/financial-express-hindi/media/post_banners/XSInz5O7rp8dZFXVH1QG.jpg)
The current rate of interest for 1-year SBI FD is 6 per cent per annum , down from 6.10 per cent per annum.
 फिक्स्ड इन​कम इन्वेस्टमेंट का कोई बेहतर विकल्प खोज रहे हैं, आपके पास इस हफ्ते निवेश का अच्छा मौका है.Edelweiss Finance NCD: अगर आप फिक्स्ड इन​कम इन्वेस्टमेंट का कोई बेहतर विकल्प खोज रहे हैं, आपके पास इस हफ्ते निवेश का अच्छा मौका है. नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी इडेलवाइस फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड अपना नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) ला रही है. यह एनसीडी निवेश के लिए 23 जनवरी यानी गुरूवार से खुल रहा है. इसमें 31 जनवरी तक निवेशक पैसा लगा सकते हैं. एनसीडी में 18 महीने से लेकर 10 साल यानी 120 महीने तक का निवेश विकल्प है, जिनमें 10.45 फीसदी तक सालाना ब्याज मिलेगा. कंपनी का एनसीडी के जरिए 250 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. देखते हैं एनसीडी की पूरी डिटेल.....
बैंक एफडी से ज्यादा फायदा
इडेलवाइस फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के NCD में निवेश के लिए 4 विकल्प हैं. इसमें 1.5 साल यानी 18 महीने, 3 साल यानी 36 महीने, 5 साल यानी 60 महीने और 10 साल यानी 120 महीने के लिए निवेश किया जा सकता है. अलग अलग विकल्पों में 9.7 फीसदी से 10.45 फीसदी तक सालाना ब्याज मिल रहा है. इन प्लान पर मंथली, एनुअल और कम्यूलेटिव ब्याज लेने का विकल्प है. अमूमन ज्यादातर बैंक 5 साल की एफडी पर 6.25 फीसदी से 7 फीसदी ही ब्याज दे रहे हैं. ऐसे में इस एनसीडी में बैंक एफडी से 3 फीसदी ज्यादा ब्याज मिल रहा है.
पिछले एक साल के दौरान देश के टॉप सरकारी और निजी बैंकों ने अपने डिपॉजिट रेट में औसतन 50 बेसिस प्वाइंट तक की कटौती की है. यह 2015 के बाद से 250 बेसिस प्वॉइंट से ज्यादा कम हो चुका है. ऐसे में कंपनियों की एफडी में निवेश बढ़ रहा है. हालांकि निवेश के पहले कंपनियों की रेटिंग जरूर देखनी चाहिए. रेटिंग अच्छी है तो निवेश पर रिस्क भी कम ​हो जाता है.
क्रेडिट रेटिंग
CRISIL: AA-/Stable
CARE: AA/Stable
कितना कर सकते हैं निवेश
NCD के एक बांड की फेस वैल्यू 1000 रुपये है और कम से कम 10 बांड में निवेश करना जरूरी है. यानी न्यूनतम 10 हजार रुपये आपको निवेश करना होगा. इसके बाद 1000 रुपये के मल्टीपल में निवेश हो सकता है. इडेलवाइस फाइनेंस मंथली और एनुअल इंटरेस्ट रेट वाला ऑप्शन दे रही है. इस एनसीडी की लिस्टिंग शेयर बाजार में कराई जाएगी.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
 Follow Us