scorecardresearch

कोरोना संकट में मोटर इंश्योरेंस पर राहत, थर्ड पार्टी प्रीमियम रेट में नहीं होगा बदलाव

कार और दोपहिया वाहन के मालिकों के लिए कोरोना के संकट में अच्छी खबर आई है.

कार और दोपहिया वाहन के मालिकों के लिए कोरोना के संकट में अच्छी खबर आई है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Pay as you drive, save, car insurance cost, insurance policies, Bharti AXA General Insurance, PolicyBazaar

coronavirus crisis relief on motor insurance third party premium rate to remain same कार और दोपहिया वाहन के मालिकों के लिए कोरोना के संकट में अच्छी खबर आई है.

कार और दोपहिया वाहन के मालिकों के लिए कोरोना के संकट में अच्छी खबर आई है. यह इन वाहनों के इंश्योरेंस प्रीमियम को लेकर है. इंश्योरेंस रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने 27 मार्च 2020 की तारीख पर एक आदेश जारी किया है जिसमें मोटर थर्ड पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस कवर के प्रीमियम रेट को साल 2019-20 के लिए अगले नोटिस तक 31 मार्च 2020 के आगे बढ़ा दिया है. इसलिए, सभी इंश्योरेंस कंपनियां 1 अप्रैल से अगले आदेश तक मोटर थर्ड पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस कवर के लिए वर्तमान में चार्ज किए जाने वाले प्रीमियम रेट को ही चार्ज करना जारी रखेंगी.

IRDAI ने किया था नए रेट का प्रस्ताव

Advertisment

इस वित्तीय वर्ष की शुरुआत में IRDAI ने वाहनों की अलग-अलग कैटेगरी के लिए नए थर्ड पार्टी रेट का एलान किया था. इस महीने की शुरुआत में IRDAI ने 2020-21 के लिए लागू किए जाने वाले नए रेट के लिए ड्राफ्ट प्रपोसल को जारी किया था. हालांकि, अब इस निर्देश के बाद 2020-21 के लिए थर्ड पार्टी रेट 2019-20 के समान ही बने रहेंगे.

निजी कार की श्रेणी के लिए रेगुलेटर ने प्रस्ताव किया था कि थर्ड पार्टी रेट को केवल उन्हीं कार के लिए समान रखा जाएगा, जिनके इंजन की क्षमता 1500 cc से ज्यादा है. जिन कारों की इंजन की क्षमता 1,000 cc से कम है, उनके लिए थर्ड पार्टी रेट 2072 रुपये से बढ़कर 2182 हो जाने वाला था, जबकि जिन कार के इंजन की क्षमता 1000cc से ज्यादा लेकिन 1500cc से कम है, उनके लिए रेट मौजूदा 3221 रुपये से बढ़कर 3383 रुपये हो जाता. अब कोई बदलाव नहीं होगा और रेट समान बने रहेंगे.

RBI ने 3 महीने EMI चुकाने पर दी राहत; क्या बैंक लेंगे ब्याज, जानें इस फैसले से जुड़े जरूरी सवालों के जवाब

दोपहिया वाहनों के लिए रेट

दोपहिया वाहन की कैटेगरी में, उन दोपहिया वाहन के लिए प्रीमियम रेट 482 रुपये बना रहेगा जिनका इंजन 75 cc से ज्यादा नहीं है. उन दोपहिया वाहन जिनका इंजन 75 cc से ज्यादा और 150 cc से कम है, उनका रेट वर्तमान के 752 रुपये के समान 2020-21 के लिए अगले आदेश तक जारी रहेगा. इसी तरह जिन दो पहिया वाहन 150 cc से ज्यादा है और 350 cc से कम है, उनके लिए 1193 रुपये का वर्तमान रेट और जिनका 350 cc से ज्यादा है, उनके लिए रेट वर्तमान में मौजूद 2323 रुपये के समान बना रहेगा.

जब तक लॉकडाउम जारी रहता है, हर व्यक्ति को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कार इंश्योरेंस और बाइक इंश्योरेंस का रिन्यूअल ऑनलाइन किया जा सकता है. रिन्यूअल करना बेहतर है, अगर आपका वाहन पार्किंग में खड़ा है, तो भी इसे करना चाहिए.

Insurance Sector Irdai