/financial-express-hindi/media/post_banners/QX5g0bG1mURiQ2Hq5IXZ.jpg)
Dividend yielding shares: टॉप 15 शेयरों में सबसे कम मार्केट कैपिटलाइजेशन होने के बावजूद सनोफी इंडिया ने अपने शेयरधारकों को 570 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर हाईएस्ट डिविडेंड दिया
Dividend yielding shares: क्या आप जानते हैं सबसे ज्यादा डिविडेंड (Dividend) देने वाले मिड कैप शेयर कौन हैं? एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) ने एक रिपोर्ट जारी किया है, जिसमें सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले मिड कैप शेयरों के बारे में बताया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, REC और सनोफी इंडिया (Sanofi India) के शेयर पिछले वित्त वर्ष में 2022-23 में 10 फीसदी और 9 फीसदी की यील्ड के साथ सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले मिडकैप शेयरों में से थे. टॉप 15 शेयरों में सबसे कम मार्केट कैपिटलाइजेशन होने के बावजूद सनोफी इंडिया ने अपने शेयरधारकों को 570 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर हाईएस्ट डिविडेंड का भुगतान किया. इस सूची में सबसे कम डिविडेंड देने वाली कंपनियां टोरेंट पावर, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन, एनएचपीसी और इंद्रप्रस्थ गैस थीं, जिनकी यील्ड 4 फीसदी थी.
NFO: बड़ौदा बीएनपी परीबा MF का NFO आज से खुला, निवेश का मौका, चेक डिटेल
ये रहा फुल लिस्ट
- REC का करेंट मार्केट प्राइज 134 रुपया है, पिछके वित्त वर्ष में कंपनी ने 13.05 रुपये का डिविडेंड दिया था. कंपनी की डिविडेंड यील्ड 10 फीसदी रही.
- Sanofi India का करेंट मार्केट प्राइज 6355 रुपया है, पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 570 रुपये का डिविडेंड दिया था. कंपनी की डिविडेंड यील्ड 9 फीसदी रही.
- Oil India का करेंट मार्केट प्राइज 259 रुपया है, पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 19.5 रुपये का डिविडेंड दिया था. कंपनी की डिविडेंड यील्ड 8 फीसदी रही.
- Glaxos Mithkilne Pharmaceutical का करेंट मार्केट प्राइज 1277 रुपया है, पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 90 रुपये का डिविडेंड दिया था. कंपनी की डिविडेंड यील्ड 7 फीसदी रही..
- Oracal Financial Services Software का करेंट मार्केट प्राइज 3528 रुपया है, पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 225 रुपये का डिविडेंड दिया था. कंपनी की डिविडेंड यील्ड 6 फीसदी रही.
- National Aluminium Company का करेंट मार्केट प्राइज 82 रुपया है, पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 5 रुपये का डिविडेंड दिया था. कंपनी की डिविडेंड यील्ड 6 फीसदी रही.
- Power Finance Corporation का करेंट मार्केट प्राइज 167 रुपया है, पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 10 रुपये का डिविडेंड दिया था. कंपनी की डिविडेंड यील्ड 6 फीसदी रही.
- Hindustan Petroleum का करेंट मार्केट प्राइज 230 रुपया है, पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 11.5 रुपये का डिविडेंड दिया था. कंपनी की डिविडेंड यील्ड 5 फीसदी रही.
- Nippon Life Asset Management का करेंट मार्केट प्राइज 237 रुपया है, पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 11.5 रुपये का डिविडेंड दिया था. कंपनी की डिविडेंड यील्ड 5 फीसदी रही.
- ICICI securities का करेंट मार्केट प्राइज 495 रुपया है, पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 22.5 रुपये का डिविडेंड दिया था. कंपनी की डिविडेंड यील्ड 5 फीसदी रही.
- NHPC का करेंट मार्केट प्राइज 44 रुपया है, पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 1.9 रुपये का डिविडेंड दिया था. कंपनी की डिविडेंड यील्ड 5 फीसदी रही.
- NHPC का करेंट मार्केट प्राइज 44 रुपया है, पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 1.9 रुपये का डिविडेंड दिया था. कंपनी की डिविडेंड यील्ड 4 फीसदी रही.
- Indian Railway Finance Corporation का करेंट मार्केट प्राइज 34 रुपया है, पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 1.43 रुपये का डिविडेंड दिया था. कंपनी की डिविडेंड यील्ड 4 फीसदी रही.
- Torrent Power का करेंट मार्केट प्राइज 534 रुपया है, पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 22 रुपये का डिविडेंड दिया था. कंपनी की डिविडेंड यील्ड 4 फीसदी रही.
- Indraprastha Gas का करेंट मार्केट प्राइज 494 रुपया है, पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 18.5 रुपये का डिविडेंड दिया था. कंपनी की डिविडेंड यील्ड 4 फीसदी रही.
Written by Zoya Springwala