scorecardresearch

35-40 की उम्र तक चूक गए! न हों परेशान, इन स्कीम में निवेश कर बन जाएंगे पेंशन के हकदार

अगर 35 या 40 की उम्र तक भी पेंशन के लिए कोई प्लानिंग नहीं कर पाए हैं तो इन स्कीम में निवेश कर उठाएं फायदा.

अगर 35 या 40 की उम्र तक भी पेंशन के लिए कोई प्लानिंग नहीं कर पाए हैं तो इन स्कीम में निवेश कर उठाएं फायदा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
NPS, National Pension System, APY, Atal Pension Yojana, pension planning according to income, financial planning, best way to do financial planning for retirement

अगर 35 या 40 की उम्र तक भी पेंशन के लिए कोई प्लानिंग नहीं कर पाए हैं तो इन स्कीम में निवेश कर उठाएं फायदा.

NPS, National Pension System, APY, Atal Pension Yojana, pension planning according to income, financial planning, best way to do financial planning for retirement अगर 35 या 40 की उम्र तक भी पेंशन के लिए कोई प्लानिंग नहीं कर पाए हैं तो इन स्कीम में निवेश कर उठाएं फायदा.

Pension Planning: निजी क्षेत्र में काम करने वालों के लिए किसी पेंशन स्कीम में निवेश करना अनिवार्य नहीं है. ऐसे में बहुत से लोग हैं जो नौकरी के शुरूआती सालों में रिटायरमेंट को देखते हुए पेंशन प्लानिंग नहीं करते हैं. ऐसा होते होते कई बार 35 से 40 साल की उम्र निकल जाती है. ऐसे में 35 से 40 साल की उम्र होते होते उन्हें अपने भविष्य की चिंता सताने लगती है. इस उम्र में यह तय करने में थोड़ी मुश्किल होती है कि रिटायरमेंट के लिए क्या विकल्प चुनें. अगर आप भी इन्हीं में से हैं और 35 की उम्र तक ऐसी कोई प्लानिंग नहीं कर पाए हैं तो टेंशन न लें, बल्कि सरकार की 2 स्कीम ऐसी है, जिसका फायदा अपनी इनकम के अनुसार उठा सकते हैं. पहली योजना नेशनल पेंशन सिस्टम है, जिसमें कोई भी नौकरी करने वाला शख्य भाग ले सकता है. दूसरी योजना कम आय वर्ग वालों के लिए अटल पेंशन योजना है.

Advertisment

1. NPS

कौन ले सकता है लाभ: नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में 18 से 60 साल की उम्र के बीच का कोई भी वेतनभोगी जुड़ सकता है. पहले यह सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के लिए था, लेकिन 2009 से प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वालों के लिए स्कीम खोल दी गई.

कैसे मिलेगी पेंशन: 5,000 मंथली निवेश पर कैलकुलेशन

  • अगर योजना में आप 35 की उम्र से जुड़ते हैं तो 60 की उम्र तक यानी 25 साल तक आपको हर महीने 5000 रुपए स्कीम के तहत जमा करना होगा.
  • आपके द्वारा किया गया कुल निवेश 15 लाख रुपए होगा.
  • कुल निवेश पर अगर अनुमानित रिटर्न 8 फीसदी मान लें तो तो कुल कॉर्पस 48 लाख रुपए होगा.
  • इसमें से 50 फीसदी रकम से एन्युटी खरीदते हैं तो वह वैल्यू करीब 24 लाख रुपए होगी.
  • लम्प सम वैल्यू भी 24 लाख रुपए होगी.
  • एन्युटी रेट 6 फीसदी हो तो 60 की उम्र के बाद हर महीने 12 हजार रुपये पेंशन बनेगी. साथ ही अलग से 24 लाख रुपए का फंड.

(नोट: एनपीएस योजना में कम से कम 40 फीसदी रकम का एन्युटी खरीदना जरूरी होता है. ज्यादा पेंशन के लिए एन्युटी की रकम बढ़ा सकते हैं. यहां हमने 50 फीसदी रकम से एन्युटी खरीदने पर कैलकुलेशन किया है.)

एन्युटी से पेंशन की रकम

एन्युटी आपके और इंश्योरेंस कंपनी के बीच एक कांट्रैक्ट होता है. इस कांट्रैक्ट के तहत नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में योजना में कम से कम 40 फीसदी रकम का एन्युटी खरीदना जरूरी होता है. यह रकम जितनी अधिक होगी, पेंशन की रकम उतनी ही अधिक होगी. एन्युटी के तहत निवेश की गई रकम रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में मिलती है और एनपीएस योजना की शेष राशि एकमुश्त निकाली जा सकती है.

2. अटल पेंशन योजना

अगर आपकी उम्र 35 साल हो गई है तो भी सरकार द्वारा चलाई जा रही अटल पेंशन योजना का हिस्सा बन सकते हैं. अटल पेंशन योजना में पेंशन के 4 स्लैब हैं. यहां हमने 5 हजार मंथली या 60 हजार सालाना स्लैब के हिसाब से कैलकेलुशन किया है.

मौजूदा नियमों के अनुसार अगर 35 साल की उम्र में योजना से अधिकतम 5 हजार रुपये मंथली पेंशन के लिए जुड़ते हैं तो......

  • आप 3 तरह का प्लान चुन सकते हैं, मंथली निवेश, तिमाही निवेश या छमाही निवेश.
  • मंथली प्लान के ​हिसाब से आपको 60 की उम्र तक हर महीने 902 रुपये का अंशदान देना होगा. तिमाही निवेश के तहत आपको हर 3 महीने में 2688 रुपये निवेश करना है. वहीं, छमाही निवेश के तहत 6 महीने पर 5323 रुपये निवेश करना होगा.
  • यह निवेश आपको 25 साल तक करना होगा.
  • 25 साल में आपका कुल निवेश 2.70 लाख रुपये होगा.
  • इसके एवज में 60 साल के बाद से आपको आजीवन हर महीने 5 हजार रुपये महीना मिलता रहेगा.

योजना से जुड़ें अन्य फैक्ट

योजना राष्ट्रीय पेंशन योजना के जरिए पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित की जा रही है.

आईटी की सेक्सन 80CCD के तहत अैक्स छूट का लाभ भी मिलेगा.

एक सदस्य के नाम से सिर्फ 1 ही अकाउंट खुलेगा. कई बैंकों में अकाउंट खोलने की सुविधा है.

शुरू के 5 साल सरकार की ओर से भी योगदान राशि दी जाएगी. यह 1000, 2000, 3000, 4000 या 5000 का 50 फीसदी से ज्यादा नहीं होगी.

अगर 60 साल के पहले या बाद में सदस्य की मौत हो जाती है, तो पेंशन की राशि वाइफ को मिलेगी. अगर सदस्य और वाइफ दोनों की मौत हो जाती है तो सरकार नॉमिनी को पेंशन देगी.

Nps Atal Pension Yojana