scorecardresearch

Credit Score: खराब क्रेडिट स्कोर से बिगड़ सकते हैं आपके बनते काम, जानिए कैसे कर सकते हैं इसमें सुधार

आपका क्रेडिट स्कोर आम तौर पर तब प्रभावित होता है जब आपने या तो अपने कर्ज की अदायगी में काफी देरी की है या उस पर चूक की है.

आपका क्रेडिट स्कोर आम तौर पर तब प्रभावित होता है जब आपने या तो अपने कर्ज की अदायगी में काफी देरी की है या उस पर चूक की है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
credit score

जरूरी है कि बेहतर क्रेडिट स्कोर के लिए आप समय-समय पर जरूरी कदम उठाते रहें.

Credit Score: अच्छा क्रेडिट स्कोर आपके हाथ में जादू की छड़ी की तरह होता है जो आपको जरूरत के समय लोन दिलाने में मदद कर सकता है. क्या किया जाए अगर आपके क्रेडिट स्कोर में गिरावट होने लगे? यह आपके लिए चिंता की बात हो सकती है क्योंकि कम क्रेडिट स्कोर के चलते भविष्य में आपके लोन एप्लीकेशन को मंजूरी मिलने में दिक्कत आ सकती है. इसलिए जरूरी है कि बेहतर क्रेडिट स्कोर के लिए आप समय-समय पर जरूरी कदम उठाते रहें. आइए जानते हैं कि क्रेडिट स्कोर में गिरावट की स्थिति में आपको क्या करना चाहिए.

फाइनेंशियल रिकॉर्ड और एक्टिविटी को करें ट्रैक

आपका क्रेडिट स्कोर क्यों गिरा, यह जानने के लिए तुरंत अपनी क्रेडिट रिपोर्ट देखें. यह आपके फाइनेंशियल रिकॉर्ड और एक्टिविटी को ट्रैक करने में आपकी मदद कर सकता है. आप अपने ईएमआई री-पेमेंट पैटर्न, मौजूदा और पिछले लोन रिकॉर्ड, क्रेडिट कार्ड की लिस्ट की जांच कर सकते हैं. आपके क्रेडिट स्कोर में गिरावट के एक या ज्यादा कारण हो सकते हैं. एक बार जब आप इसके गिरने की वजह पहचान लेते हैं, तो आप अपने क्रेडिट स्कोर में सुधार के लिए जरूरी उपाय कर सकते हैं.

Advertisment

Federal Bank: राकेश झुनझुनवाला का दमदार बैंकिंग स्टॉक, निवेश करने पर दे सकता है 44% रिटर्न

लोन चुकाने में देरी या चूक

आपका क्रेडिट स्कोर आम तौर पर तब प्रभावित होता है जब आपने या तो अपने कर्ज की अदायगी में काफी देरी की है या उस पर चूक की है. अगर आपने पहली बार EMI में देरी की है, तो आप डिसिप्लीन में रहकर और भविष्य में समय पर EMI चुकाकर स्कोर में सुधार कर सकते हैं. बार-बार लेट होने से आपका क्रेडिट स्कोर काफी कम हो सकता है. हालांकि, समय पर भुगतान आपके हाथ में है. आप जितना अधिक समय पर भुगतान करेंगे, आपका स्कोर उतना ही बेहतर होगा.

क्या आप अक्सर क्रेडिट लिमिट खत्म कर देते हैं?

क्रेडिट लिमिट खत्म होने से क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो (CUR) बढ़ जाता है. अगर आपके कार्ड पर CUR अक्सर 30% के स्तर को पार कर जाता है, तो आपका क्रेडिट स्कोर कम हो सकता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर हाई CUR के चलते कम हो गया है, तो आप CUR को 30% से कम रखते हुए नियमित रूप से अपने कार्ड का उपयोग करके इसे फिर से हासिल कर सकते हैं.

लोन के लिए बहुत अधिक पूछताछ

कई लोन होने से आपकी वित्तीय क्षमता पर दबाव पड़ सकता है और आपका क्रेडिट स्कोर कम हो सकता है. भले ही आपका लोन साइज छोटा हो, वे आपके क्रेडिट स्कोर को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकते हैं. इसी तरह, नए लोन के लिए बहुत अधिक पूछताछ भी आपके क्रेडिट स्कोर प्रभावित कर सकती है. अगर कई लोन्स के कारण आपका क्रेडिट स्कोर कम हो गया है, तो आप अपने री-पेमेंट दायित्व को कम करने के लिए अपने कुछ छोटे लोन को बंद कर सकते हैं. इसके साथ ही, अपने क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव को रोकने के लिए लोन के लिए ज्यादा पूछताछ से बचें.

HDFC Bank: ये दिग्गज शेयर दे सकता है 32% रिटर्न, तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज की बना पसंद, क्या लगाएंगे दांव?

क्रेडिट कार्ड रद्द करना

अपना क्रेडिट कार्ड रद्द करना या अपने मौजूदा लोन को बंद करना आपके क्रेडिट स्कोर में गिरावट का कारण बन सकता है. क्रेडिट लाइन को बंद करने से आपके लिए उपलब्ध ओवरऑल क्रेडिट लिमिट कम हो जाती है. कई वर्षों तक एक कार्ड पर बने रहने से आपके स्कोर में सुधार हो सकता है. कभी-कभी लेंडर क्रेडिट ब्यूरो को गलत जानकारी की रिपोर्ट कर सकते हैं, जो आपके क्रेडिट स्कोर में गिरावट का कारण बन सकते हैं. आप नियमित रूप से अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की जांच करके इससे बच सकते हैं.

किसी भी लोन की मंजूरी के लिए एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बेहद जरूरी है. कुछ वित्तीय गलतियों से बचकर, आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपका क्रेडिट बेहतर रहे.

(Adhil Shetty, The author is CEO, Bankbazaar.com)

Credit Score Cibil Score