/financial-express-hindi/media/post_banners/sSc1tlYZVvk49M6a8yBX.jpg)
क्रिप्टोकरेंसी में तेज गिरावट, बिटक्वाइन में निवेश घटा
क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में गिरावट का असर क्रिप्टोकरेंसी फंड प्रोडक्ट पर साफ दिख रहा है. पिछले सप्ताह क्रिप्टो में गिरावट की वजह से इससे जुड़े फंड और प्रोडक्ट से निवेशकों के निकलने की रफ्तार तेज हुई है. पिछले सप्ताह निवेशकों ने क्रिप्टोकरेंसी में 18.40 करोड़ डॉलर का निवेश किया लेकिन शुक्रवार को उन्होंने 4 करोड़ डॉलर निकाल भी लिए. इसके पिछले सप्ताह क्रिप्टोकरेंसी प्रोडक्ट में 30.6 करोड़ डॉलर का निवेश हुआ था और यह रिकार्ड 9.5 अरब डॉलर तक पहुंच गया था .
टॉप क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट
पिछले सप्ताह टॉप क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. पिछले सात दिनों में बिटक्वाइन 57 हजार डॉलर से गिर कर 46,581 डॉलर पर आ गया है.
CoinMarketCap के मुताबिक इथेरियम ( Ethereum), बिनान्स ( Binance Coin), कारडानो ( Cardano),Polkadot, Dogecoin, Avalanche, shiba Inu में भी गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि इस गिरावट की क्या वजह है इसका कोई स्पष्ट कारण नहीं पता चल पा रहा है.
Nifty 50 से बाहर हो सकता है Indian Oil, निफ्टी नेक्स्ट 50 में जोमैटो के शामिल होने की उम्मीद
निवेशक डटे रहे तो क्रिप्टोकरेंसी में आ सकती है मजबूती
Cashaa के फाउंडर और सीईओ कुमार गौरव ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में उतार-चढ़ाव स्वाभाविक है लेकिन जब निवेशकों को यह समझ में आ जाता है कि किसी क्वाइन की क्या अहमियत है और यह इसका प्रोजेक्ट क्या है तो वे इसमें बने रह सकते हैं. निवेशकों के बने रहने पर क्वाइन में स्थिरता आ सकती है. निवेशकों के इन-फ्लो बढ़ने से यह संकेत भी मिलता है कि क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट के दौरान लोग खरीदारी कर रहे हैं.
पिछले सप्ताह बिटक्वाइन में 14.50 करोड़ डॉलर का निवेश हुआ था. भले ही शुक्रवार को 4.20 करोड़ डॉलर की निकासी हो चुकी है. दूसरी ओर इथेरियम (Etherium) में निवेश बढ़ता दिखा. निवेशकों ने इसमें ढाई करोड़ डॉलर का निवेश किया हालांकि शुक्रवार को उन्होंने इसमें 47 लाख डॉलर निकाल लिए. बिनान्स और सोलाना में 14 लाख डॉलर का निवेश हुआ है. जबकि सोलाना में 46 लाख डॉलर का निवेश हुआ. जबकि पोलकाडॉट से निवेशकों ने 30 लाख डॉलर निकाल लिए.