scorecardresearch

Corona Health Insurance: कोरोना कवच और कोराना रक्षक की बढ़ी लास्ट डेट, जानें दोनों पॉलिसी के फर्क और चुनें बेस्ट

Corona Health Insurance: कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है और हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे लेकर लोगों को सावधान किया है.

Corona Health Insurance: कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है और हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे लेकर लोगों को सावधान किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Corona Health Insurance Last date to buy or renew Corona Kavach Corona Rakshak Policies extended and know difference between and features

कोरोना कवच पॉलिसी को सिर्फ जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां ऑपर कर सकती हैं जबकि कोरोना रक्षक पॉलिसी को जीवन बीमा कंपनी समेत सभी बीमा कंपनियां ऑफर कर सकती हैं.

Corona Health Insurance: कोरोना को लेकर बाजार में दो शॉर्ट टर्म कोविड स्पेशिफिक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी कोरोना कवच और कोरोना रक्षक पॉलिसी ले सकते हैं. दोनों ही हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को मामूली प्रीमियम पर स्टैंडर्ड कवरेज बेनेफिट्स प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है. बीमा नियामक इरडा ने हाल ही में इन दोनों पॉलिसी की बिक्री और रिन्यूअल के डेटलाइन को बढ़ाया था और अब इन्हें 30 सितंबर 2022 तक खरीद सकते हैं या रिन्यू करा सकते हैं.

कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है और हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे लेकर लोगों को सावधान किया है. पीएम मोदी ने इसे बहरूपिया बीमारी कहा है. इससे संक्रमित होने पर इलाज पर लाखों रुपये तक खर्च हो सकते हैं जिससे वित्तीय योजनाएं गडबड़ हो सकती हैं. ऐेसे में यह जरूरी है कि आपके पास पर्याप्त कवरेज हो जिसमें कोरोना के इलाज से जुड़े खर्च कवर हों.

Advertisment

Top Mileage Cars under ₹10 Lakh: महंगे पेट्रोल-डीजल से हैं परेशान, ये हैं टॉप माइलेज वाली देश की बेस्ट 7 कारें

दोनों में क्या है फर्क और विशेषताएं

  • कोरोना कवच पॉलिसी को सिर्फ जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां ऑफर कर सकती हैं जबकि कोरोना रक्षक पॉलिसी को जीवन बीमा कंपनी समेत सभी बीमा कंपनियां ऑफर कर सकती हैं.
  • 18-65 वर्ष के लोग इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं. माता-पिता 1 दिन से लेकर 25 वर्ष तक के बच्चों के लिए इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं.
  • कोरोना कवच के तहत 50 हजार-5 लाख रुपये तक का कवर मिलता है जबकि कोरोना रक्षक पॉलिसी के तहत 50 हजार-2.5 लाख रुपये तक का कवरेज प्लान चुन सकते हैं.
  • दोनों ही प्लान साढ़े तीन साल, साढ़े छह साल और साढ़े नौ साल की अवधि के लिए उपलब्ध है. इस अवधि में 15 दिनों का वेटिंग पीरियड भी शामिल है.
  • कोरोना कवच पॉलिसी के तहत न्यूनतम 24 घंटे अस्पताल में भर्ती होने पर बेनेफिट्स मिलेगा जबकि कोरोना रक्षक पॉलिसी के तहत न्यूनतम 72 घंटे भर्ती होने पर ही पॉलिसी बेनेफिट्स मिलेगा.
  • कोरोना कवच पॉलिसी इंडेम्निटी आधारित प्लान है यानी कि इसमें अस्पताल के बिल के आधार पर क्लेम का भुगतान होगा. इसके विपरीत कोरोना रक्षक पॉलिसी बेनेफिट प्लान है यानी कि कोरोना पॉजिटिव के इलाज पर एक निश्चित एकमुश्त राशि दे देता है. कोरोना कवच पॉलिसी के तहत दिन का अतिरिक्त डेली हॉस्पिटल कैश कवर मिलता है जो सम एश्योर्ड का 0.5 फीसदी होता है और पॉलिसी के दौरान अधिकतम 15 दिनों के लिए वैलिड है जबकि कोरोना रक्षक पॉलिसी में ऐसा कोई बेनेफिट्स नहीं है.
Corona Kavach Coronavirus Corona Rakshak