scorecardresearch

EPFO: पीएफ का पैसा चाहिए? फोन पर फेस स्कैन करके UAN नंबर करें एक्टिवेट, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रासेस

EPFO ने अगस्त महीने की शुरूआत से UAN बनाने के लिए आधार फेस ऑथेंटिकेशन अनिवार्य किया है. अब कर्मचारी मोबाइल से खुद ही UAN जनरेट और एक्टिवेट कर सकेंगे.

EPFO ने अगस्त महीने की शुरूआत से UAN बनाने के लिए आधार फेस ऑथेंटिकेशन अनिवार्य किया है. अब कर्मचारी मोबाइल से खुद ही UAN जनरेट और एक्टिवेट कर सकेंगे.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
EPFO UAN Activation

EPFO ने UAN बनाने और एक्टिवेट करने की पूरी प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है. (AI Imag, EPFO)

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) बनाने और एक्टिवेट करने की पूरी प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है. अब कोई भी कर्मचारी या सदस्य अपना UAN सिर्फ अपने स्मार्टफोन से खुद जनरेट और एक्टिव कर सकेगा. इसके लिए अगस्त महीने की शुरूआत से आधार बेस्ड फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (FAT) को अनिवार्य कर दिया गया है. यानी अब UAN बनाने या एक्टिवेट करने के लिए न तो ऑफिस के चक्कर काटने होंगे और न ही एम्प्लॉयर पर निर्भर रहना पड़ेगा. कर्मचारी अपने फोन पर फेस स्कैन करके UAN नंबर एक्टिवेट कर सकते हैं.

पिछले महीने जारी एक नोटिफिकेशन के जरिए EPFO ने कहा कि के तहत अब UMANG ऐप के जरिए आधार फेस स्कैन (Face Authentication) की मदद से UAN अलॉटमेंट, जनरेशन और एक्टिवेशन किया जाएगा. यह नियम 1 अगस्त 2025 से लागू हुआ है और अब UAN इसी तरीके से बन सकेगा. खास बात यह है कि इस पूरे प्रोसेस को UMANG ऐप के जरिए महज कुछ मिनटों में बिना एम्प्लॉयर या EPFO दफ्तर गए ही पूरा किया जा सकता है.

Advertisment

इस नई व्यवस्था के तहत UMANG ऐप के माध्यम से तीन प्रमुख सुविधाएं शुरू की गई हैं.

  • नया UAN अलॉटमेंट और एक्टिवेशन
  • मौजूदा UAN को एक्टिव करना
  • पहले से एक्टिव UAN के लिए फेस ऑथेंटिकेशन सुविधा

इसके लिए बस UMANG ऐप और Aadhaar Face RD ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा. सारी जानकारी आधार डेटाबेस से अपने आप भर जाएगी और चेहरा स्कैन करते ही कुछ ही मिनटों में UAN जनरेट होकर SMS से आपके मोबाइल पर भेज दिया जाएगा.

अब सिर्फ आधार, मोबाइल नंबर और फेस स्कैन से बनेगा UAN

EPFO की इस नई प्रणाली में नया UAN जनरेट करने के लिए कर्मचारी को केवल अपना आधार नंबर, उससे लिंक मोबाइल नंबर, और फेस स्कैन की जरूरत होगी. UMANG ऐप पर 'UAN Allotment and Activation' ऑप्शन चुनकर यह प्रक्रिया घर बैठे पूरी की जा सकती है. यह डिजिटल सुविधा नए जॉइन करने वाले कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी, खासकर उन युवाओं के लिए जो पहली बार नौकरी में कदम रख रहे हैं.

इन लोगों के लिए पुरानी व्यवस्था रहेगी जारी

हालांकि, EPFO ने कुछ खास वर्गों को पुराने सिस्टम से भी UAN बनाने की सुविधा दी है. विदेशी कामगार, नेपाल और भूटान के नागरिकों के लिए आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन जरूरी नहीं होगा. इन मामलों में पहले की तरह एम्प्लॉयर के माध्यम से UAN जनरेट किया जा सकेगा.

क्या हैं नई प्रक्रिया के फायदे?

  • किसी तरह का फॉर्म भरने की जरूरत नहीं
  • मैन्युअल एंट्री की गलती की संभावना खत्म
  • तेज, आसान और पेपरलेस प्रक्रिया
  • घर बैठे ही UAN एक्टिवेशन और e-UAN कार्ड डाउनलोड की सुविधा
  • EPFO की सेवाओं तक सीधी पहुंच और स्वतंत्रता

EPFO का कहना है कि यह नया डिजिटल तरीका डेटा की सुरक्षा, त्वरित प्रोसेसिंग और भरोसेमंद पहचान सुनिश्चित करेगा. इसके बाद e-UAN कार्ड डाउनलोड कर आसानी से नियोक्ता को दिया जा सकता है.

UAN जनरेट करने के लिए किन चीजों की जरूरत होगी?

  • वैलिड आधार नंबर
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर (OTP के लिए)
  • UMANG ऐप और Aadhaar Face RD ऐप स्मार्टफोन में इंस्टॉल होना चाहिए
  • इंटरनेट कनेक्टिविटी बेहतर हो

चेहरा दिखाकर ऐसे करें UAN नंबर एक्टिवेट

  • UMANG ऐप खोलें और 'UAN Allotment and Activation' पर टैप करें
  • आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालें, OTP से वेरिफाई करें
  • Aadhaar Face RD ऐप के जरिए फेस स्कैन करें
  • आपकी जानकारी आधार से अपने आप ली जाएगी
  • नया UAN जनरेट हो जाएगा और SMS के जरिए भेजा जाएगा

ये भी जानें

EPFO की इस पहल से कर्मचारियों को पासबुक देखने, केवाईसी अपडेट करने और क्लेम सबमिट करने जैसे काम भी तुरंत डिजिटल तरीके से मिलेंगे.

अगर किसी यूजर को फेस ऑथेंटिकेशन या OTP में दिक्कत आती है तो UMANG हेल्पडेस्क या EPFO कस्टमर सपोर्ट से मदद ली जा सकेगी.

EPFO की यह पहल डिजिटल भारत की दिशा में एक और मजबूत कदम है. अब कर्मचारी पहली नौकरी से पहले ही खुद UAN जनरेट कर सकते हैं और PF से जुड़ी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.

Epfo