scorecardresearch

EPFO Higher Pension : हायर पेंशन के लिए 8,897 सदस्यों ने किया आवेदन, 3 मई तक है मौका, ईपीएफओ के इन सब्सक्राइबर को होगा फायदा

EPFO Higher Pension: ईपीएफओ ने कहा कि जो लोग 1 सितंबर, 2014 को ईपीएफ मेंबर थे, उनके लिए 27 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन जारी है. अब तक ईपीएफओ के 8,897 सदस्यों ने हायर पेंशन के लिए ज्वाइंट ऑप्शन चुना है.

EPFO Higher Pension: ईपीएफओ ने कहा कि जो लोग 1 सितंबर, 2014 को ईपीएफ मेंबर थे, उनके लिए 27 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन जारी है. अब तक ईपीएफओ के 8,897 सदस्यों ने हायर पेंशन के लिए ज्वाइंट ऑप्शन चुना है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
epfo higher pension

EPFO Higher Pension: हायर पेंशन के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 3 मई है.

EPFO Higher Pension: एम्पलाइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन यानी ईपीएफओ (EPFO) के करीब 9000 सदस्यों ने हायर पेंशन के लिए अपने एंप्लायर यानी कंपनी के साथ संयुक्त रूप से आवेदन किया. ईपीएफओ की तरफ से उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन सुविधा के जरिए इन सदस्यों ने ज्वाइंट ऑप्शन के तहत ज्यादा पेंशन के लिए अप्लाई किया है.

ईपीएफओ ने कहा कि ईपीएस-95 स्कीम के तहत हायर पेंशन पर योगदान के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया है. बीते दिन एक बयान में ईपीएफओ ने कहा कि जो लोग 1 सितंबर, 2014 को ईपीएफ सदस्य थे, उनके लिए 27 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन को प्राथमिकता दी जा रही है और पहले से ही 8,897 सदस्यों ने अपने एम्पलायर यानी कंपनी को आवेदन किया है. हायर पेंशन के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 3 मई है.

Advertisment

EPFO Higher Pension: हायर पेंशन के लिए 3 मई तक कर सकेंगे अप्लाई, इन सब्सक्राइबर को होगा फायदा

इसके अलावा, ईपीएफओ को रिटायर्ड ईपीएफ सदस्यों से 4 मार्च तक 91,258 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं. ये आवेदन उन सदस्यों के हैं जिन्होंने 1 सितंबर, 2014 से पहले हायर पेंशन के लिए विचार नहीं किया था. हायर पेंशन के लिए ईपीएफओ को जमा किए गए कुल आवेदनों की संख्या लगभग 1 लाख हो चुका है.

NEET UG 2023 Registration: मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए नीट यूजी परीक्षा की रजिस्ट्रेशन कल से शुरू, ऐसे कर सकेंगे अप्लाई

हायर पेंशन के आवेदन लिए 2 महीने का और है समय

ईपीएफओ ने ईपीएस (EPS) के अन्य योगदान को हायर पेंशन का विकल्प चुनने के लिए 3 मई, 2023 तक का समय दिया है. इसके लिए सदस्यों को अपने नियोक्या के साथ ज्वाइंट तौर पर आवेदन करना होगा. ईपीएफओ के बयान के मुताबिक हायर सैलरी पर कर्मचारी और नियोक्ता दोनों का योगदान शामिल है, ईपीएफ और ईपीएस-95 स्कीम में हायर पेंशन पर योगदान करने पर ज्वाइंट विकल्प चुनने की जरूरत होती है.

ईपीएफओ के सदस्य ऐसे कर सकेंगे अप्लाई

  • हायर पेंशन का फायदा लेने के लिए आपको सबसे पहले https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberInterfacePohw/member पर जाना होगा.
  • अब स्क्रीन पर आपको पेंशन ऑन हॉयर सैलरी टैब नजर आएगा. उस एक्टिव लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आपको एक नया विकल्प ज्वाइंट एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा.
  • अब मांगी गई सभी जानकारी को भरें और ओटीपी बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक सिक्योर ओटीपी आएगा, उसे सावधानीपूर्वक दर्ज करें. और अंत में स्टेटस चेक कर लें.
Epfo Epf