scorecardresearch

Investment Tips: FD में महज एक दिन के अंतर पर 1% अधिक ब्याज, निवेश से पहले समझें यह गणित

Investment Tips: FD में निवेश पर एक निश्चित दर से रिटर्न मिलता है. हालांकि इसमें भी एक पेच है कि महज एक दिन के अंतर पर आप एक फीसदी तक अधिक ब्याज हासिल कर सकते हैं.

Investment Tips: FD में निवेश पर एक निश्चित दर से रिटर्न मिलता है. हालांकि इसमें भी एक पेच है कि महज एक दिन के अंतर पर आप एक फीसदी तक अधिक ब्याज हासिल कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
fd investment do one more day math and earn extra interest on fixed deposit

बाजार की उतार-चढ़ाव के बीच एफडी ऐसे निवेशकों के लिए बेहतरीन विकल्प है, जो रिस्क नहीं उठा सकते हैं.

Investment Tips: निवेश के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit-FD) लंबे समय से पसंदीदा विकल्प बना हुआ है. बाजार की उतार-चढ़ाव के बीच यह ऐसे निवेशकों के लिए बेहतरीन विकल्प है, जो रिस्क नहीं उठा सकते हैं. इसमें निवेश पर एक निश्चित दर से रिटर्न मिलता है. हालांकि इसमें भी एक पेच है कि महज एक दिन के अंतर पर आप एक फीसदी तक अधिक ब्याज हासिल कर सकते हैं.

NPS: प्राइवेट सेक्टर में करते हैं काम तो सालाना 6 हजार का निवेश है जरूरी, एनपीएस खाते से जुड़ी अहम डिटेल्स यहां चेक करें

ऐसे समझें FD Investment में एक दिन का खेल

Advertisment

एफडी में निवेश पर एक दिन की स्ट्रैटजी समझने के लिए मान लेते हैं कि आप एसबीआई में यह खाता खुलवाने जा रहे हैं. देश के सबसे बड़े बैंक SBI में दो करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 2.90-5.65 फीसदी (सीनियर सिटीजंस को 0.50-0.80 फीसदी अधिक) की दर से ब्याज मिलेगा. अब एफडी डिपॉजिट पर अधिक ब्याज पाने के लिए आपको महज एक दिन और अधिक डिपॉजिट बनाए रखना होगा क्योंकि 7-45 दिन की जमा पर 2.90 फीसदी ब्याज मिलेगा लेकिन यही ब्याज दर 46 दिन-179 दिन की जमा पर 3.90 फीसदी है यानी कि एक फीसदी अधिक ब्याज.

Trading Tips: ट्रेडिंग करते समय इन पांच बातों का रखें ख्याल, नहीं डूबेगा शेयर मार्केट में पैसा

0.05-1.00 फीसदी तक है फर्क

नीचे एसबीआई में दो करोड़ रुपये से कम की एफडी डिपॉजिट की दरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है जिसमें आप महज एक दिन का फर्क देख सकते हैं कि किस तरह से 0.10-1.00 फीसदी अधिक ब्याज कमाने का मौका आप पा सकते हैं.

अवधि ब्याज दरवरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर
7 दिन-45 दिन 2.90%3.40%
46 दिन-179 दिन 3.90%4.40%
180 दिन-210 दिन 4.55%5.05%
211 दिन- एक साल से कम 4.60%5.10%
एक साल- दो साल से कम 5.45%5.95%
दो साल-तीन साल से कम 5.50%6.00%
तीन साल-पांच साल से कम 5.60%6.10%
पांच साल-दस साल 5.65%6.45%
Source: SBI

Fixed Deposit में निवेश की खासियत

  • एफडी में निवेश अन्य निवेश विकल्पों की तुलना में काफी सुरक्षित माना जाता है और इसका बाजार की उतार-चढ़ाव पर असर नहीं दिखता है.
  • इसमें निवेश पर एक फिक्स्ड पीरियड में ब्याज मिलता है.
  • दस साल के फ्लेक्सिबल टेन्योर में अपने पैसे को निवेश कर सकते हैं
  • अधिकतम जमा को लेकर कोई सीमा नहीं है.
  • वरिष्ठ नागरिकों को एफडी खाते में जमा पर अधिक दर पर ब्याज मिलता है.
Sbi Fixed Deposits Fixed Deposit Rates In Sbi