/financial-express-hindi/media/post_banners/ERYUKTtvjAv3geQOiPCj.jpg)
There are FDs offered by banks and NBFCs that cater specifically to the needs of senior citizens. The interest rate of bank FDs varies and depends on the deposited amount, tenure of deposit, and type of depositor.
2020 में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के जरिए अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं तो देश के स्मॉल फाइनेंस बैंक इसमें मददगार साबित हो सकते हैं. एक ओर जहां बड़े बैंकों में FD पर रिटर्न कम आकर्षक होता जा रहा है, वहीं स्मॉल फाइनेंस बैंक अच्छी ब्याज दर की पेशकश कर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश में हैं. इस वक्त स्मॉल फाइनेंस बैंकों में FD पर 9 फीसदी तक का सालाना ब्याज मिल रहा है. आइए जानते हैं इन बैंकों की 1 साल से लेकर 10 साल तक के टेनर पर ब्याज दरें...
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक
यहां 2 लाख रुपये से कम के टर्म डिपॉजिट के मामले में ब्याज दरें इस तरह हैं...
- 1 साल की अवधि पर 8 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजल के लिए 8.50 फीसदी
- 2 साल की अवधि पर 7.75 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 8.25 फीसदी
- 3 साल, 5 साल और 10 साल की अवधि पर 7.30 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 7.80 फीसदी
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक
2 करोड़ रु से कम की FD
- 1 साल की अवधि पर 7 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 फीसदी
- 2 साल की FD पर 7.50 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 8 फीसदी
- 3 साल की FD पर 7.77 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 8.27 फीसदी
- 5 साल की अवधि पर 7.50 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 8 फीसदी
- 10 साल की अवधि पर 7.25 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 7.75 फीसदी
1 करोड़ या इससे ज्यादा और 2 करोड़ से कम की FD पर नॉन-कॉलेबल रेट्स
- 2 साल के लिए 7.60 फीसदी सालाना
- 3 साल के लिए 7.87 फीसदी सालाना
2 करोड़ रु से कम की रिटेल मंथली पेआउट FD
- 1 साल की अवधि पर 6.96 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 7.45 फीसदी
- 2 साल की अवधि पर 7.45 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 7.95 फीसदी
- 3 साल की अवधि पर 7.72 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 8.21 फीसदी
- 5 साल की अवधि पर 7.45 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 7.95 फीसदी
- 10 साल की अवधि पर 7.21 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 7.70 फीसदी
कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक
- 1,2 और 3 साल की FD पर 7.10 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 7.60 फीसदी
- 5 से 10 साल की FD पर 7 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 फीसदी
तुरंत पैसों की है जरूरत, तो इन प्लेटफॉर्म्स पर मिलेगा इंस्टैंट लोन
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक
2 करोड़ रु से कम की प्रीमैच्योर विदड्रॉल सुविधा वाली FD
- 1 साल की अवधि पर 8 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 8.50 फीसदी
- 2 साल की अवधि पर 8.50 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 9 फीसदी
- 3 साल की अवधि पर 9 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 9.50 फीसदी
- 5 साल की अवधि पर 8 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 8.50 फीसदी
1 करोड़ से ज्यादा लेकिन 2 करोड़ से कम की प्रीमैच्योर विदड्रॉल सुविधा रहित FD
- 1 साल की अवधि पर 8.05 फीसदी सालाना
- 2 और 3 साल की अवधि पर 8.25 फीसदी सालाना
2 करोड़ और उससे ज्यादा की प्रीमैच्योर विदड्रॉल वाली FD
- 2 करोड़ से ज्यादा लेकिन 5 करोड़ रुपये से कम की 1 साल की FD पर 6.70 फीसदी, 5 से 10 करोड़ तक की FD पर 6.75 फीसदी सालाना
- 2 करोड़ से ज्यादा लेकिन 5 करोड़ रुपये से कम की 2 और 3 साल की FD पर 7.05 फीसदी
- 5 से 10 करोड़ तक की FD पर 2 साल के लिए 7.10 फीसदी सालाना और 3 साल के लिए 7.15 फीसदी सालाना
2 करोड़ और उससे ज्यादा की प्रीमैच्योर विदड्रॉल सुविधा रहित FD
- 1 साल के लिए 7.80 फीसदी सालाना
- 2 व 3 साल के लिए 2 करोड़ से ज्यादा लेकिन 5 करोड़ से कम की FD पर 7.85 फीसदी सालाना
- 5 करोड़ से 30 करोड़ तक की राशि पर 2 साल के लिए 7.90 फीसदी सालाना, 3 साल के लिए 7.95 फीसदी
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
2 करोड़ रु से कम की FD पर
- 1 साल के लिए 8 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 8.60 फीसदी
- 2 साल के लिए 7.70 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 8.30 फीसदी
- 3 साल के लिए 7.80 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 8.40 फीसदी
- 5 और 10 साल के लिए 7 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 7.60 फीसदी
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
2 करोड़ रु से कम की FD
- 1 व 2 साल के लिए 8.25 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 8.75 फीसदी
- 3 साल के लिए 8.50 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 9 फीसदी
- 5 साल के लिए 9 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 9.25 फीसदी
- 10 साल के लिए 7.25 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 7.75 फीसदी
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
2 करोड़ रु से कम की FD
- 1 व 2 साल के लिए 8 फीसदी सालाना, 8.50 फीसदी
- 3 साल के लिए 7.50 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 8 फीसदी
- 5 साल के लिए 7 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 फीसदी
- 10 साल के लिए 6.50 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 7 फीसदी
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
2 करोड़ रु से कम के डॉमेस्टिक फिक्स्ड डिपॉजिट
- 1 साल के लिए 8.20 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 8.70 फीसदी
- 2 व 3 साल के लिए 8 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 8.50 फीसदी
- 5 साल के लिए 8.35 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 8.85 फीसदी
- 10 साल के लिए 7.75 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 8.25 फीसदी
15 लाख से ज्यादा लेकिन 2 करोड़ रु से कम के डॉमेस्टिक फिक्स्ड डिपॉजिट प्लस
- 1 साल के लिए 8.35 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 8.85 फीसदी
- 2 व 3 साल के लिए 8.10 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 8.60 फीसदी
- 5 साल के लिए 8.35 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 8.85 फीसदी
- 10 साल के लिए 8 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 8.50 फीसदी
नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक
2 करोड़ रु से कम की FD
- 1 साल के लिए 7.25 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 7.75 फीसदी
- 2 साल के लिए 8 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 8.50 फीसदी
- 3 साल के लिए 7.25 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 7.75 फीसदी
- 5 और 10 साल के लिए 6.75 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 7.25 फीसदी
(नोट: ये डिटेल बैंकों की वेबसाइट से ली गई है.)