/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/DpkZsyVuKO7huUIUM6TM.jpg)
Income Tax: टैक्स सेविंग्स के लिए स्कीम चुनते समय उसमें मिलने वाला रिटर्न भी देखें.
ELSS Tax Saver Mutual Funds: जैसे जैसे 31 मार्च नजदीक आ रहा है, बहुत से लोगों को टैक्स बचाने को लेकर चिंता सताने लगी है. लोग निवेश के ऐसे विकल्प तलाश रहे हैं, जहां टैक्स का लाभ मिलता हो. बाजार में ऐसे कई विकल्प हैं, लेकिन निवेश करते समय यह जरूर ध्यान रखना चाहिए कि पैसा ब्लॉक करके सिर्फ टैक्स ही नहीं बचाना है. बल्कि अपनी जमा पूंजी पर बेहतर रिटर्न भी सुनिश्चित करना है. ऐसा ही एक विकल्प है म्यूचुअल फंड की इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS).
ELSS: लॉक इन कम, रिटर्न ज्यादा
म्यूचुअल फंड की इस कैटेगिरी में आईटी एक्ट के सेक्शन 80C के तहत 1.50 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्स सेविंग्स के साथ हाई रिटर्न भी मिल रहा है. लॉक इन पीरियड भी दूसरे टैक्स सेविंग विकल्पों (Small Savings) से कम है, वहीं एफडी या एनएससी की तुलना में रिटर्न 3 से 4 गुना तक ज्यादा है. हालांकि मार्केट लिंक्ड होने के चलते इसमें एफडी या एनएससी जैसी स्माल सेविंग्स की तुलना में कुछ जोखिम है. लेकिन इसमें एसआईपी के जरिए निवेश का सुरक्षित तरीका चुन सकते हैं. इस पर सबसे बड़ा फायदा यह है कि टैक्स सेवर एफडी के 5 साल के मुकाबले इनमें लॉक इन पीरियड 3 साल का है.
टैक्स के नियम
ELSS में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस लगता है, लेकिन 1 लाख तक की आय टैक्स फ्री है. जबकि 80C के तहत जिन फिक्स्ड इनकम वाले विकल्पों में छूट मिलती है, उनमें होने वाली पूरी आय टैक्सेबल है. वहीं इनमें जरूरी नहीं है कि लॉक इन के बाद पैसे निकाल लें. अगर मुनाफा हो रहा है तो जब तक चाहें, तब तक होल्ड कर सकते हैं. इस स्कीम में जब पैसे हों तब एसआईपी शुरू कर सकते हैं.
क्वांट टैक्स प्लान
10 साल में एकमुश्त रिटर्न: 20.69% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्यू: 6.56 लाख
10 साल में SIP रिटर्न: 21.55% सालाना
10 हजार मंथली SIP की वैल्यू: 44.47 लाख
IDFC टैक्स एडवांटेज (ELSS) फंड
10 साल में एकमुश्त रिटर्न: 16.52% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्यू: 4.61 लाख
10 साल में SIP रिटर्न: 15.93% सालाना
10 हजार मंथली SIP की वैल्यू: 32 लाख
DSP टैक्स सेवर फंड
10 साल में एकमुश्त रिटर्न: 16.22% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्यू: 4.50 लाख
10 साल में SIP रिटर्न: 15.32% सालाना
10 हजार मंथली SIP की वैल्यू: 30.90 लाख
बैंक ऑफ इंडिया टैक्स एडवांटेज फंड
10 साल में एकमुश्त रिटर्न: 15.94% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्यू: 4.39 लाख
10 साल में SIP रिटर्न: 15.53% सालाना
10 हजार मंथली SIP की वैल्यू: 31.28 लाख
Axis लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड
10 साल में एकमुश्त रिटर्न: 15.72% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्यू: 4.30 लाख
10 साल में SIP रिटर्न: 12.76% सालाना
10 हजार मंथली SIP की वैल्यू: 26.64 लाख
(fund performance source: value research)