/financial-express-hindi/media/post_banners/UMopdDSNjSOUtuKHbuFM.jpg)
ईपीएफओ की इस नई सुविधा से सबसे ज्यादा फायदा उन बुजुर्ग पेंशनरों को होगा जो ज्यादा उम्र और बीमारी की वजह से घर से बाहर नहीं जा पाते है.
अगर आप सरकारी पेंशनर हैं तो ये खबर आप ही के लिए है. इंप्लॉई प्रोविडेंट फंड(ईपीएफओ) ने बुजुर्ग पेंशनरों की सुविधा के लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए पेंशनर अब कभी भी अपने मोबाइल की मदद से अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करा सकते हैं. यह सर्टिफिकेट एक साल तक वैलिड रहेगा. इस प्रक्रिया को और आसान बनाने के लिए ईपीएफओ ने फेस ऑथेंटिकेशन सर्विस की शुरूआत की है. ईपीएफओ की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है. पेंशनर इस आधार फेसआरडी ऐप (Aadhar FaceRD App) को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
SBI ने ब्याज दर बढ़ाई, BPLR में 70 बेसिस प्वाइंट का इजाफा, लेकिन MCLR में कोई बदलाव नहीं
ज्यादा उम्र के पेंशनरों को मिलेगा लाभ
ईपीएफओ की इस नई सुविधा का सबसे ज्यादा फायदा उन बुजुर्ग पेंशनरों को होगा जो उम्र और बीमारी की वजह से घर से बाहर नहीं जा पाते है. इस नई सर्विस के शुरू होने के बाद पेंशनरों को अपने काम के लिए बाहर के किसी डिवाइस पर डिपेंड नहीं रहना पड़ेगा. इस ऐप के जरिए पेंशनर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के डीएलसी डिटेल्स भी जमा करा सकते हैं. इसके साथ ही विदेशों में रहने वाले पेंशनर्स फेस ऑथेंटिकेशन सर्विस का इस्तेमाल कर अपना डीएलसी एप्लिकेशन आसानी से जमा करा सकते हैं.
मोबाइल से फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने की सुविधा एक डिजिटल सर्विस है, जो सरकारी विभागों से रिटायर्ड हुए कर्मचारियों के लिए शुरू की गई है. केंद्र और राज्य सरकारों के साथ ही अन्य सरकारी संगठनों के पेंशनर्स इस आधार फेसआरडी ऐप के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन सर्विस का लाभ उठा सकते हैं.
इंश्योरेंस पॉलिसी आपकी वित्तीय सेहत के लिए है जरूरी, लेकिन खरीदने से पहले होमवर्क करना न भूलें
ईपीएफओ द्वारा ट्वीट कर दी गई जानकारी के मुताबिक पेंशनर्स कुछ स्टेप को फॉलो करके इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं.
- गूगल प्लेस्टोर से ‘आधार फेसआरडी ऐप’ को डाउनलोड करें.
- जीवन प्रमाण पोर्टल से फेस (एंड्रॉइड) ऐप को डाउनलोड करें.
- ऑपरेटर ऑथेंटिकेशन पर टैप करें.
- पेंशनर्स ऑथेंटिकेशन पर टैप करें.
- दिए गए ऑप्शन का चयन कर अपनी डिटेल्स भरें जैसे आधार नंबर, मोबाइल नंबर, पीपीओ नंबर आदि.
- इसके बाद फेस ऑथेंटिकेशन के लिए आने वाले ऑप्शन पर टैप करें और अपने फेस ऑथेंटिकेशन पूरा करें.
- प्रक्रिया के पूरे होने के बाद आप को एक सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा. अगर किसी कारण से एप्लिकेशन जमा नहीं होती है, तो आप के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर इसका मैसेज आ जाएगा.