scorecardresearch

EPFO ने आखिरकार लॉन्‍च किया EPS कैलकुलेटर, ज्‍यादा पेंशन के लिए आपको कितना करना होगा एक्‍स्‍ट्रा पेमेंट, ऐसे लगाएं पता

EPS Pension: आप 1 सितंबर, 2014 से पहले से EPFO के मेंबर थे और इसके बाद भी वे मेंबर बने रहे, तो आपके पास हायर पेंशन पाने का विकल्‍प है.

EPS Pension: आप 1 सितंबर, 2014 से पहले से EPFO के मेंबर थे और इसके बाद भी वे मेंबर बने रहे, तो आपके पास हायर पेंशन पाने का विकल्‍प है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Higher Pension:

EPFO: हायर पेंशन का विकल्प चाहते हैं तो आसानी से जानें आपको कितना अतिरिक्त योगदान करना होगा.

EPS Higher Pension Calculator: अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के हायर पेंशन का विकल्‍प लेना चाहते हैं तो आपको कितनी बकाया राशि EPFO को भुगतान करनी है, इसये लेकर कनफ्यूजन दूर हो गया है. EPFO ने नया हायर ईपीएएस पेंशन कैलकुलेटर लॉनच कर दिया है. इससे अब आसानी से हायर पेंशन के लिए पे की जाने वाली राशि का कैलकुलेशन आसानी से कर सकते हैं. जिसका पेंमेंट आपको या तो EPF में बची राशि से या जरूरत पड़ने पर अपनी बचत से EPFO को करना होगा. यह कैलकुलेटर एक्‍सेल यूटिलिटी बेस्‍ड कैलकुलेटर है और इसका इस्‍तेमाल बेहद आसान है.

Govt Scheme:: इस स्‍कीम में 25 लाख जमा पर 11 लाख से ज्‍यादा मिलेगा ब्‍याज, 5 साल की मैच्‍योरिटी, FD से ज्‍यादा रिटर्न

Advertisment

बता दें कि हायर पेंशन का विकल्‍प लेने के लिए आज यानी 26 जून की डेडलाइन है. लेकिन इसमें अबतक विकल्‍प लेने वालों की संख्‍या उम्‍मीद से कम है. असल में अबतक कर्मचारी इस बात को लेकर कनफ्यूज थे कि अगर वे ये विकल्‍प लेते हैं तो उन्‍हें कितना अतिरिक्‍त कॉन्ट्रिब्‍यूट करना होगा. लेकिन अब इस कैलकुलेटर से उनका यह कनफ्यूजन दूर होगा. कैलकुलेटर अभी लॉन्‍च हुआ है, इसी वजलह से माना जा रहा है कि सरकार हायर पेंशन का विकल्‍प लेने के लिए डेडलाइन बढ़ा सकती है. इसे और आगे बढ़ाने की खबरें भी मीडिया में सूत्रों के हवाले से आ रही हैं.

publive-image

कौन ले सेकता है हायर पेंशन का विकल्‍प

अगर आप 1 सितंबर, 2014 से पहले से EPFO के मेंबर थे और इसके बाद भी वे मेंबर बने रहे, तो आपके पास रिटायरमेंट के बाद हायर पेंशन पाने का विकल्‍प मौजूद है. असल में अगर आप प्राइवेट नौकरी में हैं, प्रोविडेंट फंड (PF) में आपका पैसा कटता है और 10 साल तक नौकरी कर ली है तो आप पेंशन के हकदार हैं. आपके PF खाते में जमा रकम का एक हिस्सा पेंशन फंड के लिए कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) में जाता है.

PM Kisan योजना में बड़ा बदलाव; e-KYC के लिए नहीं चाहिए फिंगर प्रिंट-OTP, मोबाइल पर चेहरा स्‍कैन करने से हो जाएगा काम

कैसे कर सकेंगे कैलकुलेशन

इस कैलकुलेटर का इस्‍तेमाल करने के लिए कर्मचारी को यह पता होना चाहिए कि कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) योजना में शामिल होने की तारीख क्‍या थी. कर्मचारी को यह दर्ज करना होगा EPF योजना में शामिल होने की तारीख पर या नवंबर 1995 में जो भी बाद में हो, उस समय कितना वेतन था. अगर आप रिटायर हो गए हैं तो रिटायरमेंट की डेट पर या फिर फरवरी 2023 के अंत तक जो भी पहले हो, वेतन की डिटेल दर्ज करनी होगी. एक बार डाटा शीट में हर साल का वेतन दर्ज हो जाने के बाद, यह कैलकुलेटर एक्‍स्‍ट्रा ईपीएस कॉन्ट्रिब्‍यूशन का कैलकुलेशन करेगा. यह कैलकुलेशन EPS में शामिल होने की तारीख से रिटायरमेंट तक या EPS में शामिल होने की तारीख से आज तक, जैसा भी मामला हो, के लिए होगा. यानी आप जान सकेंगे कि हायर पेंशन के लिए अबतक आपका कॉन्ट्रिब्‍यूशन कितना कम है जो आपको पे करना है.

publive-image

अतिरिक्‍त योगदान पर ब्‍याज भी देना होगा

इसके साथ ही, एक्सेल बेस्‍ड यूटिलिटी कैलकुलेटर यह भी कैलकुलेट करेगा कि आपकी ओर से जो कॉन्ट्रिब्‍यूशन कम रह गया है, उस पर 31 मार्च 2023 तक कुल ब्‍याज कितना हुआ. ये रकम भी आपके EPF खाते से वसूल की जाएंगी.

Pension Epfo Pf