scorecardresearch

Crorepati Stocks: 1 लाख को 1 करोड़ बनाने वाले 6 शेयर, निवेश की अवधि सिर्फ 10 साल, आपके पास है कोई

Crorepati Stocks: हमने यहां कुछ ऐसे शेयरों की जानकारी दी है, जो करोड़पति शेयर साबित हुए हैं और 10 साल में 378 गुना तक रिटर्न दिए हैं.

Crorepati Stocks: हमने यहां कुछ ऐसे शेयरों की जानकारी दी है, जो करोड़पति शेयर साबित हुए हैं और 10 साल में 378 गुना तक रिटर्न दिए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Crorepati Stocks: 1 लाख को 1 करोड़ बनाने वाले 6 शेयर, निवेश की अवधि सिर्फ 10 साल, आपके पास है कोई

Stock Market Return: क्‍या आप 1 लाख रुपये निवेश कर 1 करोड़ रुपये या इससे ज्‍यादा हासिल कर सकते हैं.

Multibagger Shares: क्‍या आप महज 1 लाख रुपये की रकम निवेश कर 1 करोड़ रुपये या इससे ज्‍यादा हासिल कर सकते हैं. आप यह सुनकर चौंक सकते हैं, लेकिन ऐसा हुआ है, जब निवेशकों को 1 लाख के बदले 1 करोड़ से भी ज्‍यादा मिले हैं. ऐसा संभव हुआ है शेयर बाजार में. जी हां शेयर बाजार ऐसी ही जगह है, जहां निवेश के विकल्‍पों की सही पहचान हो जाए तो कम समय में आप दौलतमंद बन सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको लॉन्‍ग टर्म इन्‍वेस्‍टर बनना होगा. हमने यहां कुछ ऐसे शेयरों की जानकारी दी है, जो करोड़पति शेयर साबित हुए हैं और 10 साल में 378 गुना तक रिटर्न दिए हैं.

Tanla Platforms

Tanla Platforms मिडकैप सेग्‍मेंट में एक क्‍लाउंड कम्‍युनिकेशन प्रोवाइडर कंपनी है. कंपनी के शेयर ने 10 साल में 1 लाख के निवेश को 1 करोड़ से ज्‍यादा बना दिया. 8 दिसंबर 2012 के आस पास शेयर का भाव 6 रुपये था, जो अब बढ़कर 776 रुपये हो गया. यानी इसने 111 गुना के करीब या 12000 फीसदी रिटर्न दिया है. इस लिहाज से 1 लाख का निवेश 1.10 करोड़ बन गया.

Advertisment

Alkyl Amines

Alkyl Amines मिडकैप सेग्‍मेंट में एक केमिकल कंपनी है. कंपनी के शेयर ने 10 साल में 100 गुना रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर का भाव 27 रुपये से 2784 रुपये पहुंच गया. इस लिहाज से 1 लाख का निवेश 1 करोड़ बन गया.

Jyoti Resins

Jyoti Resins एक स्‍मालकैप कंपनी है. यह कंपनी सिंथेटिक वुड एडहेसिव मैन्‍युफैक्‍चरिंग बिजनेस में है. बीते 10 साल में शेयर का भाव 3.50 रुपये से बढ़कर 1325 रुपये हो गया. यानी शेयर ने 10 साल में 378 गुना या 39000 फीसदी रिटर्न दिया है. इस लिहाज से अगर किसी ने शेयर में 1 लाख निवेश‍ किया होगा तो वह बढ़कर 3.78 करोड़ हो गया.

Sadhana Nitro

Sadhana Nitro स्‍मालकैप सेग्‍मेंट में एक स्‍पेशिएलिटी केमिकल कंपनी है. बीते 10 साल में शेयर का भाव 1 रुपये से बढ़कर 132 रुपये हो गया. यानी शेयर ने 10 साल में 132 गुना रिटर्न दिया है. इस लिहाज से अगर किसी ने शेयर में 1 लाख निवेश‍ किया होगा तो वह बढ़कर 1.32 करोड़ हो गया. शेयर के लिए 174 रुपये आल टाइम हाई है.

GRM Overseas

GRM Overseas स्‍मालकैप सेग्‍मेंट में बिजनेस करने वाली कंपनी है. कंपनी ब्रॉन्‍डेड और नॉन ब्रॉन्‍डेड बासमती चावल का भारत और विदेशों में माइलिंग, प्रॉसेसिंग और मार्केटिंग करती है. बीते 10 साल में शेयर का भाव 2 रुपये से बढ़कर 375 रुपये हो गया. यानी शेयर ने 10 साल में 184 गुना रिटर्न दिया है. इस लिहाज से अगर किसी ने शेयर में 1 लाख निवेश‍ किया होगा तो वह बढ़कर 1.84 करोड़ हो गया.

Shivalik Bimetal

Shivalik Bimetal Controls स्‍मालकैप कंपनी है. यह थर्मोस्‍टैटिक बाइमेटल/ट्राई मेटल स्ट्रिप्‍स, कंपोनेंट्स, स्प्रिंग रोल्‍ड स्‍टेनलेस स्‍टील, इलेक्‍ट्रॉन बीम वेल्‍डेड प्रोडक्‍ट्स के मैन्‍युफैक्‍चरिंग और सेल्‍स के बिजनेस में है. बीते 10 साल में शेयर का भाव 3 रुपये से बढ़कर 436.50 रुपये हो गया. यानी शेयर ने 10 साल में 140 गुना के करीब रिटर्न दिया है. इस लिहाज से अगर किसी ने शेयर में 1 लाख निवेश‍ किया होगा तो वह बढ़कर 1.40 करोड़ हो गया.

Stock Market Stock Market Investment