/financial-express-hindi/media/post_banners/cqjvX8KwoAMzFmoVHzPf.jpg)
Financial Gifts for Diwali 2023: इस दिवाली पर आप अपने परिजनों या करीबी लोगों को ऐसे फाइनेंशियल गिफ्ट्स दे सकते हैं, जो आगे चलकर उनके लिए बेहद मूल्यवान साबित होंगे. (Image: Pixabay)
5 Financial Gift Ideas to give to your family, friends this Diwali 2023: दिवाली का मतलब है दीयों, मोमबत्तियों और बिजली की झालरों की जगमग, पटाखे और मिठाइयां. इनके अलावा एक और चीज दिवाली से जुड़ी हुई है और वो है गिफ्ट यानी तोहफे. आमतौर पर दिवाली की खरीदारी के दौरान सबसे ज्यादा कन्फ्यूजन इसी बात पर होता है कि किसे क्या तोहफा दिया जाए. ऐसे में हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं अपने परिवार के लोगों और करीबी दोस्तों को देने के लिए 5 फाइनेंशियल गिफ्ट आइडिया (Financial Gifting Ideas). मिठाई, चॉकलेट या ड्राई फ्रूट के डिब्बों से अलग ये फाइनेंशियल गिफ्ट बताते हैं कि आप जिन्हें तोहफा दे रहे हैं, दरअसल उनकी कितनी परवाह करते हैं.
1. डिजिटल गोल्ड (Digital Gold)
सोना यानी गोल्ड को हमेशा न सिर्फ संपन्नता का प्रतीक माना जाता है, बल्कि यह एक ऐसा निवेश है, जो मुश्किल वक्त में काम आता है. गोल्ड को पोर्टफोलियो के डायवर्सिफिकेशन के लिए भी काफी उपयोगी माना जाता है. इसके साथ ही लाखों भारतीयों के दिलों में सोने की हमेशा से खास भावनात्मक जगह रही है. सोना एक ऐसा एसेट है, जिनसे दादी-नानी की परंपरा जुड़ी होती है और इस तरह पारिवारिक संबंधों को मजबूती मिलती है. आम तौर पर यह सोना फिजिकल गोल्ड यानी बार, सिक्कों या गहनों के रूप में दिया जाता है. लेकिन लेकिन इस दिवाली आप फिजिकल गोल्ड की जगह सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, गोल्ड ईटीएफ या गोल्ड सेविंग फंड के रूप में भी सोना गिफ्ट कर सकते हैं. इस डिजिटल गोल्ड के साथ एक अच्छी बात ये है कि इसे सुरक्षित रखने या चोरी जाने की चिंता नहीं करनी पड़ती.
2. शेयर (Shares/Stocks)
आप इस दिवाली अपने बच्चों, जीवनसाथी या किसी और करीबी को किसी अच्छी कंपनी के शेयर भी गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं. डीमैट खाते के जरिए आप अपने शेयरों को आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं. गिफ्ट के तौर पर हमेशा ऐसा ही शेयर दें, जिसमें एक्सपर्ट लंबे समय के लिए निवेश करने की सलाह देते हों, तभी तो आपका गिफ्ट तोहफा पाने वाले के लिए एक मूल्यवान एसेट साबित होगा.
3. सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) आपकी बेटी के लिए आपका सबसे अच्छा फाइनेंशियल गिफ्ट साबित हो सकता है. सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) एक सरकारी बचत स्कीम है, जो टैक्स फ्री रिटर्न देती है. माता-पिता या अभिभावक दो अलग-अलग बच्चियों के नाम पर SSY के तहत अधिकतम दो खाते खोल सकते हैं, लेकिन एक बच्ची के नाम पर एक से अधिक खाते नहीं खोले जा सकते और खाता खोलते समय बच्ची की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए. SSY पर 8% वार्षिक दर से ब्याज मिलता है. ये खाते पोस्ट ऑफिस या किसी अधिकृत बैंक शाखा में खोले जा सकते हैं.
Also read :5 Diwali Resolutions: इस बार दिवाली पर करें ये 5 संकल्प, उम्र भर होती रहेगी धनवर्षा
4. हेल्थ इंश्योरेंस
मौजूदा दौर में हेल्थ इंश्योरेंस यानी स्वास्थ्य बीमा एक बेहद जरूरी चीज है. इस दिवाली अगर आप परिवार के लिए फैमिली फ्लोटर प्लान खरीदते हैं या किसी अपने को हेल्थ कवरेज प्लान गिफ्ट करते हैं, तो आपका ये तोहफा लंबे समय तक उनके काम आएगा. अगर आप किसी बड़े शहर में रहते हैं, जहां अस्पताल में भर्ती होने की लागत अधिक है, तो आपको कम से सम 10 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस खरीदना चाहिए.
Also read :How to Use Diwali Bonus : दिवाली पर मिला है बोनस? ऐसे करें सही इस्तेमाल, समझदारी से तय करें अपनी प्राथमिकताएं
5. जीवन बीमा (Life Insurance)
जीवन बीमा (Life Insurance) को किसी भी व्यक्ति और उसके परिवार के लिए फाइनेंशियल स्ट्रैटेजी की बुनियाद कहा जा सकता है. जीवन बीमा न सिर्फ आपके परिजनों के भविष्य को सुरक्षित बनाता है, बल्कि कई बीमा प्रोडक्ट शॉर्ट टर्म या लॉन्ग टर्म मकसद के लिए पैसे बचाने में भी आपकी मदद करते हैं. अगर कोई अनहोनी हो जाए तो आपके परिवार की देखभाल के लिए टर्म प्लान सबसे मूल्यवान उपहार है. वाजिब प्रीमियम पर बड़ा कवरेज देने के मामले में टर्म लाइफ प्लान का कोई मुकाबला नहीं होता.
तो आप भी अगर अपने परिजनों या करीबी लोगों को दिवाली पर एक ऐसा उपहार देना चाहते हैं, जो न सिर्फ उन्हें जीवन भर याद रहे,बल्कि उनके भविष्य को बेहतर बनाने में मददगार साबित हो, तो आप इन फाइनेंशियल गिफ्ट आइडियाज की मदद ले सकते हैं.