scorecardresearch

DCB Bank Festive offer: FD पर 7.1% ब्‍याज के साथ 10 लाख का इंश्‍योरेंस कवर बिल्‍कुल फ्री, ये बैंक लाया फेस्टिव ऑफर

3 साल की अवधि वाली डीसीबी सुरक्षा फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में ग्राहकों को 7.10 पर्सेंट इंटरेस्ट रेट के साथ ही 10 लाख तक का फ्री इंश्योरेंस कवर दिया जा रहा है.

3 साल की अवधि वाली डीसीबी सुरक्षा फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में ग्राहकों को 7.10 पर्सेंट इंटरेस्ट रेट के साथ ही 10 लाख तक का फ्री इंश्योरेंस कवर दिया जा रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
DCB Bank, Q3 net profit

Net NPAs too eased to 1.37 per cent compared to 2.55 per cent in the year-ago period.

DCB Bank Festive offer: डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने अपनी डीसीबी सुरक्षा फिक्स्ड डिपॉजिट (DCB Suraksha Fixed Deposit) स्कीम को रि-लॉन्च किया है. 3 साल वाली इस स्कीम में ग्राहकों को 7.10 फीसदी इंटरेस्ट रेट के साथ ही 10 लाख तक का इंश्योरेंस कवर दिया जा रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में इजाफा करने के बाद कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. 

DCB सुरक्षा फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की खासियत. 

  • ज्यादा इंटरेस्ट रेट
  • डीसीबी सुरक्षा एफडी पर 36 महीनों के लिए लाइफ इंश्योरेंस कवर दिया जा रहा है. 
  • डीसीबी के सभी सुरक्षा फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर प्राइमरी एप्लिकेंट को अधिकतम 10 लाख रुपये का बीमा कवर मिल रहा है.
  • यह इंश्योरेंस कवर डिपॉजिटर के 18 साल से 55 साल की उम्र तक वैलिड है.

अवधि के अनुसार तय होगा इंटरेस्ट रेट 

Advertisment
  • 12 महीने की अवधि :- सामान्य फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.10% की जगह पर 6.24% और सीनियर सिटीजन को 6.60% के स्थान पर 6.77% इंटरेस्ट मिलेगा.
  • 15 महीने की अवधि :- सामान्य फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.75% की जगह पर 6.98% और सीनियर सिटीजन को 7.25% के स्थान पर 7.52% इंटरेस्ट मिलेगा.
  • 18 महीने की अवधि :- सामान्य फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.75% की जगह पर 7.04% और सीनियर सिटीजन को 7.25% के स्थान पर 7.59% इंटरेस्ट मिलेगा.
  • 3 साल की अवधि :- सामान्य फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.10% की जगह पर 7.49% और सीनियर सिटीजन को 7.60% के स्थान पर 8.05% इंटरेस्ट मिलेगा.
  • 36 महीने की अवधि :- सामान्य फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.10% की जगह पर 7.84% और सीनियर सिटीजन को 7.60% के स्थान पर 8.45% इंटरेस्ट मिलेगा.
  • 60 महीने की अवधि :- सामान्य फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.00% की जगह पर 8.43% और सीनियर सिटीजन को 7.50% के स्थान पर 9.14% इंटरेस्ट मिलेगा.
  • 120 महीने की अवधि :- सामान्य फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.00% की जगह पर 10.02% और सीनियर सिटीजन को 7.50% के स्थान पर 11.02% इंटरेस्ट मिलेगा.

इस सुरक्षा एफडी स्कीम में फिक्स्ड डिपॉजिट की वैल्यू 10 लाख रुपये से ऊपर होने पर बैंक द्वारा डिपॉजिटर को 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर दिया जाएगा. इस इंश्योरेंस कवर के लिए ग्राहक को किसी भी तरह के प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होगा.

Fd Dcb Bank Life Insurance