/financial-express-hindi/media/post_banners/pe2Uy6wqhuFNwUXbt7KF.jpg)
लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से छोटी या लंबी अवधि की एफडी करा सकते हैं.
बैंक FD (Fixed Deposit) आज भी कई लोगों के लिए सेविंग्स का पहला विकल्प बनी हुई है. हालांकि मौजूदा वक्त में एफडी पर ब्याज दरें घटकर काफी नीचे आ चुकी हैं लेकिन फिर भी यह निवेश का आसान और काफी हद तक सुरक्षित विकल्प होने के कारण पॉपुलर है. बैंकों में 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी की सुविधा रहती है. लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से छोटी या लंबी अवधि की एफडी करा सकते हैं. इस वक्त देश के 5 बड़े बैंकों SBI, PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा, HDFC बैंक और ICICI बैंकों में 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के मामले में किस अवधि पर क्या ब्याज दर लागू है, आइए जानते हैं...
SBI
PNB
पंजाब नेशनल बैंक में 2 करोड़ रुपये से कम के कॉलेबल डॉमेस्टिक टर्म डिपॉजिट के मामले में सालाना ब्याज दरें इस तरह हैं...
- 7 दिन से लेकर 45 दिन तक की अवधि पर 3 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 3.75 फीसदी
- 46-90 दिन की अवधि पर 3.25 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 4 फीसदी
- 91-179 दिन की अवधि पर 4 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 4.75 फीसदी
- 180-270 दिन की अवधि पर 4.40 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 5.15 फीसदी
- 271 दिन से लेकर 1 साल से कम अवधि पर 4.50 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 5.25 फीसदी
- 1 से लेकर 3 साल तक की अवधि पर 5.25 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 6 फीसदी
- 3 से लेकर 10 साल तक की अवधि पर 5.30 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 6.05 फीसदी
PNB उत्तम फिक्स्ड डिपॉजिट: PNB की इस नॉन कॉलेबल एफडी स्कीम में 15 लाख से ज्यादा लेकिन 2 करोड़ रुपये से कम के टर्म डिपॉजिट पर सालाना ब्याज दरें इस तरह हैं-
SBI ने किया आगाह, चल रहा है फर्जी लोन का खेल; रहें बचके
बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा में 2 करोड़ रुपये से कम की कॉलेबल एफडी पर ब्याज दरें..
- 7 दिन से लेकर 45 दिन तक की अवधि पर 2.90 फीसदी
- 46 दिन से लेकर 180 दिन तक की अवधि पर 3.90 फीसदी
- 181 दिन से लेकर 1 साल से कम की अवधि पर 4.40 फीसदी
- 1 से लेकर 3 साल तक की अवधि पर 5.10 फीसदी
- 3 साल से लेकर 10 साल तक की अवधि पर 5.30 फीसदी
सीनियर सिटीजन के लिए बैंक '5 साल से अधिक से लेकर 10 साल तक' की अवधि पर कोविड19 हालात को देखते हुए 1 फीसदी ज्यादा ब्याज की पेशकश कर रहा है, जो कि 30 सितंबर 2020 तक लागू रहेगी. बाकी सभी एफडी टेनर पर सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा.
15.01 लाख से लेकर 2 करोड़ रुपये से कम की बड़ौदा एडवांटेज डॉमेस्टिक नॉन कॉलेबल एफडी पर ब्याज दरें इस तरह हैं...
HDFC बैंक
- 7-29 दिन तक की अवधि पर 2.50 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 3 फीसदी
- 30-90 दिन तक की अवधि पर 3 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 3.50 फीसदी
- 91 दिन से लेकर 6 माह तक की अवधि पर 3.50 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 4 फीसदी
- 6 माह 1 दिन से लेकर 1 साल से कम की अवधि पर 4.40 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 4.90 फीसदी
- 1 से लेकर 2 साल तक की अवधि पर 5.10 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 5.60 फीसदी
- 2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल तक की अवधि पर 5.15 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 5.65 फीसदी
- 3 साल 1 दिन से लेकर 5 साल तक की अवधि पर 5.30 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 5.80 फीसदी
- 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि पर 5.50 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 6.25 फीसदी
5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि की एफडी पर बैंक सीनियर सिटीजन को इस वक्त अतिरिक्त 0.25 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. यह पेशकश 30 सितंबर 2020 तक लागू है.
टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदना क्यों है फायदेमंद, कम प्रीमियम के साथ मिलेगा कॉम्प्रिहैन्सिव कवर