scorecardresearch

e-Passbook facility: पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग स्कीम्स में ई-पासबुक सुविधा शुरू, ऐसे चेक करें PPF-SSY का बैलेंस

e-Passbook फैसिलिटी की खास बात यह है कि अब आप जब भी चाहें, किसी भी लोकेशन से अपना अकाउंट इन्फॉर्मेशन एक्सेस कर सकते हैं.

e-Passbook फैसिलिटी की खास बात यह है कि अब आप जब भी चाहें, किसी भी लोकेशन से अपना अकाउंट इन्फॉर्मेशन एक्सेस कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
e-Passbook facility

अगर आप पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग स्कीम के कस्टमर हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है.

e-Passbook facility: अगर आप पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग स्कीम के कस्टमर हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग स्कीम्स के अकाउंट होल्डर्स के लिए ई-पासबुक फैसिलिटी शुरू की गई है. इस फैसिलिटी की खास बात यह है कि अब आप जब भी चाहें, किसी भी लोकेशन से अपना अकाउंट इन्फॉर्मेशन एक्सेस कर सकते हैं. अकाउंट से जुड़ी जानकारी एक्सेस करने के लिए आपको नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग की भी जरूरत नहीं होगी. अकाउंट होल्डर्स ई-पासबुक फैसिलिटी का इस्तेमाल करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल फोन का उपयोग कर सकते हैं. डाक विभाग ने बताया कि यह सेवा मुफ्त में उपलब्ध है.

12 अक्टूबर, 2022 को एक नोटिफिकेशन के माध्यम से डाक विभाग ने कहा, “सक्षम प्राधिकारी ने ई-पासबुक सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया है. इस फैसिलिटी को कस्टमर्स 12.10.2022 से एक्सेस कर सकेंगे. इसका मकसद कस्टमर्स को सरल और एडवांस डिजिटल फैसिलिटी प्रोवाइड करना है." यहां हमने बताया है कि ई-पासबुक फैसिलिटी का इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हैं और इसमें कौन सी सेवाएं उपलब्ध हैं.

Advertisment

फेस्टिव सीजन में पैसेंजर व्हीकल्स की जोरदार डिमांड, 92% बढ़ी बिक्री, अलग-अलग सेगमेंट में कैसा रहा प्रदर्शन?

e-passbook फैसिलिटी में क्या है खास?

e-passbook फैसिलिटी की खास बात यह है कि इसमें आपको अपना अकाउंट बैलेंस या ट्रांजेक्शन डिटेल जानने के लिए पोस्ट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी. आप किसी भी समय और किसी भी लोकेशन से अकाउंट से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं. यह सुविधा पूरी तरह फ्री है. इसमें आपको अलग इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग की जरूरत भी नहीं होगी.

अकाउंट से जुड़ी ये जानकारियां कर सकते हैं हासिल

  • बैलेंस इंक्वायरी: - यूजर्स इस विकल्प का उपयोग करके सभी नेशनल सेविंग स्कीम अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
  • मिनी स्टेटमेंट: मिनी स्टेटमेंट शुरू में Po सेविंग अकाउंट्स (POSA), सुकन्या समृद्धि अकाउंट्स (SSA) और पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट्स (PPF) के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे और फिर धीरे-धीरे अन्य स्कीम्स में भी यह उपलब्ध होगा. इसमें लेटेस्ट 10 ट्रांजेक्शन दिखाए जाएंगे और पीडीएफ फॉर्मेट में एक छोटा स्टेटमेंट डाउनलोड किया जा सकता है.
  • फुल स्टेटमेंट : कंप्लीट स्टेटमेंट धीरे-धीरे उपलब्ध कराया जाएगा.
  • इसमें कस्टमर्स एक तय टाइम फ्रेम के लिए अकाउंट स्टेटमेंट क्रिएट कर सकते हैं.

2022 Keeway SR 125 बाइक भारत में लॉन्च, कीमत 1.19 लाख रुपये, क्या है इसमें खास?

e-Passbook: ऐसे चेक करें अकाउंट बैलेंस

पीपीएफ, सेविंग अकाउंट, सुकन्या समृद्धि अकाउंट का बैलेंस इस तरह चेक कर सकते हैं-

  • सबसे पहले www.indiapost.gov.in या www.ippbonline.com पर दिए गए ई-पासबुक लिंक पर क्लिक करें.
  • इसका डायरेक्ट लिंक है- https://posbseva.ippbonline.com/indiapost/signin
  • मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें. इसके बाद लॉग इन करें. आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें. और सबमिट पर क्लिक करें.
  • इसके बाद e-Passbook सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद स्कीम टाइप सेलेक्ट करें. अकाउंट नंबर दर्ज करें. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें. कंटिन्यू पर क्लिक करें फिर ओटीपी भरें. इसके बाद वेरिफाई परक टैप करें.
  • अब आपके सामने तीन ऑप्शन होंगे.- बैलेंस इंक्वायरी, मिनि स्टेटमेंट और फुल स्टेटमेंट. अपनी जरूरत के मुताबिक सही ऑप्शन पर क्लिक करें.
Post Office Savings Sukanya Samriddhi Yojana Ppf