/financial-express-hindi/media/post_banners/dpzlluAzSFGsFoizEeOq.jpg)
PM Kisan के तहत e-KYC ना कराने की वजह से आपकी किस्त रुक सकती है. (File)
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: सरकार की खास स्कीम पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) के तहत पात्र हैं तो भी आपकी आगे आने वाली किस्त रुक सकती है. ऐसा e-KYC ना कराने की वजह से हो सकता है. सरकार ने इसके लिए 31 मई तक की डेडलाइन तय की है, जो पहले 31 मार्च तक ही थी. असल में ओटीपी के जरिए आधार बेस्ड e-KYC प्रक्रिया अबतक बहुत से किसानों ने पूरी नहीं की है, जिसकी वजह से डेडलाइन बढ़ाई गई है. राहत की बात यह है कि PM Kisan की वेबसाइट पर एक बार फिर e-KYC की सुविधा बहाल कर दी गई है, जिससे कुछ दिनों के लिए हटा दिया गया था. यानी अब आपको घर बैठे यह सुविधा फिर मिल रही है.
पोर्टल पर e-KYC का विकल्प
पीएम किसान के लाभार्थी हैं तो राहत की खबर है. अब आप ओटीपी के जरिए आधार बेस्ड e-KYC पूरी कर सकते हें. पोर्टल पर फिर श्यह विकल्प दे दिया गया है. असल में पिछले दिनों e-KYC के लिए पोर्टल पर बढ़ रही भीड़ को देखते हुए सरकार ने यह विकल्प हटा दिया था. एक साथ ज्यादा लोगों द्वारा पोर्टल इस्तेमाल करने वजह से वेबसाइट क्रैश हो जा रही थी. तब सरकार ने वेबसाइट से e-KYC का विकल्प हटा दिया और निर्देश दिया था कि पास के कॉमन सर्विस सेंटर से जाकर यह काम पूरा कर सकते हैं.
31 मई 2022 है डेडलाइन
अगर आपने 31 मई 2022 तक e-KYC की प्रक्रिया पूरी नहीं की तो आगे आपकी आने वाली किस्त रुक जाएगी. इसके लिए आपका आधार और मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है. वेबसाइट के अलावा कॉमन सर्विस सेंटर पर भी जाकर यह काम करवाया जा सकता है. यह प्रक्रिया पूरी होने पर योग्य किसान 1 साल में 3 अलग अलग किस्त मिलकार 6000 रुपये पाने के हकदार होंगे. बता दें कि योजना के तहत साल में 2000 रुपये की 3 किस्त किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर की जाती है.
ऑनलाइन कैसे करें e-KYC
सबसे पहले पीएम किसान वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं. फिर 'फार्मर्स कॉर्नर' के तहत e-KYC टैब पर क्लिक करें. जो पेज खुलेगा, वहां आधार नंबर की जानकारी देकर सर्च टैब पर क्लिक करें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. फिर 'सबमिट ओटीपी' पर क्लिक करें और ओटीपी डालकर सबमिट करें. वहीं अगर ऑफलाइन करनी हो तो मोबाइल और आधार कार्ड के साथ कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर बॉयोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
आने वाली है 2000 रुपये की किस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ करीब 11 करोड़ किसानों को मिल रहा है. अबतक सरकार ने इस योजना के जरिए किसानों के खाते में सीधे 1.82 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं. योजना शुरू होने के बाद से अब तक किसानों को 10 किस्त का पैसा भेजा जा चुका है. अब जल्द ही 11वीं किस्त का पैसा आने वाला है. पीएम किसान योजना के तहत योग्य किसानों को पूरे साल में 2000 रुपये की 3 किस्त यानी 6000 रुपये सालाना दिया जा रहा है.