/financial-express-hindi/media/post_banners/mqxBO49GTpwOSqycaLhZ.jpg)
Credit Score Mistakes: लोन की ईएमआई समय पर नहीं चुकाने से भी होता है आपका क्रेडिट स्कोर खराब.
Credit Score: क्रेडिट प्रोडक्ट्स जैसे लोन या क्रेडिट कार्ड आमतौर पर अधिकांश लोगों के जीवन का हिस्सा होते हैं. सबसे खास बात यह है इन प्रोडक्ट्स के वजह से फंडिंग की दिक्कतें कुछ हद तक कम होती हैं और इससे फाइनेंशियल टारगेट पूरा करने में मदद मिलता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लोन और क्रेडिट कार्ड तक पहुंच आपके क्रेडिट स्कोर से तय होते हैं? एक स्वस्थ क्रेडिट स्कोर बनाए रखना कठिन नहीं है, लेकिन इसके लिए प्रयास करने की आवश्यकता होती है. आइये जानते हैं कि आप किन गलतियों को सुधार कर अपना क्रेडिट स्कोर को सही बनाए रख सकते हैं.
लोन की ईएमआई समय पर नहीं चुकाना
क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि की तरह, लोन ईएमआई डिफॉल्ट भी आपके क्रेडिट स्कोर को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकता है. EMI डिफॉल्ट आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में रिकॉर्ड किए जाते हैं और बार-बार डिफॉल्ट आपके क्रेडिट स्कोर को खराब कर सकते हैं, जिससे भविष्य में आपके लिए क्रेडिट का उपयोग करना काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है. अपने क्रेडिट स्कोर को स्वस्थ रखने के लिए, समय पर अपने लोन ईएमआई का भुगतान करते रहें.
अपने क्रेडिट कार्ड को बार-बार Maxing करना
आपकी उपलब्ध मासिक क्रेडिट कार्ड लिमिट का बार-बार उपयोग करने से आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है. अपने क्रेडिट कार्ड को अधिकतम करने से आपका CQR 30 फीसदी की लिमिट से काफी अधिक हो जाता है जो आपके स्कोर को कम कर देगा. इससे बचने के लिए, जिसने आपको क्रेडिट कार्ड जारी किया है उससे इसकी लिमिट बढ़ाने को कह सकते हैं. अगर आप पात्र हैं, तो आप एक अन्य क्रेडिट कार्ड भी प्राप्त कर सकते हैं और अपने CUR को 30% से कम रखने के लिए अपने खर्चों को दो कार्डों में बांट कर सकते हैं.
क्रेडिट कार्ड बंद करना
क्रेडिट कार्ड बंद करना एक गंभीर गलती है, जो कई लोग अनजाने में कर सकते हैं. जब आप एक क्रेडिट कार्ड बंद करते हैं, तो न केवल आपकी ग्रॉस क्रेडिट लिमिट कम हो जाती है, बल्कि आपका CUR बढ़ जाता है. यह आपके क्रेडिट स्कोर को नुकसान पहुंचा सकता है. इसके अलावा, अगर पुराने क्रेडिट कार्ड का रिकॉर्ड अच्छा है, तो आप अपने पुराने कार्ड को बंद करने पर उस रिकॉर्ड का लाभ भी खो देंगे.
कई तरह के अन-सिक्योर्ड लोन का होना
आपके नाम पर कई अन-सिक्योर्ड लोन होने से आपके वित्तीय प्रबंधन पर खराब प्रभाव पड़ सकता है. एक से अधिक कर्ज चुकाने से न केवल आप पर वित्तीय बोझ पड़ता है बल्कि यह आपके क्रेडिट स्कोर को भी कम कर सकता है.
क्रेडिट रिपोर्ट में गलतियों को नज़रअंदाज़ करना
एक क्रेडिट रिपोर्ट में आपकी क्रेडिट हिस्ट्री शामिल होता है. इसमें आपका डिटेल्स (नाम, पता, संपर्क जानकारी), और आपके नाम पर क्रेडिट लाइन का डिटेल्स शामिल है, जिसमें लोन अमाउंट, भुगतान की तिथि, बकाया राशि आदि शामिल हो सकते हैं. अगर आपके क्रेडिट में लोन री-पेमेंट सही ढंग से दर्ज नहीं की गई है तो आपके क्रेडिट स्कोर में गिरावट आ सकती है. इसके अलावा, और भी कई गलतियां हैं, जिन पर अगर ध्यान नहीं दिया गया तो आपके स्कोर पर प्रभाव पड़ सकता है. नियमित रूप से अपने क्रेडिट स्कोर की जांच करके, आपको मिस्टेक्स को खोजने और उन्हें ठीक करने का मौका मिलता है.