/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/11/KXT90kvFp0204AQE8Ih4.jpg)
Ayushman Card: आयुष्मान भारत योजना के तहत बीते दिन दिल्ली में 25 से अधिक लाभर्थियों को आयुष्मान कार्ड मिले. Photograph: (X/@CMODelhi)
Ayushman Card Apply: दिल्ली में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में योजना के तहत करीब 36 लाख लोग मुफ्त इजाज का लाभ उठा सकेंगे. बीते दिन आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 30 लाभर्थियों को आयुष्मान कार्ड बांटा गया. आयुष्मान योजना के तहत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की मौजूदगी में लाभर्थियों को कार्ड सौंपा गया. इसके साथ ही दिल्ली में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
दिल्ली के रहने वाले हैं और आयुष्मान कार्ड हासिल करना चाहते हैं, तो यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से फ्री इलाज की सुविधा दिलाने वाली कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
पहले चेक करें आपका नाम लाभार्थी लिस्ट में है या नहीं
आपका नाम आयुष्मान भारत पीएम जन आयोग्य योजना के लाभार्थियों की लिस्ट में है या नहीं इसका पता लगाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in या AB-PMJAY मोबाइल ऐप पर जाएं. और यहां जरूरी डिटेल की मदद से चेक करें
अगर है तो ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले आयुष्मान भारत योजना की अधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाएं.
अब आपको स्क्रीन पर Am I Eligible सेक्शन नजर आ रहा होगा इस पर क्लिक करें.
इसके बाद बेनिफिशयरी ऑप्शन (Beneficiary) चुनकर मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए आगे बढ़े. दर्ज किए मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा. ओटीपी और कैप्चा कोड भरकर लॉन-इन करें
अब Search For Beneficiary पर क्लिक करना है.
इसके बाद अपने राज्य और योजना को चुनें.
अब आपको राशन कार्ड के लिए Family ID, आधार कार्ड या Location Rural या फिर Location Urban जैसे तमाम में से कोई एक जानकारी को भरना होगा. अगर आप आधार कार्ड की जानकारी या फिर राशन कार्ड की जानकारी देते हैं तो स्क्रीन पर आपके फैमिली डिटेल्स शो हो जाएगी. इसके बाद आपको जिस व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनवाना है उसका नाम सेलेक्ट करना है और उसकी डिटेल्स को वेरीफाई करना होगा.
अब आधार के ऑप्शन को चुनें और ओटीपी के जरिए वेरीफाई करें.
ओटीपी वेरीफाई होने के बाद अथेंटिकेशन पेज ओपन होगा. यहां आपको आयुष्मान कार्ड के आवेदन को सबमिट करना होगा.
सबमिट करने के बाद ऑटोमैटिक एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा जहां आपको e-kyc ऑप्शन को सेलेक्ट करना है.
e-kyc के लिए आपको आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करना होगा
e-kyc होने के बाद आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटो सबमिट करना होगा.
इसके बाद मोबाइल नंबर, रिलेशन, पिन कोड, स्टेट, जिला, रुरल या अरबन, गांव आदि की जानकारी देनी होगी और सबमिट पर क्लिक करना होगा. इस तरह आयुष्मान कार्ड के लिए एप्लिकेशन सबमिट हो जाएगी.
आयुष्मान भारत योजना की पात्रता
दिल्ली समेत देशभर के सभी 70 साल से ऊपर के लोग आयुष्मान भारत योजना के लिए पात्र हैं, चाहें उनकी इनकम कितनी भी हो. लाभार्थी के आधार कार्ड में बताई गई उम्र को ही पात्रता का आधार माना जाता है.
दिल्ली में करीब 36 लाख लोगों को योजना का लाभ मिलेगा.
PMJAY योजना दो कैटेगिरी (शहरी और ग्रामीण लाभार्थी) के लाभार्थियों को कवर करती है. राजधानी दिल्ली के 6.54 लाख गरीब परिवारों के करीब 30 लाख लोगों और 70 वर्ष से अधिक उम्र के करीब 6 लाख बुजुर्गों, आशा वर्कर, आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इसका फायदा मिलेगा.
आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
70 साल से ऊपर के लोग आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आयुष्मान भारत स्कीम के लिए आधार-बेस्ड e-KYC जरूरी है. इसके लिए www.beneficiary.nha.gov.in या Ayushman app में जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.
- सबसे पहले pmjay.gov.in पर जाएं
- इसके बाद PMJAY for 70+ ऑप्शन पर क्लिक करें. अब आप beneficiary.nha.gov.in लॉगइन पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे
- फिर अपना मोबाइल नंबर एंटर करें और फिर स्क्रीन पर दिए कैप्चा को एंटर करें
- अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को एंटर करें
- इस हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम में अप्लाई करने के लिए State पर क्लिक करें
- इसके पात्रता (eligibility) चेक करें. अगर आप पात्र हैं तो पेज पर दांयी तरफ यूजर नेम दिख जाएगा
- अगर आपका PMJAY कार्ड उपलब्ध नहीं है तो Action कॉलम में Apply पर क्लिक करें
- आधार-लिंक्सड मोबाइल नंबर पर आए OTP को एंटर करें और ऑथेंटिकेट करें
- इसके बाद आप दिल्ली आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए रजिस्टर्ड हो जाएंगे.
दिल्ली के सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों को एक विशिष्ट आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) द्वारा 5 अप्रैल को दिल्ली सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) में प्रवेश के बाद आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) को लागू करने के लिए दिल्ली 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सूची में शामिल हो गई.
दिल्ली में आयुष्मान कार्ड से 10 लाख रुपये का इलाज फ्री
'आयुष्मान भारत' दुनिया की सबसे बड़ा हेल्थ कवरेज योजना है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बीते दिन दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में कहा - ये हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) नहीं, बल्कि हेल्थ एश्योरेंस (Health Assuarance) हैं. भारत सरकार के 5 लाख हेल्थ कवरेज में दिल्ली सरकार ने भी 5 लाख रुपये जोड़े हैं, इस तरह जनता को 10 लाख रुपये का हेल्थ कवरेज मिलेगा. सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली बजट 2025 पेश करते हुए जानकारी दी थी कि दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू होगी.इस योजना में मिलने वाले 5 लाख रुपये के अलावा दिल्ली सरकार की तरफ से पांच लाख रुपये का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा का लाभ भी लाभार्थियों को दिया जाएगा.
.