scorecardresearch

ETF: निवेश के लिए बेहतर विकल्‍प हैं ईटीएफ, क्‍या है इनकी खासियत, टियर 2 शहरों में बढ़ रही है डिमांड

Exchange Traded Funds: एक्‍सचेंज ट्रेडेड फंड यानी ETF शेयर बाजार में लिस्‍ट और ट्रेड होने वाले फंड हैं. ये आमतौर पर एक खास इंडेक्स को ट्रैक करते हैं, जिनके हिसाब से इनमें रिटर्न भी मिलता है.

Exchange Traded Funds: एक्‍सचेंज ट्रेडेड फंड यानी ETF शेयर बाजार में लिस्‍ट और ट्रेड होने वाले फंड हैं. ये आमतौर पर एक खास इंडेक्स को ट्रैक करते हैं, जिनके हिसाब से इनमें रिटर्न भी मिलता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Balanced Advantage Fund

ETF Return: इंडेक्‍स फंडों की तरह ईटीएफ अमूमन किसी खास मार्केट इंडेक्स को ट्रैक करते हैं. इनका प्रदर्शन उस इंडेक्‍स जैसा होता है. (File Image)

Exchange Traded Funds: निवेश के लिए कैपिटल मार्केट में कई विकल्‍प हैं, जिनमें से एक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) भी है. एक्‍सचेंज ट्रेडेड फंड यानी ETF शेयर बाजार में लिस्‍ट और ट्रेड होने वाले फंड हैं. ये आमतौर पर एक खास इंडेक्स को ट्रैक करते हैं, जिनके हिसाब से इनमें रिटर्न भी मिलता है. फिलहाल ईटीएफ से जहां आपका पोर्टफोलियो डाइवर्सिफाइड होता है, वहीं कम रिस्‍क में बेहतर रिटर्न मिल सकता है. आज के दौर में एक्सचेंज ट्रेडेड फंड की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और टियर 2 शेयरों से भी इसकरी खूब डिमांड है. इस बारे में देश के लीडिंग फंड हाउस में शामिल, मिरे एसेट म्यूचुअल फंड ने ईटीएफ के बारे में भारतीय कंज्‍यूमर्स के की धारणाओं को समझने के लिए एक रिसर्च किया है.

क्या है ETF?

एक्‍सचेंज ट्रेडेड फंड यानी ETF शेयर बाजार में लिस्‍ट और ट्रेड होने वाले फंड हैं. न्यू फंड ऑफर यानी एनएफओ की अवधि के दौरान फंड हाउस से खरीदने के लिए ये उपलब्‍ध होते हैं. एनएफओ के बाद फंड की यूनिट बाजार में लिस्‍ट होती हैं. फिर इन्‍हें वहीं से खरीदा और बेचा जा सकता है.  म्यूचुअल फंड के विपरीत, ईटीएफ को ट्रेडिंग अवधि के दौरान किसी भी समय बेचा जा सकता है. ईटीएफ के कई प्रकार हैं, मसलन गोल्ड ईटीएफ, इंडेक्स ईटीएफ, बॉन्ड ईटीएफ, सेक्टर ईटीएफ.

कितना मिलता है रिटर्न

Advertisment

इंडेक्‍स फंडों की तरह ईटीएफ अमूमन किसी खास मार्केट इंडेक्स को ट्रैक करते हैं. इनका प्रदर्शन उस इंडेक्‍स जैसा होता है. यानी इसमें रिटर्न और रिस्क सेंसेक्‍स, निफ्टी जैसे इंडेक्स या गोल्‍ड जैसे एसेट क्‍लास में उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है. ईटीएफ के प्राइस का रियल टाइम यानी लेनदेन के समय ही पता लग जाता है. ईटीएफ आपके पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करने का बेहतर विकल्प है, क्‍योंकि ये कई इंडेक्स, सेक्टर और एसेट क्लास को कवर करते हैं. ईटीएफ की खास बात यह है कि इसमें लिक्विडिटी की दिक्‍कत नहीं है, ट्रेडिंग के चलते इसे खरीदना और बेचना आसान है.                                                      

क्‍या है मिरे एसेट म्‍यूचुअल फंड के रिसर्च में 

"डिकोडिंग ईटीएफ परसेप्शन" टॉपिक से 15 शहरों में रह रहे 2109 निवेशकों के बीच किए गए इस सर्वे में महानगरों के साथ-साथ टियर 2 शहर भी शामिल हैं, जिसमें दिलचस्प निष्कर्ष सामने आए हैं. यह सर्वे मिरे एसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड की ओर से विश्व प्रसिद्ध ग्लोबल पब्लिक ओपिनियन (वैश्विक जनमत) और डेटा कंपनी यूजीओवी इंडिया (YouGov India) द्वारा किया गया था.

