/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/14/2FZaDHekxw7lwy6pAPzm.jpg)
NFO : डीएसपी म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में निवेशक अपने वित्तीय लक्ष्यों के अनुरूप एकमुश्त निवेश या सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के जरिए निवेश कर सकते हैं. (Pixabay)
DSP Nifty Private Bank Index Fund : डीएसपी म्यूचुअल फंड (DSP Mutual Fund) ने आज यानी 14 फरवरी 2025 को अपना न्यू फंड ऑफर (New Fund Offer) डीएसपी निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स फंड लॉन्च किया है. इक्विटी सेक्टोरल बैंकिंग कैटेगरी में शामिल यह स्कीम एक ओपेन एंडेड इक्विटी फंड है, जिसका बेंचमार्क Nifty Private Bank TRI है. यह फंड निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स में शामिल प्राइवेट बैंकों के शेयरों में पैसा लगाकर निवेशकों को हाई रिटर्न हासिल करने का मौका देता है. इंडेक्स में 4 बड़े बैंक भी हैं, जिनका वेटेज करीब 80 फीसदी है. इस एनएफओ में 28 फरवरी 2025 तक निवेश किया जा सकता है.
NFO की डिटेल
फंड हाउस : DSP Mutual Fund
एनएफओ खुलने की तारीख : 14 फरवरी, 2025
एनएफओ बंद होने की तारीख : 28 फरवरी, 2025
कैटेगरी : सेक्टोरल बैंकिंग
कम से कम लम्प सम निवेश : 100 रुपये
कम से कम मंथली SIP : 100 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : जीरो
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : Nifty Private Bank TRI
फंड मैनेजर : अनिल घेलानी, दीपेश शाह
किसे और क्यों करना चाहिए निवेश
डीएसपी म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में निवेशक अपने वित्तीय लक्ष्यों के अनुरूप एकमुश्त निवेश या सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के जरिए निवेश कर सकते हैं. जो निवेशक भारत के बैंकिंग सेक्टर पर बुलिश हैं और इस सेक्टर की ग्रोथ का फायदा उठाना चाहते हैं, वे इस स्कीम में निवेश करने पर विचार कर सकते हैं. इस स्कीम के जरिए निवेशकों को प्राइवेट बैंकों के स्टॉक में निवेश करने का मौका मिलेगा. निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 4 बड़े बैंक भी शामिल हैं, जिनका पूरे इंडेक्स में 80% हिस्सा है.
फंड हाउस का मानना है कि निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स के भीतर बड़े बैंकों का फोकस एक एडवांटेज हो सकता है. असल में ग्राहक का भरोसा छोटे प्रतिस्पर्धियों की तुलना में बड़े बैंकों पर अधिक होता है. यह हायर क्रेडिट ग्रोथ, कैपिटल तक बेहतर पहुंच और स्केल ऑफ इकोनॉमीज की सुविधा प्रदान करता है - जिससे इन बैंकों को टिके रहने और आगे बढ़ने में मदद मिलती है. यह प्राइवेट बैंकों में डेडिकेटेड एक्सपोजर पाने का आदर्श विकल्प हो सकता है.
क्या कोई रिस्क भी है
निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स ने ऐतिहासिक रूप से निफ्टी 50 की तुलना में बेहतर रिटर्न दिया है - लेकिन इसमें हाई रिस्क (विशेषकर कंसन्ट्रेशन रिस्क) भी है. खासतौर से इस फंड में शॉर्ट टर्म में अधिक उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल सकता है.
Nifty Private Bank Index : इंडेक्स में शामिल बैंक
ICICI Bank
HDFC Bank
Kotak Mahindra Bank
IndusInd Bank
Axis Bank
Federal bank
IDFC First Bank
City Union Bank
Bandhan Bank
RBL Bank
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला सेबी से मान्यताप्राप्त निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)