/financial-express-hindi/media/post_banners/q7uJwWrS67qUt9TVTYDB.jpg)
आज के दौर में ज्यादातर नौकरीपेशा भविष्य के लिए अपनी बचत को निवेश करने पर प्राथमिकता देते हैं. (image: pixabay)
Tax Saver Mutual Funds: आज के दौर में ज्यादातर नौकरीपेशा भविष्य के लिए अपनी बचत को निवेश करने पर प्राथमिकता दे रहा है. बाजार में ऐसी बहुत से अलग अलग विकल्प हैं, जहां बेहतर रिटर्न के लिए पैसे लगाए जा सकते हैं. स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड, बॉन्ड या स्माल सेविंग्स जैसे विकल्प प्रमुख हैं. इनमें निवेशक अपनी उम्र या रिस्क प्रोफाइल देखकर निवेश कर सकते हैं. हालांकि निवेश करते समय बहुत से इस बात का ध्यान नहीं रखते कि कहां पैसे लगाने पर उनको टैक्स का भी फायदा हो सकता है. अब जब 31 मार्च नजदीक है तो टेक्स सेविंग का विकल्प और महत्वपूर्ण हो जाता है. एक्सपर्ट का कहना है कि बाजार में टेक्स बचाने वाली कई स्कीम हैं, लेकिन ELSS बेहतर विकल्प हो सकता है.
क्यों बेहतर है टैक्स सेवर म्यूचुअल फंड
BPN फिनकैप के डायरेकटर एके निगम का कहना है कि स्मार्ट इन्वेस्टर्स को निवेश के पहले कई बातों पर गौर करना चाहिए. उन्हीं में एक टैक्स की बचत भी है. इसके लिए म्यूचुअल फंड की इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम यानी ELSS बेहतर विकल्प है. ELSS में स्माल सेविंग्स की तुलना में हाई रिटर्न की गुंजाइश होती है. वहीं सीधे इक्विटी में पैसा न लगाने से रिस्क भी कम हो जाता है. इसमें सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP की भी सुविधा मिलती है. ELSS का एक और फायदा यह है कि ज्याातर स्कीम में लॉकइन पीरियड 3 साल का होता है. जबकि एनएससी या टैकस सेवर एफडी में 5 साल. वहीं 3 साल के बाद भी आप इसमें अपना निवेश जारी रख सकते हैं.
Quant Tax Plan
Quant Tax Plan ने 10 साल में 19% CAGR के हिसाब से रिटर्न दिया है. इस दौरान यहां 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 5.73 लाख रुपये हो गया है. जबकि 10 साल में 5000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू बढ़कर 22 लाख रुपये हो गई है. यह फंड 1 अप्रैल 2000 को लॉन्च हुआ था और तबसे इसका रिटर्न 15.4% CAGR रहा है. 5 साल की बात करें तो 1 लाख रुपये के 3 लाख से ज्यादा हुए हैं, जबकि 5000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू 6.7 लाख रुपये हो गई.
इस फंड में कम से 500 रुपये का एकमुश्त निवेश किया जा सकता है, वहीं 500 रुपये मिनिमम से SIP शुरू की जा सकती है. 31 जनवरी 2022 तक फंड का कुल एसेट्स 789 करोड़ रुपये था. जबकि 31 दिसंबर 2021 तक एक्सपेंस रेश्यो 2.62 फीसदी था.
Axis Long Term Equity Fund
एक्सिस लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड ने 10 साल में 18.77% CAGR के हिसाब से रिटर्न दिया है. इस दौरान यहां 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 5.59 लाख रुपये हो गया है. जबकि 10 साल में 5000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू बढ़कर 15 लाख रुपये हो गई है. यह फंड 29 दिसंबर 2009 को लॉन्च हुआ था और तबसे इसका रिटर्न 17.5% CAGR रहा है. 5 साल की बात करें तो 1 लाख रुपये के 2 लाख से ज्यादा हुए हैं, जबकि 5000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू 4.6 लाख रुपये हो गई.
इस फंड में कम से 500 रुपये का एकमुश्त निवेश किया जा सकता है, वहीं 500 रुपये मिनिमम से SIP शुरू की जा सकती है. 31 जनवरी 2022 तक फंड का कुल एसेट्स 32,136 करोड़ रुपये था. जबकि 31 दिसंबर 2021 तक एक्सपेंस रेश्यो 1.64 फीसदी था.
DSP Tax Saver Fund
DSP टैक्स सेवर फंड में निवेशकों को 10 साल में 18% CAGR रिटर्न मिला है. 10 साल में इस फंड ने 1 लाख रुपये को बढ़ाकर 5.24 लाख बना दिया. जबकि इस दौरान 5000 रुपये मंथली जिन्होंने SIP की थी, उनके पैसे बढ़कर 15.5 लाख रुपये हो गए. यह फंड 5 जनवरी 2007 को लॉन्च हुआ था और तबसे इसका रिटर्न 15% CAGR रहा है. 5 साल की बात करें तो 1 लाख रुपये की वैल्यू 2 लाख से ज्यादा हुई तो 5000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू 4.5 लाख रुपये हो गई.
इस फंड में कम से 500 रुपये का एकमुश्त निवेश किया जा सकता है, वहीं 500 रुपये मिनिमम से SIP शुरू की जा सकती है. 31 जनवरी 2022 तक फंड का कुल एसेट्स 9,856 करोड़ रुपये था. जबकि 31 दिसंबर 2021 तक एक्सपेंस रेश्यो 1.78 फीसदी था.
IDFC Tax Advantage (ELSS) Fund
IDFC टैक्स एडवांटेज (ELSS) फंड में निवेशकों को 10 साल में 18% CAGR रिटर्न मिला है. 10 साल में इस फंड ने 1 लाख रुपये को बढ़ाकर 5.22 लाख बना दिया. जबकि इस दौरान 5000 रुपये मंथली जिन्होंने SIP की थी, उनके पैसे बढ़कर 16 लाख रुपये हो गए. यह फंड 26 दिसंबर 2008 को लॉन्च हुआ था और तबसे इसका रिटर्न 19% CAGR रहा है. 5 साल की बात करें तो 1 लाख रुपये की वैल्यू 2.30 लाख से ज्यादा हुई तो 5000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू 5.6 लाख रुपये हो गई.
इस फंड में कम से 500 रुपये का एकमुश्त निवेश किया जा सकता है, वहीं 1000 रुपये मिनिमम से SIP शुरू की जा सकती है. 31 जनवरी 2022 तक फंड का कुल एसेट्स 3,583 करोड़ रुपये था. जबकि 31 दिसंबर 2021 तक एक्सपेंस रेश्यो 1.96 फीसदी था. (source: value research)