/financial-express-hindi/media/post_banners/uIBDnzV7yjPA3mpxIvEW.jpg)
Small Saving Schemes Interest Rate: फिलहाल Senior Citizens Savings Scheme Account(SCSS) पर सालाना 8 फीसदी,Public Provident Fund Account(PPF ) पर 7.1 फीसदी, National Savings Certificates (VIIIth Issue) (NSC) पर 7 फीसदी और Kisan Vikas Patra(KVP) पर सालाना 7.2 फीसदी का इंटरेस्ट मिलता है
Interest Rate on small savings schemes: क्या केंद्र सरकार छोटी बचत योजनाओं (Small savings schemes) पर ब्याज दर बढ़ाएगी? इसका जवाब अब से कुछ देर बाद मिल जाएगा. दरअसल छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में इस महीने के अंत में संशोधन होने वाला है. अमूमन सरकार हर तीन महीने पर ब्याज दरों की समीक्षा करती है और अंत में इसे बढ़ाने या घटाने का फैसला करती है. स्माल सेविंग स्कीम्स लोगों के बीच में काफी पॉपुलर है क्योंकि यहां आपको रिटर्न की गारंटी मिलती है. छोटी बचत योजनाओं में पीपीएफ (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना खाता (SSY), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) और राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) शामिल हैं. संशोधित ब्याज दरों का खुलासा आज यानी 31 मार्च को होगा. सरकार ने कोविड काल के दौरान लगातार नौ तिमाहियों के लिए दरों में कोई बदलाव नहीं किया था. लेकिन पिछले छह महीनों में, बचत योजनाओं की ब्याज दरों में 30-140 आधार अंकों की बढ़ोतरी देखी गई है.
जनवरी में बढ़ी थी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर
छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें केंद्र सरकार द्वारा समर्थित हैं. यह रेट सरकारी सिक्पयोरिटी पर बाजार की यील्ड पर निर्भर करती हैं. जनवरी-मार्च की अवधि में केंद्र ने कुछ छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी. सरकार ने 1-वर्ष, 2-वर्ष, 3-वर्ष, 5-वर्ष की फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए ब्याज दर में वृद्धि की थी. इसके अलावा, उसने वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (डिपॉजिट) और राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) के लिए ब्याज दर में भी वृद्धि की थी.
Equity vs Gold vs Silver: FY23 में सोने का रिटर्न सबपर भारी, अब नए साल में कहां लगाएं पैसे?
फिलहाल इतना मिलता है ब्याज
केंद्र सरकार पिछले तीन महीनों की जी-सेक यील्ड के आधार पर हर तिमाही छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की समीक्षा करती है. यह श्यामला गोपीनाथ समिति, 2011 की सिफारिशों के अनुरूप है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें बाजार से जुड़ी हैं. आइये जानते हैं फिलहाल किस स्कीम पर कितना ब्याज दर मिलता है.
- Savings Account(SB): 4 फीसदी
- Recurring Deposit Account (RD): 5.8 फीसदी
- Senior Citizens Savings Scheme Account(SCSS): 8 फीसदी
- Public Provident Fund Account (PPF ): 7.1 फीसदी
- National Savings Certificates (VIIIth Issue) (NSC): 7 फीसदी
- Kisan Vikas Patra(KVP): 7.2 फीसदी
इसके अलावा National Savings Time Deposit Account(TD) पर एक साल के लिए 6.6 फीसदी, दो साल के लिए 6.8 फीसदी, तीन साल के लिए 6.9 फीसदी और चौथे साल के TD पर 7 फीसदी तक का इंटरेस्ट मिलता है. गौरतलब है कि 1 अप्रैल से, बजट 2023 में घोषित SCSS जमा सीमा भी प्रति खाता 30 लाख रुपये तक बढ़ने की उम्मीद है.