो: 1.43%

(Disclaimer: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन होता है. यहां सिर्फ फंड के प्रदर्शन और फंड के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने स्तर पर वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें.)

Child Plans Investments Investment Goals Mutual Fund