/financial-express-hindi/media/post_banners/hO8Uw2gxgcXq1LsGF5I8.jpg)
Representational Image
/financial-express-hindi/media/post_attachments/jWmbmGVelNZyo3Y3b70k.jpg)
जीवन बीमा लेने के इच्छुक लोगों के लिए अच्छी खबर है. एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस (Exide Life Insurance) ने एक ऐसा लाइफ इंश्योरेंस प्रॉडक्ट लॉन्च किया है जो 100 साल की आयु तक कवर प्रदान करेगा. इस नॉन-लिंक्ड पार्टिसिपेटिंग इंडीविजुअल लाइफ इंश्योरेंस सेविंग प्लान का नाम एक्साइड लाइफ संपूर्ण जीवन (Exide Life Sampoorna Jeevan) है. कंपनी का कहना है कि यह अपनी तरह का पहला प्लान है, जो न केवल 75 साल बल्कि 100 साल की उम्र तक के लिए जीवन बीमा सुरक्षा प्रदान करता है.
यह प्लान ऐसी सुविधा भी देता है, जिससे बीमा लेने वाले व्यक्ति जीवन के विभिन्न चरणों की वित्तीय जरूरतों के अनुसार लाभ राशि के भुगतान के विकल्प का चुनाव कर सकते हैं. बीमाधारक चाहे तो 75 या 100 साल की आयु तक गारंटीड नियमित आय पाने या फिर एकमुश्त भुगतान या फिर दोनों ही विकल्पों को चुन सकता है.
एक्साइड लाइफ संपूर्ण जीवन के तहत बीमा लेने वाले के पास 4 गारंटीड बेनिफिट विकल्प और 5 बोनस विकल्प रहेंगे. इनका चुनाव ग्राहक अपनी जरूरतों के अनुरूप कर सकेंगे. हर गारंटीड व बोनस विकल्प के अपने फायदे हैं. प्लान के तहत सीमित अवधि तक प्रीमियम चुकाने का भी विकल्प है. इसके अलावा टैक्स बेनिफिट भी हें.
ग्राहक हैं सबसे महत्वपूर्ण
इस प्रॉडक्ट के लाॅन्च के मौके पर एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस के निदेशक- उत्पाद प्रबंधन और ग्राहक सेवा संजय तिवारी ने कहा, ‘हमारे लिए, ग्राहक सबसे महत्वपूर्ण है. हमारे उत्पादों की सभी पेशकशों की परिकल्पना ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए की जाती है. व्यापक कस्टमाइजेशन के जरिए एक्साइड लाइफ सम्पूर्ण जीवन के लिए ग्राहकों को यह छूट देता है कि वे अपनी पसंद के तरीके से लाभ राशि के भुगतान के विकल्प का चुनाव कर सकते हैं.'
हेल्थ कवर लेते समय इन बातों का रखें ध्यान, सही प्लान चुनने में मिलेगी मदद
आगे कहा कि चाहे सेकंडरी सोर्स क्रिएट करना हो या नेक्स्ट जनरेशन के लिए संपत्ति खड़ी करनी हो; परिवार को लॉन्ग टर्म के लिए आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना हो या पहले साल की समाप्ति से ही बोनस भुगतान प्राप्त करना हो; अप्रत्याशित खर्च के लिए आंशिक धन निकालने की सुविधा लेनी हो या जीवन के महत्वपूर्ण अवसरों के लिए पूर्व निर्धारित एकमुश्त राशि का भुगतान करना हो; इस प्लान में ग्राहकों की सभी जरूरतों की पूर्ति का विकल्प शामिल है.