scorecardresearch

EPF Equity Exposure: आपके पीएफ का बढ़ेगा इक्विटी में निवेश, डिपॉजिट्स पर ज्यादा रिटर्न की गुंजाइश

EPF Equity Exposure: एंप्लाई के पीएफ के पैसे के और अधिक हिस्से को शेयर मार्केट में लगाने की तैयारी हो रही है.

EPF Equity Exposure: एंप्लाई के पीएफ के पैसे के और अधिक हिस्से को शेयर मार्केट में लगाने की तैयारी हो रही है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
EPF Equity Exposure EPFO board likely to consider higher exposure to equity

Unless the investment pattern is changed by the EPFO with a further shift to equity, lower returns would force employees to turn towards more lucrative options such as the National Pension Scheme (NPS) to park their savings, experts said.

EPF Equity Exposure: एंप्लाई के पीएफ के पैसे के और अधिक हिस्से को शेयर मार्केट में लगाने की तैयारी हो रही है. एंप्लाईज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) की फैसला लेने वाली निकाय सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की 25-26 जून को बेंगलूरु में बैठक होने वाली है. इस बैठक में ईपीएफओ के इक्विटी एक्सपोजर को 25 फीसदी करने को लेकर चर्चा होगी. हालांकि यह चरणबद्ध तरीके से और नए सालाना जमा के लिए होगा. अभी इक्विटी एक्सपोजर अधिकतम 15 फीसदी है. ईपीएफओ अपने सदस्यों के 24 करोड़ खाते मेंटेन करती है जिसमें करीब 17 लाख करोड़ रुपये की पूंजी है. इसे सालाना 65 लाख एक्टिव सब्सक्राइबर्स से 2.3 लाख करोड़ रुपये की पूंजी मिलती है.

5 करोड़ ईपीएफ सब्सक्राइबर्स को तगड़ा झटका, PF की ब्याज दरें चार दशक के निचले स्तर पर

पीएफ डिपॉजिट्स पर होगी अधिक रिटर्न की गुंजाइश

Advertisment

निवेश से आय में गिरावट के चलते ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2021-22 में पीएफ डिपॉजिट्स पर 8.1 फीसदी की ब्याज दर का ऐलान किया जो पिछले चार दशकों में सबसे कम है. इसके चलते पिठले महीने बैठक में सीबीटी की एक सब-कमेटी फाइनेंस इंवेस्टमेंट एंड ऑडिट कमेटी (FIAC) ने इक्विटी में निवेश की अधिकतम सीमा को दो चरणों में 5-5 फीसदी करके 15 से 25 फीसदी करने पर विचार किया ताकि ईपीएफ सदस्यों को अधिक रिटर्न मिल सके. एफआईएसी और सीबीटी के सदस्य केई रघुनाथन के मुताबिक इन कोशिशों का इकलौता उद्देश्य ईपीएफ मेंबर्स का रिटर्न बढ़ाना है. एफआईएसी की सिफारिशों पर सीबीटी विचार करेगी और इसे फिर वित्त मंत्रालय के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.

पर्यावरण इंडेक्स में भारत 180 देशों में सबसे नीचे, अब तक का सबसे बुरा प्रदर्शन

अभी क्या है निवेश पैटर्न?

वर्तमान में ईपीएफओ 45-65 फीसदी सरकारी प्रतिभूतियों में, 20-45 फीसदी डेट इंस्ट्रूमेंट्स में, 5 फीसदी तक शॉर्ट टर्म डेट इंस्ट्रूमेंट्स, 15 फीसदी तक इक्विटी, 5 फीसदी तक अन्य विकल्पों जैसे कि ट्रस्ट इत्यादि में निवेश होता है. ईपीएफओ इक्विटी में निफ्टी और सेंसेक्स पर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETFs) के रूप में निवेश करती है. ईपीएफओ ने ईटीएफ में 5 अगस्त 2015 से निवेश शुरू किया है और पहले इसकी सीमा 5 फीसदी थी जो 2016 में बढ़कर 10 फीसदी और अगले साल 2017 में बढ़कर अधिकतम 15 फीसदी हो गई.

Epfo Epf