/financial-express-hindi/media/post_banners/SR6Jy9ofTgWosuLxZJ11.jpg)
Company FD: बैंकों की तरह ही कुछ निजी कंपनियां भी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम चला रही हैं.
What is Corporate FD: भारत में बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट (Bank FD) बेहद पॉपुलर है. जब भी एफडी की बात आती है लोग बैंकों का रुख करते हैं. लेकिन बैंकों की तरह ही कॉरपोरेट एफडी (Company/Corporate FD) भी होती है और ये स्कीम कंपनियों द्वारा निकाली जाती है. आमतौर पर कंपनियां कॉरपोरेट एफडी के जरिए बैंकों से ज्यादा ब्याज ऑफर करती हैं. यानी बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में कंपनी या कॉरपोरेट एफडी पर ज्यादा रिटर्न मिलता है. हालांकि, इसमें बैंकों की तुलना में जोखिम भी शामिल होता है, क्योंकि ये निजी कंपनियों द्वारा ऑफर की जाने वाली स्कीम है. दरअसल डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) बैंक एफडी में ल लाख तक जमा को कवर करता है, लेकिन कंपनी एफडी पर ऐसी कोई सुरक्षा नहीं है.
क्या है कॉरपोरेट FD
कॉरपोरेट एफडी कंपनियों द्वारा जारी की जाती है. ज्यादातर मामले में यह फाइनेंस कंपनी, हाउसिंग फाइनेंस कंपनी और NBFCs द्वारा ऑफर की जाने वाली स्कीम होती है. यहां आमतौर मेच्योरिटी की अवधि 6 माह से 5 साल या इससे भी ज्यादा होती है. कॉरपोरेट एफडी में ब्याज दर बैंक एफडी की तुलना में ज्यादा हो सकती है. लेकिन यह एफडी कंपनियों के कारोबार से जुड़ी होती है, इसलिए इसमें बैंक की तुलना में जोखिम होता है. अगर कंपनी डिफाल्ट कर गई तो पैसा फंसने का डर होता है. हालांकि मजबूत और ज्यादा रेटिंग वाली कंपनियों की एफडी में जोखिम कम होता है. यह बिल्कुल उसी तरह से काम करती है, जैसे बैंक एफडी. लेकिन बेहतर यह है कि कंपनी या कॉरपोरेट एफडी में पैसा निवेश करने से पहले, निवेशकों को उस कंपनी के ट्रैक रिकॉर्ड के अलावा फाइनेंशियल परफॉर्मेंस और रेटिंग जरूर देखनी चाहिए.
बैंकिंग फंड vs डेट फंड vs बैंक FD: 5 साल में किसने कितना दिया रिटर्न, कहां लगाएं पैसे?
कॉरपोरेट एफडी: रेटिंग और रिटर्न
Bajaj Finance
रेटिंग: CRISIL FAAA/Stable, ICRA MAA/Stable
ब्याज दर: 7.75% सालाना
श्रीराम फाइनेंस
रेटिंग: ICRA-AA+/Stable, IND AA+/Stable
अधिकतम ब्याज दर: 8.18%
सीनियर सिटीजंस के लिए: 8.68%
केरला ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन
रेटिंग: केरल सरकार की गारंटी
ब्याज दर: 7%
सीनियर सिटीजंस के लिए: 7.25%
PNB हाउसिंग फाइनेंस
रेटिंग: CRISIL-AA/Stable, CARE-AA/Stable
अधिकतम ब्याज दर: 7.70%
सीनियर सिटीजंस के लिए: 7.95%
सुंदरम होम फाइनेंस
रेटिंग: CRISIL-AAA/Stable, ICRA-AAA/Stable
अधिकतम ब्याज दर: 7.90%
सीनियर सिटीजंस के लिए: 8.40%
Sundaram Finance
रेटिंग: CRISIL-AAA/Stable, ICRA-AAA/Stable
अधिकतम ब्याज दर: 7.75%
सीनियर सिटीजंस के लिए: 8.25%
मुथूट कैपिटल सर्विसेज लिमिटड
रेटिंग: CRISIL-FA+/Stable
अधिकतम ब्याज दर: 7.25%
सीनियर सिटीजंस के लिए: 8%
ICICI Home Finance
रेटिंग: CRISIL-AAA/Stable, ICRA-AAA/Stable, CARE-AAA/Stable
अधिकतम ब्याज दर: 7.50%
सीनियर सिटीजंस के लिए: 7.75%
HDFC Ltd.
रेटिंग: CRISIL-AAA, ICRA-AAA
अधिकतम ब्याज दर: 7.35%
सीनियर सिटीजंस के लिए: 7.60%
Bajaj Finance
रेटिंग: CRISIL-AAA/Stable, ICRA-AAA/Stable
अधिकतम ब्याज दर: 7.65%
सीनियर सिटीजंस के लिए: 7.90%
LIC Housing Finance
रेटिंग: CRISIL-AAA/Stable
अधिकतम ब्याज दर: 7.75%
सीनियर सिटीजंस के लिए: 8%
Mahindra Finance
रेटिंग: CRISIL-AAA/Stable
अधिकतम ब्याज दर: 7.75%
सीनियर सिटीजंस के लिए: 8%
Higher EPS pension: हायर पेंशन का विकल्प किसके लिए है बेहतर, चुनते हैं तो कितनी बनेगी पेंशन
कॉरपोरेट FD चुनते समय किन बातों का ध्यान रखें
- निवेश से पहले कंपनी की क्रेडिट रेटिंग जरूर देखें. अगर AAA या AA रेटिंग वाली कंपनियां एफडी आफर कर रही हैं तो उनमें निवेश किया जा सकता है. बेहतर रेटिंग का मतलब है कम जोखिम.
- कई बार कम रेटिंग वाली कंपनियां ज्यादा ब्याज देती हैं लेकिन सुरक्षा अधिक रेंटिंग वाली कंपनियों में होता है.
- कॉरपोरेट एफडी के मामले में लंबी अवधि की बजाए छोटी अवधि की स्कीम को चुनें. छोटी अवधि की एफडी पर रिस्क कम हो जाता है.
- बैंक एफडी के मुकाबले कंपनी के एफडी में केवल तभी निवेश करें जब दोनों के बीच अंतर कम से कम 2 फीसदी हो.
- कॉरपोरेट एफडी में निवेश करने से पहले उस कंपनी का 10-20 साल का रिकॉर्ड देख लें.
- उन्हीं कंपनियों के डिपॉजिट में निवेश करें जो मुनाफा कमा रही हैं और ग्रोथ के सही रास्ते पर हैं.
- अगर कंपनी लगातार डिविडेंड दे रही है और रेटिंग भी मजबूत है तो निवेश किया जा सकता है.
क्या है फिक्स्ड डिपॉजिट
एफडी एक टर्म डिपॉजिट है, जहां निवेशक तय समय के लिए एकमुश्त राशि जमा किया जाता है. यहां मेच्योरिटी डेट तक रेगुलर इंटरवल पर उसे ब्याज मिलता है. यह सिंगल टाइम इन्वेस्टमेंट होता है और इसमें हर महीने जमा करने की जरूरत नहीं होती है. मेच्योरिटी तक इसमें से पैसा नहीं निकाल सकते. अगर मेच्योरिटी के पहले पैसा निकालने की जरूरत पड़ती है तो इस पर पेनल्टी देनी पड़ती है.