scorecardresearch

एडमे इंश्योरेंस ब्रोकर्स ने UK बेस्‍ड यूआईबी के इंडिया ऑपरेशन का किया अधिग्रहण, री-इंश्‍योरेंस बिजनेस को मिलेगी मजबूती

अपनी सेवाओं को और मजबूत बनाने की रणनीति के तहत, एडमे  इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड और यूआईबी इंश्योरेंस ब्रोकर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड ने भारत में अपने कारोबार को एक करने की दिशा में कदम बढ़ाया है.

अपनी सेवाओं को और मजबूत बनाने की रणनीति के तहत, एडमे  इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड और यूआईबी इंश्योरेंस ब्रोकर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड ने भारत में अपने कारोबार को एक करने की दिशा में कदम बढ़ाया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Insurance 18% cheaper, GST removal on insurance, Life insurance premium cut, Health insurance premium cut, Insurance GST exemption, Affordable insurance India, Insurance premium without GST, Who benefits from GST cut on insurance, Insurance cost reduced for policyholders, GST-free life and health insurance

Insurance Sector : मर्ज हुई कंपनी का लक्ष्य थोक (होलसेल), री-इंश्योरेंस और रिटेल ब्रोकिंग में एक मजबूत और लीडिंग कंपनी बनना है (Image : Pexels)

Insurance : अपनी सेवाओं को और मजबूत बनाने की रणनीति के तहत, एडमे  इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड और यूआईबी इंश्योरेंस ब्रोकर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड ने भारत में अपने कारोबार को एक करने की दिशा में कदम बढ़ाया है. इसके लिए उन्हें जरूरी नियामकीय (रेगुलेटरी) मंजूरी मिल गई है. इन दोनों कंपनियों का साथ आना, एडमे के उस सफर में एक अहम पड़ाव है, जिसमें वह भारत के सबसे बड़े इंश्योरेंस और री-इंश्योरेंस ब्रोकिंग उद्योग के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक बनने की ओर बढ़ रही है. जरूरी कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद, संयुक्त कंपनी का नाम एडमे इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड ही रहेगा.

मर्ज हुई कंपनी का लक्ष्य थोक (होलसेल), री-इंश्योरेंस और रिटेल ब्रोकिंग में एक मजबूत और लीडिंग कंपनी बनना है, जो ग्राहकों को भारतीय बाजार में बेहतर इंश्योरेंस समाधान और टेक्नोलॉजी-आधारित रिस्क मैनेजमेंट सेवाएं दे सके. यूआईबी इंडिया का एडमे के साथ जुड़ना, एडमे के उस लक्ष्य के अनुरूप है जिसमें वह ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक, दोनों तरीकों से भारत के प्रमुख इंश्योरेंस ब्रोकर्स में से एक बनने की कोशिश कर रही है.

Advertisment

लक्ष्य : सभी सेक्टर में इंश्योरेंस की पहुंच बढ़ाना

मर्जर के बाद बनी कंपनी साथ मिलकर अपनी सभी क्षमताओं, कर्मचारियों और डिजिटल सुविधाओं का इस्तेमाल करेगी. जिसका लक्ष्य भारत के सभी सेक्टर में इंश्योरेंस की पहुंच बढ़ाना, ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से समाधान तैयार करना और उनके अनुभव को बेहतर बनाना है. कंपनी का फोकस कारोबार को बढ़ाने, लोगों और टेक्नोलॉजी में निवेश करने, और उन क्षेत्रों के लिए खास सेवाएं विकसित करने पर होगा, जहां इंश्योरेंस की पहुंच अभी कम है. इसके साथ ही, ग्राहकों के हित में काम जारी रहेगा, और उन्हें इनोवेटिव और बेहतरीन इंश्योरेंस समाधान मिलता रहेगा.

लीडिंग इंश्योरेंस और री-इंश्योरेंस ब्रोकिंग कंपनी का लक्ष्‍य 

समारा कैपिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर और को-सीआईओ, मनीष मेहता ने कहा कि यह मर्जर हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है. हमारा लक्ष्य फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में एक प्रमुख कंपनी बनना और आईआरडीएआई (IRDAI) के '2047 तक सभी के लिए इंश्योरेंस' का लक्ष्य पूरा करने में योगदान देना है. यह सौदा (ट्रांजेक्शन) एडमे के लंबे समय के उस लक्ष्य से पूरी तरह मेल खाता है, जिसमें वह इंश्योरेंस ब्रोकिंग के क्षेत्र में एक ग्लोबल स्तर पर सम्मानित भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी बनना चाहता है. 

एडमे इंश्योरेंस ब्रोकर्स के सीईओ, संजय राधाकृष्णन ने कहा कि यह मर्जर हमारे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है. हमारा लक्ष्य भारत का सबसे भरोसेमंद और इनोवेटिव इंश्योरेंस ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म बनाना है. यूआईबी इंडिया की री-इंश्योरेंस विशेषज्ञता और हमारी गहरी स्थानीय समझ के साथ, हम होलसेल, रिटेल और री-इंश्योरेंस सेगमेंट में ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से समाधान देने के लिए देने के लिए तैयार हैं. 

यूआईबी इंश्योरेंस ब्रोकर्स (इंडिया) के सीईओ, सुरेंद्र मेहता ने कहा कि हम एडमे के साथ हाथ मिलाकर, दोनों कंपनियों द्वारा बनाई गई मजबूत नींव पर आगे काम करने को लेकर उत्साहित हैं. डोमेन नॉलेज, टेक्नोलॉजी और ग्राहक-प्रथम सोच में हमारी संयुक्त ताकत हमें सर्विस डिलीवरी में नए मानक स्थापित करने में मदद करेगी. 

बता दें कि एडमे इंश्योरेंस ब्रोकर्स ने 2024 में आदित्य बिरला इंश्योरेंस ब्रोकर्स का अधिग्रहण किया था, और इसके बाद एडमे ने अपने ग्राहकों के लिए अंतरराष्ट्रीय बीमा बाजार के अनुसार विस्तारित प्रोडक्ट्स और सॉल्यूशंस पेश किए हैं.

Insurance