-सर्वे के अनुसार ईटीएफ टियर 2 शहरों में अधिक लोकप्रिय हो रहे हैं और 36-45 साल के निवेशकों के बीच इनकी मांग ज्यादा बढ़ रही है. 
- सर्वे में भाग लेने वाले 60 फीसदी से अधिक निवेशकों ने दावा किया कि उन्हें म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री द्वारा पेश किए गए ईटीएफ उत्पादों के बारे में अच्छी समझ है. 
- अलग अलग मार्केट कैप उत्पादों में, लार्ज कैप और मिड कैप आधारित ईटीएफ की लोकप्रियता निवेशकों और निवेश की इच्छा रखने वाले लोगों के बीच अधिक है और उनमें से अधिकांश 1-3 साल की अवधि के साथ निवेश करना पसंद करते हैं.
- सर्वे में पाया गया कि बाजार में रिटर्न उत्पन्न करने और एक्टिव म्यूचुअल फंडों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद ईटीएफ में निवेश करने के प्रमुख उद्देश्यों में से एक है.
- ईटीएफ का विकल्प चुनने वाले अधिकांश निवेशक इन्‍वेस्‍टमेंट प्लेटफार्म का उपयोग करते हैं. 
- वे बड़े पैमाने पर पर्सनल फाइनेंस से जुड़े वेबसाइट पर भरोसा करते हैं, वहीं ओटीटी प्लेटफार्मों के बीच यूट्यूब को एक प्रमुख प्रभावशाली कारक माना जाता है.

छुपे हुए रिस्‍क, बाधाएं

सर्वे के निष्कर्षों से संकेत मिलता है कि लिक्विडिटी (तरलता), बाजार की गति और नए विचारों पर आधारित उत्पाद प्रमुख कारक हैं, जो ईटीएफ मार्केट को चला रहे हैं. जबकि छुपे हुए रिस्‍क और इसके बारे में जानकारी की कमी ईटीएफ मार्केट के लिए प्रमुख बाधाएं हैं, जिन पर म्‍यूचुअल फंड इंडस्ट्री को ध्‍यान देने की जरूरत है.

सर्वे पर मिरे एसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट और सीईओ, स्वरूप मोहंती का कहना है कि ईटीएफ में अपने शानदार ग्लोबल ट्रैक रिकॉर्ड के साथ मिरे एसेट पिछले कुछ साल में भारतीय निवेशकों के लिए नए विचारों पर आधारित निवेश का अनुभव लाने में सबसे आगे रहा ह.। इस रिपोर्ट से मिली सीख न केवल उन निवेशकों के बारे में मूल्यवान जानकारी प्रदान करेगी जो पहले से ही ईटीएफ में निवेश कर रहे हैं, बल्कि यह भी सीखेंगे कि ईटीएफ प्रोवाइडर्स से इसमें निवेश करने की इच्छा रखने वाले क्या उम्मीद कर रहे हैं. इस सर्वेक्षण से भारत में ईटीएफ इंडस्‍ट्री को लाभ हो सकता है.

YouGov के लिए जनरल मैनेजर-  MENA एंड इंडिया, दीपा भाटिया ने कहा कि ईटीएफ के बारे में भारतीय कंज्‍यूमर की धारणाओं को समझने के लिए अपनी तरह के पहले अध्ययन के लिए मिरे एसेट के साथ सहयोग करके हमें खुशी हो रही है. जैसा कि आंकड़ों से पता चलता है, ईटीएफ के बारे में अधिक जागरूकता पैदा करने की जरूरत है, खासकर इसमें निवेश करने की इच्छा रखने वालों के बीच.

exchange-traded-funds Etf