/financial-express-hindi/media/post_banners/7DQyg38q2MF1ptn1DunM.jpg)
अपने एक घर का सपना पूरा करने का यह सुनहरा अवसर है.
Home loan documents: आमतौर पर लोग साल भर की बड़ी खरीदारी त्योहारी सत्र में करते हैं. इस बड़ी खरीदारी के तहत लोग घर-जमीन खरीदते हैं, गहने लेते हैं और गाड़ियां लेते हैं. इस प्रकार के सभी बड़ी खरीदारी के लिए बैंक भी लुभावने ऑफर देते हैं क्योंकि एक तरह से यह उनके कारोबार के लिए भी दिवाली का समय होता है. इस समय त्योहारी सत्र चल रहा है और बैंकों की ब्याज दरें भी बहुत निचले स्तर पर चल रही हैं. ऐसे समय में लोगों के सामने अपने एक घर का सपना पूरा करने का यह सुनहरा अवसर है. बैंक से लोन लेने से पहले अपने दस्तावेज पूरी तरह तैयार करना बहुत जरूरी है क्योंकि उनमें गलती होने पर बहुत समस्या हो सकती है और कभी-कभी लोन आवेदन भी खारिज हो सकता है.
Home Loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
आमतौर पर सभी बैंकों के लिए लगभग एकसमान दस्तावेज दिखाने की आवश्यकता होती है. हम यहां पर एसबीआई की वेबसाइट पर दिए गए जरूरी दस्तावेजों की सूची दे रहे हैं, इसके मुताबिक होम लोन के लिए अपनी कागजी तैयारी पूरी कर लें.
क्रेडिट कार्ड से करेंगे त्योहारों की खरीदारी, तो उठा सकेंगे ये 6 फायदे
सभी प्रकार के आवेदकों के लिए जरूरी दस्तावेज
- एप्लॉयर आइडेंटिटी कार्ड
- लोन एप्लीकेशन- अपना लोन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर उसके साथ तीन पासपोर्ट साइज की फोटो लगा दीजिए.
- पहचान प्रमाण पत्र- पैन, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड. इनमें से कोई एक पहचान पत्र.
- आवास प्रमाण पत्र- टेलीफोन बिल, इलेक्ट्रिसिटी बिल, पानी बिल, गैस पाइपलाइन बिल की कॉपी; पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या आधार कार्ड की कॉपी. इनमें से कोई एक.
प्रॉपर्टी पेपर्स
- निर्माण के लिए मंजूरी (अगर आपने केस में यह एप्लिकेबल हो)
- बिक्री के लिए रजिस्टर्ड एग्रीमेंट (सिर्फ महाराष्ट्र के लिए), बिक्री के लिए एलॉटमेंट लेटर या स्टांप्ड एग्रीमेंट
- कब्जा प्रमाणपत्र ( सिर्फ महाराष्ट्र के लिए)
- शेयर सर्टिफिकेट (सिर्फ महाराष्ट्र के लिए); मेंटेनेंस बिल, इलेक्ट्रिसिटी बिल, प्रापर्टी टैक्स रिसिप्ट
- एप्रूव्ड प्लान कॉपी (जेरॉक्स ब्लूप्रिंट) और बिल्डर का रजिस्टर्ड डेवलपमेंट एग्रीमेंट, Conveyance Deed (नई प्रॉपर्टी के लिए)
- पेमेंट रिसिप्ट्स या बैंक अकाउंट स्टेटमेंट जिसमें बिल्डर या सेलर को दिए गए सभी भुगतान दिखाए गए हों.
अकाउंट स्टेटमेंट
- आवेदक के पास जितने भी बैंक खाते हैं, सभी का पिछले छह महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट्स
- अगर किसी अन्य बैंक या लेंडर्स से पहले से कोई लोन लिया है तो पिछले एक साल का लोन स्टेटमेंट
सैलरीड एप्लिकेंट, को-एप्लीकेंट, गारंटर का इनकम प्रूफ
- पिछले तीन महीने का सैलरी स्लिप या सैलरी सर्टिफिकेट
- पिछले दो साल के फॉर्म 16 की कॉपी या पिछले दो वित्तीय वर्ष के आईटी रिटर्न्स की कॉपी
नॉन-सैलरीड एप्लीकेंट, को-एप्लीकेंटस, गारंटर का इनकम प्रूफ
- बिजनेस एड्रेस प्रू्फ
- पिछले तीन साल का आईटी रिटर्न्स
- पिछले तीन साल का बैलेंस शीट और प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट
- बिजनेस लाइसेंस की डिटेल्स
- टीडीएस सर्टिफिकेट (फॉर्म 16ए, अगर एप्लिकेबल है तो)
- सीए, डॉक्टर और अन्य पेशेवरों के लिए क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट