/financial-express-hindi/media/post_banners/K6HM77CUUHvroOFjkiNH.jpg)
Interest on Auto Loan: कार खरीदना आज के दौर में बहुत से लोगों का सपना होता है.
Auto Loan: कार खरीदना आज के दौर में बहुत से लोगों का सपना होता है. ज्यादातर कंपनियां आए दिन कोई न कोई नया मॉडल लॉन्च करती रहती हैं, जिससे नई गाड़ी को लेकर क्रेज और ज्यादा बढ़ गया है. हालांकि बहुत से लोगों खासकर नौकरीपेशा लोगों का कार खरीदने का सपना बिना बैंक लोन के पूरा नहीं होता है. आमतौर पर ऑटो लोन चुकाने की अवधि खरीददार 5 साल से 7 साल ही रखता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं आप इन 5-7 साल में लोन की कीमत से कितना ज्यादा ब्याज चुकाते हैं. बहुत से बैंक कार लोन पर 8 से 9 फीसदी के बीच ब्याज ले रहे हैं. यानी अगर 8 लाख लोन लें तो ब्याज के रूप में 2.5 से 3 लाख ज्यादा देना पड़ सकता है. लेकिन इस ब्याज से होने वाले नुकसान को आप एक आसान तरीके से कम कर सकते हैं. जानते हैं पूरी रिपोर्ट....
ऑटो लोन
कुल लोन: 8 लाख रुपये
कुल अवधि: 7 साल या 84 महीने
लोन पर ब्याज: 8 फीसदी
मंथली EMI: 12469 रुपये
कुल ब्याज: 2,47,396 रुपये
कुल पेमेंट: 10,47,396 रुपये
यहां 7 साल के लिए 8 लाख के लोन पर कैलकुलेशन किया गया है. इस तरह, 8 लाख रुपये की कार की वास्तविक कीमत 10,47,396 रुपये पड़ती है. बैंक को ब्याज के तौर पर आपको 2,47,396 रुपये अदा करने पड़ते हैं. ऑटो लोन की गणना SBI की ऑटो लोन की मौजूदा ब्याज दरों 8 फीसदी के आधार पर की गई है. ब्याज दरों में बदलाव मुमकिन हैं.
SIP से कम करें नुकसान
EMI शुरू होते ही अगर आप एक महीने की किस्त का सिर्फ 25 फीसदी SIP शुरू करें तो 7 साल बाद बैंक लोन पर दिए जाने वाले ब्याज का बोझ कम हो सकता है. इसके लिए इक्विटी डाइवर्सिफाइड फंड का चुनाव बेहतर विकल्प हो सकता है. कई अच्छे फंड हैं, जिनमें एसआईपी करने पर 8 से 10 साल में 12 से 15 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न मिला है.
यहां समझें पूरा कैलकुलेशन…..
उपर 8 लाख के 7 साल के लिए लोन पर EMI 12469 रुपये हर महीने आ रही है.
EMI की वैल्यू का 25%: करीब 3000 रुपयेयानी यहां मंथली SIP: 3000 रुपये
SIP की अवधि: 7 साल
अनुमानित रिटर्न: 12%
मेच्योरिटी पर SIP वैल्यू: 4 लाख रुपये
SIP में कुल निवेश: 252000 रुपये
कुल फायदा: 148000 रुपये
यहां आपको SIP में निवेश किए गए मूलधन को हटाकर 1.48 लाख का फायदा हो रहा है. जबकि आटो लोन पर 2,47,396 रुपये ब्याज देना पड़ा. इस तरह से ईएमआई के अवधि के दौरान ही आप ब्याज पर करीब 1.5 लाख का नुकसान कम कर सकते हैं.
(नोट: BPN फिनकैप के डायरेक्टर एके निगम से बातचीत पर आधारित)