scorecardresearch

Equity vs Debt vs Gold: संवत 2080 के लिए मजबूत करें निवेश पोर्टफोलियो, किस एसेट क्लास में कितना लगाएं पैसा?

Equity or Debt or Gold: इस दिवाली आपको अपने पोर्टफोलियो का नए सिरे से आकलन करना चाहिए. न सिर्फ आकलन करना चाहिए, बल्कि बाजार के मूड और माहौल के हिसाब से अलग अलग एसेट क्लास में अपना पैसा अलोकेट करना चाहिए.

Equity or Debt or Gold: इस दिवाली आपको अपने पोर्टफोलियो का नए सिरे से आकलन करना चाहिए. न सिर्फ आकलन करना चाहिए, बल्कि बाजार के मूड और माहौल के हिसाब से अलग अलग एसेट क्लास में अपना पैसा अलोकेट करना चाहिए.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
asset allocation strategy at Diwali 2023

Multi Asset Allocation: अक्टूबर 2023 की बात करें तो यह इक्विटी मार्केट के लिए एक अस्थिर महीना साबित हुआ क्योंकि इस दौरान निफ्टी 50 टॉप लेवल से 6 फीसदी तक करेक्‍ट हुआ है. (pixabay)

Multi Asset Allocation Strategy: अगर आप निवेशक हैं तो इस दिवाली आपको अपने पोर्टफोलियो का नए सिरे से आकलन करना चाहिए. न सिर्फ आकलन करना चाहिए, बल्कि बाजार के मूड और माहौल के हिसाब से अलग अलग एसेट क्लास में अपना पैसा अलोकेट करना चाहिए, ताकि आपके पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफिकेशन मिले और रिस्क को मैनेजर करते हुए बेहतर रिटर्न हासिल हो सके. किस मार्केट साइकिल में आपको कितना पैसा कहां मसलन इक्विटी, गोल्ड, बांड या ऐसे दूसरे एसेट एसेट क्लास में होना चाहिए, इसका अपना खास महत्व है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने मौजूदा समय में मल्टी एसेट अलोकेशन को लेकर अपनी एक रिपोर्ट दी है.

अभी किस एसेट पर क्या है व्यू

Equity: ओवरवेट Overweight: ‘रीजनेबल प्राइस पर ग्रोथ’
Debt: न्यूट्रल
Gold: न्यूट्रल

Advertisment

How to Use Diwali Bonus : दिवाली बोनस का कैसे करें इस्तेमाल, बेहतर विष्य के लिए सावधानी से तय करें अपनी प्राथमिकताएं

इक्विटी - 'रीजनेबल प्राइस पर ग्रोथ'

ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज का कहना है कि अक्टूबर 2023 की बात करें तो यह इक्विटी मार्केट के लिए एक अस्थिर महीना साबित हुआ क्योंकि इस दौरान निफ्टी 50 टॉप लेवल से 6 फीसदी तक करेक्‍ट हुआ है. इस गिरावट का कारण बनने वाले कुछ महत्वपूर्ण फैक्‍टर थे. a) यूएस 10-ईयर बांड यील्‍ड में ग्रोथ, b) मिड ईस्‍ट में चल रहे जियो-पॉलिटिकल टेंशन c) बढ़ती और अस्थिर कच्चे तेल की कीमतें और d) कंजम्‍पशन ग्रोथ में नरमी. हालांकि, स्मॉल और मिडकैप पिछले एक साल में 29% और 25% की ग्रोथ के साथ विनर रहे हैं. यहां से आगे, बाजार में एक स्टाइल और सेक्टर रोटेशन देखने की संभावना है. पिछले कुछ महीनों में मिडकैप और स्मॉलकैप की मजबूत पकड़ के साथ, ब्रोकरेज हाउस का मानना ​​है कि लार्जकैप की तुलना में कुछ पॉकेट्स में मौजूदा स्तरों पर सेफ्टी मार्जिन कम हो गया है.

इसे ध्यान में रखते हुए, ब्रॉडर मार्केट में निकट अवधि में कुछ समय के लिए करेक्‍शन देखा जा सकता है और फ्लो लार्जकैप की ओर ट्रांसफर होने की संभावना है. मौजूदा वैल्‍युएशन पर, हाई बांड यील्‍ड, बढ़ती कच्चे तेल की कीमतों और मजबूत डॉलर सूचकांक के मौजूदा सीनेरियो के बीच लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप की तुलना में अधिक सेफ्टी मार्जिन प्रदान करते हैं. बहरहाल, ब्रॉडर मार्केट की लॉन्‍ग टर्म स्‍टोरी आकर्षक बनी हुई है और इस संदर्भ में, 'रीजनेबल प्राइस पर ग्रोथ' थीम वर्तमान समय में आकर्षक लग रही है. ब्रोकरेज ने दिसंबर 2023 के लिए निफ्टी का टारगेट 20,200 पर बनाए रखा है.

How to Use Diwali Bonus : दिवाली बोनस का कैसे करें इस्तेमाल, बेहतर भविष्य के लिए सावधानी से तय करें अपनी प्राथमिकताएं

बॉन्ड मार्केट

ब्रोकरेज हाउस ने जोखिम उठाने की क्षमता के आधार पर कुछ नॉन-एएए एक्सपोजर वाले बॉन्ड के लिए क्वालिटी अप्रोच का रिकमेंडेशन करते हैं.

गोल्ड

गोल्ड पर ब्रोकरेज हाउस ने न्यूट्रल स्टांस जारी रखा है और 'गिरावट पर खरीदारी' की रणनीति की सलाह दी है. .

करंसी मार्केट को डायरेक्शन देने वाले इवेंट

1) FOMC मीटिंग में ब्याज दरों को लेकर आगे क्या फैसला आता है
2) विकसित अर्थव्यवस्थाओं में ग्रोथ
3) तेल की कीमतें
4) कमोडिटी प्रॉसेस की दिशा
5) महंगाई और विकास की गतिशीलता
6) विदेशी प्रवाह की दिशा

अभी कहां और कितना करें निवेश

AssetRisk AverseConservativeBalancedGrowthAggressive
Equity0%20%50%70%90%
Gold70%70%35%15%5%
Debt30%10%15%15%5%
Total100%100%100%100%100%
Asset Allocation Gold Debt Schemes Equity