scorecardresearch

Double Your Money: बाजार में पहुंचते ही 6 शेयरों ने 100% से ज्‍यादा दिया रिटर्न, इन IPO ने भी किया कमाल

Listing Gains: आईपीओ मार्केट ऐसी जगह हैं, जहां सही निवेश की पहचान हो तो बहुत कम समय में आपका पैसा डबल या ट्रिपल हो सकता है.

Listing Gains: आईपीओ मार्केट ऐसी जगह हैं, जहां सही निवेश की पहचान हो तो बहुत कम समय में आपका पैसा डबल या ट्रिपल हो सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Double Your Money: बाजार में पहुंचते ही 6 शेयरों ने 100% से ज्‍यादा दिया रिटर्न, इन IPO ने भी किया कमाल

Primary Market Return: बीते 1 साल के दौरान आईपीओ मार्केट पर नजर डालें तो कई शेयरों ने निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया है.

IPO Listing Day Best Return: आज Syrma SGS Tech के आईपीओ की स्‍टॉक मार्केट में मजबूत लिस्टिंग हुई है. कंपनी के शेयर ने लिस्टिंग डे पर 34 फीसदी तक रिटर्न दिया है. बाजार के उतार चढ़ाव के बीच शेयर की मजबूत लिस्टिंग आईपीओ मार्केट के लिए बेहतर संकेत हैं. करीब 3 महीने बाद कोई नया शेयर बाजार में लिस्‍ट हुआ है. वैसे बीते 1 साल के दौरान प्राइमरी मार्केट पर नजर डालें तो कई शेयरों ने निवेशकों को मालामाल किया है. उन्‍होंने ट्रेडिंग के पहले ही दिन 270 फीसदी तक रिटर्न दिए हैं. हाल फिलहाल या 1 साल की बात करें तो ऐसे 6 शेयर दिख रहे हैं, जिन्‍होंने लिस्टिंग डे पर 100 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दिया है.

साल 2022: लिस्टिंग पर बेहतर रिटर्न वाले IPO

साल 2022 की बात करें तो सिरमा एसजीएस को लेकर अबतक 5 कंपनियां ऐसी रही हैं, जिसमें लिस्टिंग पर या लिस्टिंग डे पर 20 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न मिला है. सिरमा के अलावा इसमें 3 जून को लिसट होने वाली Aether Ind ने लिस्टिंग डे पर 21 फीसदी रिटर्न दिया. 9 मई 2022 को लिस्‍ट होने वाली Campus Active ने लिस्टिंग डे पर 30 फीसदी रिटर्न दिया. 13 अप्रैल 2002 को लिसट होने वाली कंपनी Hariom Pipe के शेयर ने लिस्टिंग डे पर 47 फीसदी रिटर्न दिया. जबकि 7 अप्रैल 2022 को लिस्‍ट होने वाली Uma Exports ने लिस्टिंग डे पर 24 फीसदी रिटर्न दिया.

Advertisment

Syrma SGS Strong Listing: सिरमा एसजीएस की बाजार में दमदार एंट्री, लिस्टिंग डे पर 34% मिला रिटर्न, शेयर में बने रहें या बेच दें

लिस्टिंग डे पर 100 से ज्‍यादा रिटर्न देने वाले IPO

1. Sigachi Industries: शेयर की बाजार में लिस्टिंग 15 नवंबर 2021 को हुई थी. यह शेयर अपने इश्यू प्राइस 163 रुपये की तुलना में लिस्टिंग डे पर 604 रुपये पर बंद हुआ. यानी इसमें पहले ही दिन 270 फीसदी रिटर्न मिला है. वहीं अभी इसका भाव 275 रुपये के आस पाए है. यानी अबतक इसमें ओवरआल रिटर्न 75 फीसदी है.

2. Latent View Analytics: शेयर की बाजार में लिस्टिंग 23 नवंबर 2021 को हुई थी. यह शेयर अपने इश्यू प्राइस 197 रुपये की तुलना में लिस्टिंग डे पर 488.60 रुपये पर बंद हुआ. यानी इसमें पहले ही दिन 148 फीसदी रिटर्न मिला है. वहीं अभी इसका भाव 377 रुपये के आस पाए है. यानी अबतक इसमें 91 फीसदी रिटर्न मिला है.

3. Paras Defence: शेयर की बाजार में लिस्टिंग 1 अक्टूबर 2021 को हुई थी. यह शेयर अपने इश्यू प्राइस 175 रुपये की तुलना में लिस्टिंग डे पर 499 रुपये पर बंद हुआ. यानी इसमें पहले ही दिन 185 फीसदी रिटर्न मिला है. वहीं अभी इसका भाव 640 रुपये के आस पास है. यानी अबतक इसमें ओवरआल रिटर्न 265 फीसदी है.

4. Tatva Chintan Pharma Chem: शेयर बाजार में 29 जुलाई 2021 को लिस्ट हुआ. यह अपने इश्यू प्राइस 1083 रुपये की तुलना में लिस्टिंग डे पर 2310 रुपये पर बंद हुआ. यानी 1 दिन में 113 फीसदी रिटर्न मिला. अभी शेयर का भाव 2440 रुपये के आस पास है. इस लिहाज से ओवरआल रिटर्न 125 फीसदी रहा है.

5. G R Infraprojects: शेयर बाजार में 19 जुलाई 2021 को लिस्ट हुआ. यह अपने इश्यू प्राइस 837 रुपये की तुलना में लिस्टिंग डे पर 1747 रुपये पर बंद हुआ. यानी 1 दिन में 109 फीसदी रिटर्न मिला. अभी शेयर का भाव 1390 रुपये के आस पास है. इस लिहाज से ओवरआल रिटर्न 66 फीसदी रहा है.

6. Indigo Paints: शेयर बाजार में 2 फरवरी 2021 को लिस्ट हुआ. यह अपने इश्यू प्राइस 1490 रुपये की तुलना में लिस्टिंग डे पर 3119 रुपये पर बंद हुआ. यानी 1 दिन में 109 फीसदी रिटर्न मिला. अभी शेयर का भाव 1707 रुपये के आस पास है. इस लिहाज से ओवरआल रिटर्न घटकर 15 फीसदी रहा है.

लिस्टिंग पर इन शेयरों ने भी किया कमाल

Nykaa यानी FSN E-Commerce Ventures Limited का शेयर बाजार में 10 नवंबर 2021 को लिस्ट हुआ. यह अपने इश्यू प्राइस 1125 रुपये की तुलना में लिस्टिंग डे पर 2206.70 रुपये पर बंद हुआ. यानी 1 दिन में 96 फीसदी रिटर्न मिला. Ami Organics ने लिस्टिंग डे पर 53 फीसदी रिटर्न दिया है. Zomato Limited ने पहले दिन 66 फीसदी रिटर्न दिया है. Clean Science and Technology ने लिस्टिंग डे पर 76 फीसदी रिटर्न दिया था. Nazara Technologies में पहले दिन का रिटर्न 43 फीसदी रहा. MTAR Technologies ने लिस्टिंग डे पर 88 फीसदी रिटर्न दिया है. Nureca Limited में लिस्टिंग डे रिटर्न 67 फॅीसदी रहा है. Supriya Lifescience में 42 फीसदी, Medplus Health Services में 41 फीसदी, Tega Industries में 60 फीसदी और Go Fashion (India) में 82 फीसदी रिटर्न मिला है.

Retail Investors Investments Stock Market Investment Ipo