/financial-express-hindi/media/post_banners/KOT8EJvkTbEgW4W2U4cu.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/plobAYpS8ie9jZ0vMDdX.jpg)
केंद्रीय बैंक ने रिटेल लोन की EMI भरने पर 3 महीने का मोरेटोरियम लगाया है. यह 1 मार्च 2020 और 31 मई के बीच आने वाली किस्तों पर लगाया गया है. अब HDFC बैंक ने इसके मुताबिक अपने ग्राहकों को राहत दी है. बैंक के ग्राहक अब 1 मार्च 2020 से 31 मई 2020 तक आने वाली टर्म लोन की ईएमआई या किस्तों के भुगतान को टाल सकते हैं. बैंक ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. बैंक की वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक सभी ग्राहक जिन्होंने 1 मार्च 2020 से पहले रिटेल इंस्टॉलमेंट लोन या कोई दूसरी रिटेल क्रेडिट की सुविधा ली है, वह इसका फायदा ले सकते हैं.
Important #announcement.
Click here to visit our website for details on #EMI moratorium. https://t.co/Mr0n3ZEGId@RBI@DFS_India@DFSFightsCorona@FinMinIndia@HDFC_Bankpic.twitter.com/eusoEY6IPo
— HDFC Bank News (@HDFCBankNews) April 1, 2020
जिन ग्राहकों का 1 मार्च से पहले ओवरड्यू हैं, वह भी इस विकल्प को चुन सकते हैं और उनके आवेदन को बैंक मेरिट के आधार पर देखेगा. बैंक की सस्टेनेबल लाइवलिहुड एनिशिएटिव के तहत सभी एग्री लोन और माइक्रो फाइनेंस कस्टमर भी इसका फायदा ले सकते हैं. सभी कॉरपोरेट और SME ग्राहक भी इसे चुन सकते हैं.
लोन पर ब्याज बढ़ेगा
बैंक के मुातबिक अगर व्यक्ति ईएमआई मोरेटोरियम को चुनता है , तो बैंक 31 मई 2020 तक कोई ईएमआई भुगतान के बारे में नहीं पूछेगा. मोरेटोरियम की अवधि के दौरान लोन की प्रिंसिपल बकाया राशि पर ब्याज लगता रहेगा लेकिन इसकी दर कम रहेगी. इसके साथ लोन की अवधि मोरेटोरियम के समय के मुताबिक बढ़ जाएगी. ऐसे ब्याज को लोन की अवधि को उसी मुताबिक बढ़ाकर लिया जाएगा.
बैंक के मुताबिक मान लीजिए कि किसी व्यक्ति ने 8 लाख रुपये का ऑटो लोन लिया है और बचा हुआ टेन्योर 36 महीने का है. आखिरी ईएमआई 7 फरवरी 2023 का है और आपने तीन महीने मार्च, अप्रैल और मई 2020 के लिए मोरेटोरियम लिया है. ऐसे में अतिरिक्त ब्याज 25,500 रुपये का होगा. इसके साथ टेन्योर 4 महीने तक बढ़ जाएगा और आखिरी ब्याज की रिकवरी 7 जून 2023 को होगी.
छोटी बचत योजनाओं में घट रहा है ब्याज, क्या डेट म्यूचूअल फंड का बढ़ेगा आकर्षण?
ऐसे ले सकते हैं सुविधा
ग्राहकों को ईएमआई का मोरेटोरियम का फायदा लेने के लिए अपने रजिस्टर्ड बैंक नंबर से इन नंबरों पर फोन कर सकते हैं- 022-50042333, 022-50042211. इसके अलावा आप बैंक की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी इसे चुन सकते हैं.
अगर व्यक्ति ईएमआई मोरेटोरियम नहीं चाहता है, तो उस कुछ अलग करने की जरूरत नहीं है. हालांकि, अगर व्यक्ति अपनी ईएमआई का भुगतान समय पर नहीं करता है, तो ऐसा मान लिया जाएगा कि आपने मई तक ईएमआई मोरेटोरियम को चुना है.