scorecardresearch

Credit & Debit card PIN: डेबिट और क्रेडिट कार्ड के पासवर्ड पर हैकर्स की होती है नजर, इन तरीकों को आजमाएं और रखें इसे सेफ 

Credit & Debit card PIN: आपको अपने सभी जरूरी कार्ड के पिन को हर तीन महीने पर बदलते रहना चाहिए

Credit & Debit card PIN: आपको अपने सभी जरूरी कार्ड के पिन को हर तीन महीने पर बदलते रहना चाहिए

author-image
FE Hindi Desk
New Update
351e21c5-af75-4050-8aac-2c22b8212cd5

Credit & Debit card PIN: आपको अपने सभी जरूरी कार्ड के पिन को हर तीन महीने पर बदलते रहना चाहिए

How to secure credit & debit card PIN: अगर आप अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड के पिन को सालों से अपडेट नहीं किया है तो ये अच्छी आदत नहीं है. अगर गलती से भी आपके सिक्योरिटी पिन से छेड़छाड़ हो जाती है तो यह आपको महंगा पड़ सकता है. आपको अपने सभी जरूरी कार्ड के पिन को हर तीन महीने पर बदलते रहना चाहिए. हर महीने आप न जाने कितने दुकानों पर अपना पिन कोड दर्ज करते हैं ऐसे में आपके उपर हमेशा एक संभावित खतरा बना रहता है. बदलते टेक्नोलॉजी के साथ भी स्मार्ट तरीके से बदलना होगा. खुद के डेबिट और क्रेडिट कार्ड को सुरक्षित रखने के लिए आपको सिक्योरिटी पिन बना लेना जरूरी है. आपके क्रेडिट और डेबिट कार्ड के लिए एक सिक्योरिटी पिन सेट करना आपके वित्त को संभावित धोखाधड़ी से बचाने की दिशा में एक आवश्यक कदम है. मजबूत सिक्योरिटी पिन को हैकर्स के लिए क्रैक करना मुश्किल होता है. 

Also Read: दिल्ली में बाढ़ से हाहाकार: पीने की पानी की हो सकती है किल्लत; स्कूल बंद, ऑफिसों में काम ठप, मेट्रो पर भी असर

सिक्योरिटी पिन बनाने के लिए कुछ खास टिप्स 

Advertisment
  • आपके डेबिट और क्रेडिट कार्ड का पिन दूसरे पासवर्ड्स के जैसा नहीं होना चाहिए. डेबिट और क्रेडिट कार्ड के पिन को बनांते समय इस बात का ध्यान रखे कि वो सामान्य सिक्योरिटी पिन से काफी अलग हो.
  • अपना पिन बनाते समय ऐसा कोई नंबर सेट न करें जो काफी ऑब्वियस हो. कई लोग अपना पासवर्ड 0000 या 1234 रख देते हैं. आप ऐसी गलती करने से बचे क्योंकि ऐसे पिन पर आसानी से तुक्का लगाकर भी हैक किया जा सकता है.
  • डेबिट और क्रेडिट कार्ड का पासवर्ड इतना यूनिक हो उतना ही अच्छा है. अपने पासवर्ड को बनाने के लिए वर्ड्स और नंबर का एक साथ प्रयोग करें.
  • आपका सिक्योरिटी पिन जितना लंबा होगा, हैकर्स के लिए इसे क्रैक करना उतना ही कठिन होगा/ विशेषज्ञ अपना पिन छह से आठ अंकों के बीच रखने का सुझाव देते हैं.
  • अपना सिक्योरिटी पिन कभी भी अपने कार्ड पर न लिखें और न ही इसे अपने बटुए में रखें क्योंकि इसे आसानी से चुराया जा सकता है.
  • अपने कार्ड और पिन को सुरक्षित रखें और इसे कभी भी किसी के साथ साझा न करें, भले ही वे बैंक से होने का दावा करें.
  • भीड़-भाड़ वाले इलाके या ऐसी जगह पर एटीएम का उपयोग न करें जहां आप असुरक्षित महसूस करते हों या निगरानी में हों.
  • अगर आप मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करते हैं, तो एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के लिए पिन या फ़िंगरप्रिंट अनलॉक सेट करें 
  • ऐसे ईमेल या संदेशों से हमेशा सावधान रहें जो आपके कार्ड का डिटेल्स या पिन मांगते हैं. कोई भी जानकारी साझा करने से पहले वेरीफाई करें कि अनुरोध वास्तविक है.
Credit Card Debit Card