scorecardresearch

Mutual Fund: इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेशक जमकर लगा रहे हैं पैसा, FY22 में 1.64 लाख करोड़ का शुद्ध निवेश

Mutual Fund: एक्सपर्ट्स का कहना है कि मौजूदा आर्थिक और बाजार स्थितियों के बीच आगे इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश के और बढ़ने उम्मीद है.

Mutual Fund: एक्सपर्ट्स का कहना है कि मौजूदा आर्थिक और बाजार स्थितियों के बीच आगे इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश के और बढ़ने उम्मीद है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Equity MFs see Rs 1.64 lakh cr net inflow in FY22 on strong SIP book

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) की ओर बढ़ते रुझान के चलते इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेशक जमकर पैसा लगा रहे हैं.

Equity Mutual Fund: निवेश के परंपरागत विकल्पों पर रिटर्न में कमी और सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) की ओर बढ़ते रुझान के चलते इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेशक जमकर पैसा लगा रहे हैं. बीते वित्त वर्ष 2021-22 में इक्विटी-ओरिएंटेड फंड में 1.64 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. इससे पहले 2020-21 में निवेशकों ने इक्विटी म्यूचुअल फंड से 25,966 करोड़ रुपये की निकासी की थी.

रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से जियो-पॉलिटिकल टेंशन और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों पर चिंताओं के चलते फरवरी के अंत और मार्च की शुरुआत में बाजार में ‘करेक्शन’ हुआ. इससे निवेशकों को पैसा लगाने का अच्छा अवसर मिला, जिसे वे भुनाने से नहीं चूके. इसके चलते, इक्विटी म्यूचुअल फंडों का एसेट बेस इस साल मार्च के अंत तक 38 प्रतिशत बढ़ाकर 13.65 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Advertisment

Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 में से 4 कंपनियों का मार्केट कैप 1.05 लाख करोड़ रुपये घटा, जानिए किसे कितना हुआ नुकसान

एक्सपर्ट्स को निवेश में और बढ़ोतरी की उम्मीद

ZFunds के CEO और को-फाउंडर मनीष कोठारी ने कहा, ‘‘आगे हमें मौजूदा आर्थिक और बाजार स्थितियों के बीच इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश के बढ़ने उम्मीद है.’’ आंकड़ों के अनुसार, 2021-22 में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 1,64,399 करोड़ रुपये का शुद्ध हुआ है. इसमें पिछले महीने का 28,464 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश भी शामिल है.

मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर-मैनेजर रिसर्च हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘चिंताओं के बावजूद लॉन्ग-टर्म में ग्रोथ आउटलुक मजबूत बना हुआ है, जिसने निवेशकों के बीच पॉजिटिव सेंटीमेंट्स को बनाए रखने का काम किया है. इसके अलावा यह धारणा भी है कि बीच-बीच में ‘करेक्शन’‘ के बावजूद बाजार ऊपर की ओर बढ़ना जारी रहेगा. ऐसे में बाजार के नीचे आते ही निवेशक निवेश करने से नहीं चूक रहे हैं.’’

Electric vehicle: भारत में जमकर बिक रहे हैं इलेक्ट्रिक व्हीकल, FY22 में बिक्री में तीन गुना से ज्यादा का उछाल

Amfi के चीफ एग्जीक्यूटिव एन एस वेंकटेश ने कहा कि म्यूचुअल फंड निवेशकों ने एसआईपी के जरिये अपने रिटर्न को मजबूत किया है. इसके अलावा इक्विटी-ओरिएंटेड फंड्स में फोलियो की संख्या या इन्वेस्टर्स अकाउंट मार्च, 2022 में बढ़कर 8.6 करोड़ हो गए, जो अप्रैल, 2021 में 6.64 करोड़ थे. इस तरह फोलियो की संख्या में 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. यह म्यूचुअल फंड के प्रति निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है.

(इनपुट-पीटीआई)

Equity Mutual Funds Mutual Fund Investment Equity Oriented Mutual Fund Mutual Fund 2 Equity Mutual Fund