scorecardresearch

स्वास्थ्य या थर्ड पार्टी मोटर बीमा हो रहा है एक्सपायर? लॉकडाउन में मिली राहत, 21 अप्रैल तक करा सकेंगे रिन्यू

वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि इसके लिए अधिसूचना जारी की गई है.

वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि इसके लिए अधिसूचना जारी की गई है.

author-image
PTI
New Update
coronavirus health insurance,

How health insurance can help you in fight against Coronavirus explained

Date for renewal of health insurance, third party motor insurance policies extended till 21st April 2020

सरकार ने कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी और उसकी रोकथाम के लिए जारी ‘लॉकडाउन’ (Lockdown) को देखते हुए स्वास्थ्य बीमाधारकों और थर्ड पार्टी मोटर बीमाधारकों को राहत दी है. इसके तहत जिन बीमाधारकों की पॉलिसी का रिन्युअल 25 मार्च 2020 से 14 अप्रैल 2020 के बीच होना था, वे उसे अब 21 अप्रैल 2020 तक करा सकेंगे. वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि इसके लिए अधिसूचना जारी की गई है.

Advertisment

इसका मतलब है कि ऐसे लोग जिनकी स्वास्थ्य बीमा और थर्ड पार्टी मोटर बीमा पॉलिसी की मियाद 25 मार्च से 14 अप्रैल 2020 के बीच समाप्त हो रही थी, वे इनका रिन्युअल 21 अप्रैल तक करा सकेंगे. यानी इस दौरान ये पॉलिसी वैध रहेंगी.

क्या कहती है अधिसूचना

मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, ‘‘जिन पॉलिसीधारकों की मोटर वाहन थर्ड पार्टी बीमा पॉलिसी की मियाद 25 मार्च से 14 अप्रैल 2020 के बीच समाप्त हो रही है और वे लॉकडाउन के कारण समय पर प्रीमियम देकर उसका रिन्युअल नहीं करा पा रहे हैं....उन्हें संबंधित बीमा कंपनियों के पास 21 अप्रैल या उससे पहले प्रीमियम देने की अनुमति दी जाती है...’’ इसी प्रकार, स्वास्थ्य बीमा के बारे में अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘जिन पॉलिसीधारकों की स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी की मियाद 25 मार्च से 14 अप्रैल 2020 के बीच समाप्त हो रही है और वे लॉकडाउन के कारण समय पर प्रीमियम देकर उसका रिन्युअल नहीं करा पा रहे हैं....उन्हें संबंधित बीमा कंपनियों के पास 21 अप्रैल या उससे पहले प्रीमियम देने की अनुमति दी जाती है...’’

ताकि वैध बनी रहे पॉलिसी..

बयान के अनुसार, इस पहल का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि ये पॉलिसी (थर्ड पार्टी मोटर बीमा और स्वास्थ्य बीमा) रिन्युअल तक वैध बनी रहे और पॉलिसीधारकों को कोई समस्या नहीं हो. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये 25 मार्च से 14 अप्रैल 2020 तक 21 दिन के देशव्यापी बंद की घोषणा की है.

Health Insurance