/financial-express-hindi/media/post_banners/TeNb8sWaW8AyhsAdNAuH.webp)
अगर आप लंबी अवधि में गारंटीड रिटर्न चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश कर सकते हैं.
Post Office scheme: अगर आप लंबी अवधि में गारंटीड रिटर्न चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस के कुछ स्कीम पर निवेशकों को कई बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से भी ज्यादा ब्याज मिल रहा है. पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) कुछ ऐसी स्कीम हैं जहां आप 7 फीसदी से ज्यादा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. वहीं एक अन्य पॉपुलर स्कीम किसान विकास पत्र (KVP) में आप सालाना 6.9 प्रतिशत चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा उठा सकते हैं. यहां हम बताएंगे कि किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम में क्या खास है.
किसान विकास पत्र (KVP)
केवीपी एक दिलचस्प स्कीम है. मौजूदा ब्याज दर पर यह स्कीम आपकी जमा राशि को 10 साल और 4 महीने (124 महीने) में दोगुना कर सकती है. अगर आप आज 1 लाख रुपये का केवीपी डिपॉजिट शुरू करते हैं तो यह अगले 124 महीनों में बढ़कर 2 लाख रुपये हो जाएगा. केवीपी डिपॉजिट पर मौजूदा 6.9% की ब्याज दर कई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में अधिक है. आइए इस स्मॉल सेविंग स्कीम की कुछ प्रमुख खासियत पर एक नज़र डालें-
- न्यूनतम और अधिकतम डिपॉजिट: आप KVP में न्यूनतम 1000 रुपये और उसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल में डिपॉजिट कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है. आप कितने भी केवीपी खाते खोल सकते हैं.
- मैच्योरिटी: केवीपी के तहत जमा राशि समय-समय पर वित्त मंत्रालय द्वारा निर्धारित अवधि के अनुसार मैच्योर होती है. वर्तमान में, अगर आप आज डिपॉजिट करते हैं, तो यह 124 महीनों के बाद मैच्योर होगी. हालांकि, विशेष परिस्थितियों में समय से पहले निकासी की अनुमति है.
- ट्रांसफर: अकाउंट होल्डर की मृत्यु के मामले में नॉमिनी / कानूनी वारिस के लिए केवीपी खाते को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में ट्रांसफर किया जा सकता है- अकाउंट होल्डर की मृत्यु पर जॉइंट होल्डर को ; अदालत के आदेश पर और स्पेसिफाइड अथॉरिटी को अकाउंट गिरवी रखने पर.
क्या स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश करना चाहिए?
पोस्ट ऑफिस द्वारा दी जाने वाली केवीपी जैसी स्मॉल सेविंग स्कीम उन निवेशकों को गारंटीड रिटर्न करती हैं जो अपनी मेहनत की कमाई को खोने का जोखिम नहीं उठा सकते. इसके अलावा, पीपीएफ, एसएसवाई और एससीएसएस जैसी कई डाकघर स्कीम में बैंकों की टर्म डिपॉजिट के मुकाबले ज्यादा ब्याज दर और टैक्स बेनिफिट मिलता है. हालांकि, अगर आप जोखिम लेने से नहीं डरते तो म्यूचुअल फंड और स्टॉक जैसी मार्केट-ओरिएंटेड स्कीम में निवेश कर सकते हैं. यहां आप ज्यादा रिटर्न हासिल कर सकते हैं और पोस्ट ऑफिस स्कीम की तुलना में तेजी से पैसा दोगुना कर सकते हैं. लेकिन म्यूचुअल फंड या स्टॉक में निवेश करने से पहले, आपको पूरी तरह से रिसर्च करना चाहिए और एक प्रोफेशनल वित्तीय सलाहकार से सलाह भी लेनी चाहिए.
(Article: Rajeev Kumar)