/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/02/v6ejuiUpSVZ2qF3BzebK.jpg)
EPF डेटाबेस में नौकरी की ज्वॉइनिंग और लीविंग डेट अपडेट करने की सुविधा ईपीएफओ पोर्टल पर उपलब्ध है. (Image : AI Generated, EPFO)
You can update your date of joining and leaving in your EPF account without needing to upload documents or get employer approval:कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने करोड़ों खाताधारकों के लिए एक बड़ी राहत दी है. ईपीएफओ मेंबर्स अपने ईपीएफ डेटाबेस में नौकरी ज्वॉइन करने (Date of Joining) और नौकरी छोड़ने (Date of Exit) की तारीख को खुद अपडेट कर सकते हैं, वह भी बिना कोई डाक्युमेंट्स अपलोड किए.
एक्स पर किए पोस्ट के जरिए ईपीएफओ ने बताया कि आप अब अपने ईपीएफ (PF) खाते में नौकरी शुरू करने और छोड़ने की तारीख खुद अपडेट कर सकते हैं, और इसके लिए न तो कोई दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत है, न ही कंपनी (नियोक्ता) की मंजूरी की.
You can update your date of joining and leaving in your EPF account without needing to upload documents or get employer approval.
— EPFO (@socialepfo) June 1, 2025
EPFO puts the power in your hands.#EPFOwithYou#EPFOmembers#HumHainNaa#EPFO#ईपीएफओ#EPF#ईपीएफ#EPS#ईपीएस#पीएफ#EaseOfService#EPFOSimplified… pic.twitter.com/KvFj1P4COF
EPFO ने यह अधिकार ईपीएफ अकाउंटहोल्डर के हाथों में दे दिया है. ईपीएफओ ने सदस्यों को नौकरी की डेट ऑफ ज्वॉइनिंग और एग्जिट डेट अपडेट करने की सुविधा अपने पोर्टल पर ऐसी सुविधा उपलब्ध कराई है, जिससे कर्मचारी खुद ही अपने खाते की कई डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं.
कंपनी यानी एंप्लायर के अप्रूवल का झंझट भी खत्म हो गया है. यह बदलाव EPFO के डिजिटल सशक्तिकरण प्रयासों का हिस्सा है, जिससे ईपीएफओ मेंबर्स को अपने ईपीएफ खाते पर अधिक नियंत्रण और पारदर्शिता मिल रही है.
ऐसे बदले ज्वॉइनिंग और लीविंग डेट
सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
अब अपने UAN नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करें. इसके लिए ओटीपी वेरीफिकेशन से भी गुजरना होगा. ऐसे में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को एक्टिव रखें ताकि EPFO की ओर ओटीपी मिल सके.
अब ‘Manage’ सेक्शन में जाकर ‘Modify Basic Details’ पर क्लिक करें.
वहां से आप ज्वॉइनिंग डेट सहित अन्य जानकारियों को मॉडिफाई कर सकते हैं.
EPFO के मुताबिक, यह सुविधा उन लाखों कर्मचारियों के लिए राहत लेकर आई है, जिन्हें अक्सर गलत डाटा एंट्री या नियोक्ता की प्रतिक्रिया में देरी के चलते परेशानी उठानी पड़ती थी.
पहले EPF अकाउंट होल्डर्स को अपने प्रोफाइल में कोई भी बड़ा बदलाव करने के लिए अपने कंपनी या संगठन की मदद लेनी पड़ती थी. लेकिन अब EPFO की इस नई सुविधा से आप जॉइनिंग डेट, नाम, पिता या पति का नाम, रिटायरमेंट डेट जैसे डिटेल्स खुद अपडेट कर सकते हैं, वो भी आसानी से और बिना किसी झंझट के.
क्यों है यह जरूरी?
EPF रिकॉर्ड में सही जानकारी होना बेहद जरूरी है, क्योंकि यही जानकारी भविष्य में पेंशन, PF क्लेम, ट्रांसफर, और अन्य वित्तीय सेवाओं के लिए उपयोग में आती है. ज्वॉइनिंग डेट में गलती होने से आपकी सर्विस हिस्ट्री प्रभावित हो सकती है और भविष्य में पेंशन के हक का मूल्यांकन गलत हो सकता है.
EPFO की यह पहल लाखों कर्मचारियों के लिए एक सकारात्मक बदलाव है. अगर आपके खाते में कोई जानकारी गलत दर्ज है, तो अब देर न करें. EPFO की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर अपनी जानकारी तुरंत अपडेट करें और भविष्य की किसी भी परेशानी से बचें.