/financial-express-hindi/media/post_banners/AZCgX7Lt9KANxWvExSsA.jpg)
अक्टूबर के दौरान देश में सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान यानी SIP के खातों की संख्या और उनके जरिए किए गए निवेश की रकम, दोनों में इजाफा हुआ है. (Photo: Pixabay)
AMFI October 2022 Data: अक्टूबर के महीने में भारतीय शेयर बाजारों में भले ही कुल मिलाकर तेजी देखने को मिली हो, लेकिन इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में नेट इनफ्लो में भारी गिरावट दर्ज की गई है. ये बात एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की तरफ से जारी आंकड़ों से सामने आई है. गुरुवार को जारी इन आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में इक्विटी फंड्स में नेट इनफ्लो 9,390.4 करोड़ रुपये रहा, जो सितंबर के 14,099.73 करोड़ रुपये के नेट इनफ्लो के मुकाबले 33.4 फीसदी कम है. हालांकि अक्टूबर के महीने में भारतीय शेयर बाजार के इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स में 5.78 फीसदी और निफ्टी 50 में 5.37 फीसदी की रैली देखने को मिली थी.
AMFI की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक डेट म्यूचुअल फंड्स में अक्टूबर के दौरान भी नेट आउटफ्लो दर्ज किया गया. अक्टूबर में डेट फंड्स का कुल आउटफ्लो 2,817.79 करोड़ रुपये का रहा, जबकि ओवरनाइट फंड्स में इस दौरान 7,505.38 करोड़ रुपये का आउटफ्लो दर्ज किया गया. वहीं, लॉन्ग ड्यूरेशन फंड्स, गिल्ट फंड्स और लिक्विड फंड्स में अक्टूबर के दौरान नेट इनफ्लो देखने को मिला.
New Fund Offer: HDFC म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया बिजनेस साइकिल फंड, 25 नवंबर तक लगा सकते हैं पैसे
SIP कंट्रीब्यूशन में बढ़ोतरी
अच्छी बात ये रही कि अक्टूबर के दौरान देश में सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान यानी SIP के खातों की संख्या और उनके जरिए किए गए निवेश की रकम, दोनों में इजाफा हुआ. सितंबर 2022 में देश में कुल एसआईपी कंट्रीब्यूशन 12,976.34 करोड़ रुपये का था, जो अक्टूबर 2022 में बढ़कर 13,040.64 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान देश में SIP के कुल खातों की संख्या भी 5.83 करोड़ से बढ़कर 5.93 करोड़ हो गयी. यानी अक्टूबर के महीने में देश में इनकी तादाद 9.52 लाख बढ़ गई. देश में एसआईपी के जरिए निवेश की रकम लगातार तीसरे महीने बढ़ी है. AMFI के सीईओ एनएस वेंकटेश ने एसआईपी खातों और निवेश में इस बढ़ोतरी को आम निवेशकों के मजबूत इरादों का संकेत बताते हुए कहा, "बाजार में ग्लोबल फैक्टर्स और डोमेस्टिक रेट हाइक की प्रतिक्रिया लगातार देखने को मिलती है. लेकिन म्यूचुअल फंड निवेशकों ने महीने-दर-महीने एसआईपी में निवेश करना जारी रखकर अपने मजबूत इरादों का परिचय दिया है."
Bank of Baroda raises MCLR: BoB ने एमसीएलआर में बढ़ोतरी का किया एलान, चेक करें कितना महंगा हुआ कर्ज
म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के प्रदर्शन में सुधार
अक्टूबर के महीने में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के प्रदर्शन में कुल मिलाकर सुधार हुआ है. सितंबर में इंडस्ट्री से कुल मिलाकर 41,404.3 करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखने को मिला था, लेकिन अक्टूबर में 14,046.9 करोड़ रुपये का नेट आउटफ्लो दर्ज किया गया है. मनी मार्केट फंड्स से सितंबर में 11,232.1 करोड़ रुपये का आउट-फ्लो हुआ था, जो अक्टूबर में घटकर 1,996.3 करोड़ रुपये रह गया. पूरी म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का नेट एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) सितंबर में 38.4 लाख करोड़ रुपये था, जो अक्टूबर में बढ़कर 39.5 लाख करोड़ रुपये हो गया. अक्टूबर के महीने में कुल 31 नई म्यूचुअल फंड स्कीम्स लॉन्च की गईं, जिनमें से 28 ओपन एंडेड और 3 क्लोज एंडेड थीं. इन स्कीम्स ने कुल मिलाकर 5,439 करोड़ रुपये जुटाए.