scorecardresearch

Education Loan vs Personal Loan: पर्सनल लोन या एजुकेशन लोन ? विदेश में पढ़ाई के लिए इनमें से कौन है बेहतर

Education Loan vs Personal Loan: विदेशी में पढ़ाई के लिए संपन्न घरों से ताल्लुक रखने वाले स्टूडेंट्स को भी अक्सर वित्तीय चुनौतियों से जूझना पड़ जाता है. ऐसे में वे लोन की मदद लेते हैं. कौन सा लोन स्टूडेंट के लिए बेहतर है उसके बारे में यहां बताया गया है.

Education Loan vs Personal Loan: विदेशी में पढ़ाई के लिए संपन्न घरों से ताल्लुक रखने वाले स्टूडेंट्स को भी अक्सर वित्तीय चुनौतियों से जूझना पड़ जाता है. ऐसे में वे लोन की मदद लेते हैं. कौन सा लोन स्टूडेंट के लिए बेहतर है उसके बारे में यहां बताया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
education-foreign

Education Loan vs Personal Loan: हर साल हजारों स्टूडेंट विदेश में रहकर पढ़ाई करने के अपने सपने को पूरा करने के लिए भारत छोड़ देते हैं.

Education Loan vs Personal Loan: हर साल हजारों स्टूडेंट विदेश में रहकर पढ़ाई करने के अपने सपने को पूरा करने के लिए भारत छोड़ देते हैं. बेहतर रोजगार के अवसरों और इंटरनेशनल कैरियर के दायरे में आने के लिए भारतीय स्टूडेंट फारेन यूनिवर्सिटी का चयन करते हैं. दरअसल दुनिया में कई ऐसे भी देश हैं जो अपने यहां चल रहे स्पेशल कोर्स जैसे कि फैशन,बिजनेस मैनेजमेंट,आईटी, हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट और तमामतर कोर्स के लिए पापुलर हैं. उन विदेशी संस्थानों द्वारा ऑफर किए गए स्पेशल कोर्स की पढ़ाई और डिग्री हासिल करने के लिए फाइनेंशिएल तौर पर मजबूत इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को भी अक्सर वित्तीय चुनौतियों का सामना करना पड़ जाता है.

ऐसे स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई पूरी बैंक लोन की मदद लेते हैं. हालांकि, वे अपनी एजुकेशन के लिए फंड की व्यवस्था करने में सही वित्तीय संस्थान और उसके स्कीम- एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन को लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं इन दोनों स्कीम के अच्छाइयों और कमियों में अक्सर उलझें रहते हैं. विदेश में पढ़ाई करने, रहने, ट्यूशन फीस, रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने और कई अन्य एजुकेशन संबंधी खर्चों के लिए फंड की व्यवस्था करने में सही सोर्स (बैंक या फिर कोई और वित्तीय संस्थान) के पास अप्लाई करना बेदह जरूरी है. इसमें लोन के ब्याजदर और किस्त जैसे जरूरी पहलुओं पर ध्यान देने की जरूरत पड़ती है.

Advertisment

Cyber Insurance: क्या है साइबर इंश्योरेंस पॉलिसी? फ्रॉड होने पर कैसे मिलता है बेनिफिट

पर्सनल लोन और एजुकेशन लोन में क्या है फर्क ?

पर्सनल लोन

पर्सनल लोन वित्तीय संस्थान से कर्ज लेने वाले शख्स की इच्छा के अनुसार लोन अमाउंट इस्तेमाल करने की अनुमति देता है. इस तरह के लोन के जरिए मिले फंड को एजुकेशन, ट्यूशन फीस, शादी, घर का नवीनीकरण, छुट्टी जैसे कई मकसदों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. यह लोन बैंक, क्रेडिट यूनियन, या ऑनलाइन लेंडर के यहां अप्लाई करके लिया जा सकता है. सबसे अहम बात, पर्सनल लोन को निर्धारित टेन्योर के भीतर समय पर ब्याज के चुकाना जाना चाहिए. ये एक अनसिक्योर लोन है. इसके लिए उधार लेने वाले शख्स को कोलेटेरल या प्रापर्टी के दस्तावेजों को जमा करने की जरूरत नहीं होती है और न्यूनतम कागजी कार्यवाही के साथ कम समय में बैंको द्वारा जारी किया जाता है. इसमें कर्ज लेने वाले शख्स के CIBIL स्कोर और मंथली इनकम पर ध्यान किया जाता है.

M-Cap: 5 दिनों में सेंसेक्‍स 2.43 टूटा, RIL ने डुबोए 43000 करोड़, सभी टॉप 10 शेयरों ने कराया नुकसान

एजुकेशन लोन

एजुकेशन लोन एक तरह का लोन स्कीन है. एजुकेशन संबंधी खर्चों का भुगतान करने के लिए स्टूडेंट इस लोन के लिए अप्लाई करते हैं. भारत या विदेश में रहकर बेहतर शिक्षा की चाह रखने वाले छात्रों की मदद करने के लिए कई बैंक और एनबीएफसी कंपेटिटीव ब्याज दर पर एजुकेशन लोन का ऑफर देते हैं. विदेशी यूनिवर्सिटी या भारत के प्रतिष्ठित संस्थान के कोर्स में दाखिला पाने वाले सभी छात्रों को स्कॉलरशिप का लाभ नहीं मिल पाता है, ऐसी स्थिति में एजुकेशन लोन छात्रों की पढ़ाई के खर्चों को पूरा करने का सबसे अच्छा जरिया बना पाता है.

(Article By Ajay Sharma, Founder and President – Abhinav Immigration Services)

Personal Loan Education Loan