scorecardresearch

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों की समय से पहले दिवाली, सरकार ने महंगाई भत्ता 4% बढ़ाकर 46% किया, अब कितनी मिलेगी सैलरी

DA Calculator: कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया है. इसका सीधा फायदा करीब 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स को होगा.

DA Calculator: कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया है. इसका सीधा फायदा करीब 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स को होगा.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
dearness allowance news

DA Hike Cabinet: कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 4% बढ़ाकर 46% करने को मंजूरी दे दी है. (file image)

सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली के पहले बड़ी खुशखबरी दी है. कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 4% बढ़ाकर 46% करने को मंजूरी दे दी है. इसका सीधा फायदा करीब 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स को होगा. केंद्रीय कैबिनेट की आज यानी बुधवार को हुई मीटिंग में इस पर फैसला लिया गया. केंद्र सरकार के कर्मचारियों को अब नवंबर महीने से बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी. इसमें जुलाई और अक्टूबर के बीच की अवधि का एरियर भी शामिल होगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बात की जानकारी दी है.

महंगाई भत्ते का एरियर भी

7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के पे-बैंड वाले कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की नई दरों का फायदा मिला है. कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त, सितंबर के महंगाई भत्ते का एरियर (DA arrears) भी दिया जाएगा. एरियर 42 फीसदी से 46 फीसदी के बीच के अंतर का होगा. कैबिनेट के मुताबिक, महंगाई भत्ते की बढ़ी दरों के चलते सरकारी खजाने पर करीब 1257 करोड़ का वित्तीय बोझ आएगा.

Advertisment

FD Laddering: फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसे लगाकर कैसे पास सकते हैं मैक्सिमम रिटर्न, एफडी लैडरिंग टेक्निक आएगी काम

DA बढ़ने के बाद कितना फायदा होगा?

बेसिक सैलरी में ग्रेड सैलरी को जोड़ने के बाद जो सैलरी बनती है, उसमें महंगाई भत्ते की दर का गुणा किया जाता है। जो नतीजा आता है, उसे ही महंगाई भत्ता यानी डिअरनेस अलाउंस (DA) कहा जाता है। यानी, (बेसिक पे + ग्रेड पे) × DA % = DA अमाउंट

इसे एक उदाहरण से समझते हैं, मान लीजिए बेसिक सैलरी 14 हजार रुपए और ग्रेड पे 1000 रुपए है. दोनों को जोड़ने पर टोटल 15 हजार रुपए हुआ. 15 हजार रुपए का 46% निकालने पर 6900 रुपए हुआ. सबको जोड़कर 21,900 रुपए हुए.

अब 42% DA के हिसाब से इसका कैलकुलेशन देखते हैं. 15 हजार रुपए का 42% होता है 6300 रुपए. दोनों जोड़ दें तो 15000 + 6300 = 21,300 रुपए होता है. यानी 4% DA बढ़ने के बाद हर महीने कर्मचारियों को 600 रुपए का फायदा होगा.

Festive Offer: AU SFB का फेस्टिव ऑफर, बंपर डिस्काउंट, कैश बैक से लकी ड्रॉ की बारिश, कहां उठा सकते हैं फायदा

महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन कैसे होता है?

महंगाई भत्ता निर्धारण के लिए एक फॉर्मूला दिया गया है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए ये फॉर्मूला है —

<(पिछले 12 महीने के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) का औसत - 115.76)/115.76>×100.।

अब अगर PSU (पब्लिक सेक्टर यूनिट्स) में काम करने वाले लोगों के महंगाई भत्ते की बात की जाए तो इसके कैलकुलेशन का तरीका यह है-

महंगाई भत्ता फीसदी= (बीते 3 महीनों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का औसत (बेस ईयर 2001=100)-126.33))x100.

रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस मिलेगा

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि रेलवे विभाग के 11 लाख 07 हजार 340 नॉन गजेटेड कर्मचारियों के लिए 78 दिन की सैलरी के बराबर बोनस देने का फैसला भी लिया गया है. इस पर 1,969 करोड़ रुपए खर्च होंगे. यह प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस साल 2010-2011 से दिया जा रहा है.

Union Cabinet 2 Dearness Allowance